लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में है। 1 जून को सातवें और आखिरी चरण का मतदान होगा। इस फेज में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 904 उम्मीदवार 57 संसदीय क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने खुलासा किया कि विश्लेषण किए गए 144 उम्मीदवारों में से 36 (25%) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। जबकि 144 उम्मीदवारों में से 55 (38%) उम्मीदवारों के पास ₹1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, यानि वो करोड़पति हैं।
ADR की ओर से चुनावों में आपराधिक मामले घोषित करने वाले अलग-अलग दलों के उम्मीदवारों की डिटेल के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी (BSP) के 39% उम्मीदवार हैं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 30%, समाजवादी पार्टी (SP) के 30%, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के 78% और कांग्रेस (INC) के 50% उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
BSP के लल्लन सिंह यादव, जो बलिया से चुनाव लड़ रहे हैं, उनके खिलाफ सबसे ज्यादा 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके बाद पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी के दावेदार अजय राय हैं, जिनके खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इसके अलावा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से कुशी नगर से प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य पर 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कितने हैं करोड़पति उम्मीदवार?
वहीं अगर करोड़पति उम्मीदवारों की बात करें, तो चुनाव के मौजूदा चरण में सबसे ज्यादा संपत्ति वाले टॉप तीन उम्मीदवार यूपी के घोसी से चुनाव लड़े रहे समाजवादी पार्टी के राजीव राय हैं, जिनके पास करीब 49.41 करोड़ रुपए घोषित संपत्ति है। इसके बाद 43.32 करोड़ रुपए के साथ बीजेपी के रवींद्र शुक्ला और उनके बाद बीजेपी के ही पंकज चौधरी हैं, जिनकी घोषित संपत्ति 41.90 करोड़ रुपए है।
सबसे कम संपत्ति अल-हिंद पार्टी के गोरखपुर के उम्मीदवार श्रीराम प्रसाद हैं, जिन्होंने चुनावी हलफनामे में 25,000 रुपए संपत्ति बताई है। उसके बाद चंदौली में संतोष कुमार ने 38,000 रुपए और महाराजगंज में रामप्रित ने 50,000 की संपत्ति घोषित की।
इस चरण में बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे। यूपी का वाराणसी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के अजय राय के बीच एक प्रतिष्ठित लड़ाई का गवाह बनेगा। देश को 4 जून को लोकसभा 2024 के चुनाव नतीजों का इंतजार है।