Credit Cards

Loksabha Elections 2024: MP के दामोह में गरजे पीएम मोदी, कहा - BJP सरकार न किसी से दबती है न झुकती है

Loksabha Elections 2024: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले चरण के चुनाव के दिन उत्तर प्रदेश के अमोरहा और मध्य प्रदेश के दामोह में चुनावी सभा को संबोधित किया। अमोरहा में मंच पर पीएम मोदी को ढोलक देकर स्वागत किया गया। पीएम ने मंच से क्रिकेटर मो. शमी का नाम लेकर मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश की। उन्होंने फ्लॉप फिल्म के बहाने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा

अपडेटेड Apr 19, 2024 पर 3:22 PM
Story continues below Advertisement
Loksabha Elections 2024: पीएम मोदी ने अमरोहा में कहा कि यहां के कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली को भारत माता की जय बोलने में दिक्कत होती है।

Loksabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (19 अप्रैल) उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद मध्यम प्रदेश के दामोह में चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अमरोहा में कहा कि अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है। पीएम मोदी कहा कि साल 2024 का लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। इस चुनाव में आपका एक-एक वोट भारत को सुनिश्वित करने वाला है। भाजपा बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है। लेकिन इंडी गठबंधन की सारी शक्ति विरोध में लगती है। इस मानसिकता का नुकसान अमरोहा और पश्चिम यूपी को उठाना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि भारत के गांव और गरीब आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन INDI गठबंधन के लोग भारत को पीछे ढकेलने में लगे हैं। अमरोहा दिल्ली के नजदीक है लेकिन उतना विकास नहीं हो पाया। आज यूपी में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय हवाई हड्‌डे हैं, अमरोहा और गजरौला में विकास हो रहा है।

शहजादों की जोड़ी की शूटिंग चल रही है – पीएमम मोदी


पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में एक बार फिर दो शहजादों की जोड़ी की फिल्म की शूटिंग चल रही है। जिसे पहले ही अस्वीकार किया जा चुका है। हर बार ये लोग परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की टोकरी उठाकर यूपी की जनता से वोट मांगने निकल पड़ते हैं। अपने इस अभियान में ये लोग हमारी आस्था पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। यहां से जो कांग्रेस के प्रत्याशी(दानिश अली) हैं, उन्हें तो भारत माता की जय बोलने में भी परेशानी होती है। उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बना, तो सपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। ये लोग आए दिन राम मंदिर और सनातन आस्था को गालियां दे रहे हैं। अभी रामनवमी पर प्रभु रामलला का भव्य सूर्य तिलक हुआ है। आज जब पूरा देश राममय है, तब समाजवादी पार्टी के लोग रामभक्ति करने वालों को सार्वजनिक रूप से पाखंडी कहते हैं।

PM ने इशारों में अखिलेश पर निशाना साधा

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि समुद्र के नीचे पूजा करने योग्य कुछ है ही नहीं। हमारी हजारों वर्ष की आस्था और भक्ति को ये लोग सिर्फ वोट बैंक के लिए खारिज कर रहे हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश में अपने आप को यदुवंशी कहने वाले नेताओं से मैं पूछना चाहता हूं कि आप भगवान श्रीकृष्ण और द्वारका का अपमान करने वालों के साथ कैसे समझौता कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि

यूपी के लोग उस गुंडा राज के दौर को कभी नहीं भूल सकते हैं। आए दिन यूपी में दंगे होते थे। लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ता था। पश्चिमी यूपी के घरों पर मकान बिकाऊ है तो पोस्टर लगाना पड़ा था। लेकिन अब ऐसा नहीं है।

बीजेपी सरकार न किसी से दबती है न झुकती है - पीएम मोदी 

मध्य प्रदेश के दामोह में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि स्थिर सरकार कैसे देश और देशवासियों के हित में काम करती है ये हमने बीते सालों में देखा है। कोविड का इतना बड़ा संकट आया। मजबूत भाजपा सरकार पूरी दुनिया से हर भारतीय को सुरक्षित भारत ले आई। करोड़ों परिवारों को फ्री राशन की सुविधा मुहैया कराई गई। भाजपा सरकार ने करोड़ों भारतीयों को फ्री वैक्सीन लगाई। आज देश में वो भाजपा सरकार है जो ना किसी से दबती है, ना किसी के सामने झुकती है। उन्होंने आगे कहा कि हमारा एक पड़ोसी जो आतंक का सप्लायर था। वो अब आटे की सप्लाई के लिए तरस रहा है। ऐसे हालात में भारत दुनिया में सबसे तेजी से विकसित हो रहा है।

जिनके पास कोई गारंटी नहीं, मोदी उनकी गारंटी लेते हैं

पीएम मोदी ने दामोह में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिनके पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं है। उनकी गारंटी मोदी ने ली है। उन्होंने कहा कि MUDRA योजना के तहत ऐसे युवाओं को लाखों करोड़ रुपए का लोन मुहैया कराया गया है। अब भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि MUDRA योजना में मदद को बढ़ाकर अब 20 लाख रुपये तक किया जाएगा।

दामोह में भाजपा की ओर से राहुल सिंह और कांग्रेस की ओर से तरवर सिंह लोधी चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों अच्छे दोस्त भी रह चुके हैं। फिलहाल सियासी मैदान में दोनों एक दूसरे के विरोध में चुनाव लड़ रहे हैं। अभी कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता की सभा दमोह में आयोजित नहीं हुई है। हालांकि, नामांकन के दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी दमोह आए थे।

Lok Sabha Chunav 2024 1st phase Live: वोटिंग में टॉप पर त्रिपुरा, 11 बजे तक 33.28% मतदान, देखें कहां हुई कितनी वोटिंग

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।