Loksabha Election: प्रियंका लड़ें लोकसभा चुनाव, राहुल को मंजूर नहीं! रायबरेली और अमेठी को लेकर अब भी संशय बरकरार

UP Lok Sabha Election 2024: दोनों सीटों पर उम्मीदवार के नामों पर चर्चा के लिए बुधवार को एक बैठक हुई थी, लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ। अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर संशय के बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ‘कोई भयभीत नहीं है’ और इस बारे में फैसले की घोषणा अगले 24-30 घंटे में की जाएगी

अपडेटेड May 02, 2024 पर 3:39 PM
Story continues below Advertisement
Loksabha Election: प्रियंका लड़ें लोकसभा चुनाव, राहुल को मंजूर नहीं!

कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसे लेकर संशय बरकरार है। इन सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त होने में केवल दो दिन बचे हैं। अमेठी और रायबरेली गांधी-नेहरू परिवार के पारंपरिक क्षेत्र माने जाते हैं क्योंकि इस परिवार के सदस्यों ने कई दशकों तक इन सीट का प्रतिनिधित्व किया है। सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने की संभावना है, लेकिन इस संबंध में गांधी परिवार द्वारा अंतिम फैसला लिया जाना अभी बाकी है।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी रायबरेली (Rae Bareli) सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं, लेकिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इसके पक्ष में नहीं हैं। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ वंशवाद की राजनीति का मुद्दा उठाने के मद्देनजर वो ऐसा नहीं चाहते। सूत्रों ने बताया कि राहुल नहीं चाहते कि गांधी परिवार के तीनों सदस्य सांसद बनें।

बैठक में भी नहीं हुआ कोई फैसला


उन्होंने यह भी कहा कि दोनों सीटों पर उम्मीदवार के नामों पर चर्चा के लिए बुधवार को एक बैठक हुई थी, लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ।

गांधी परिवार के करीबी सहयोगी के एल शर्मा ने कहा कि लोग उम्मीद कर रहे हैं कि गांधी परिवार के सदस्य अमेठी (Amethi) और रायबरेली सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले पर ‘‘बहुत जल्द’’ फैसला लिया जाएगा, क्योंकि सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख तीन मई है।

अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर संशय के बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ‘कोई भयभीत नहीं है’ और इस बारे में फैसले की घोषणा अगले 24-30 घंटे में की जाएगी।

कोई डरा नहीं है: कांग्रेस

उन्होंने कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अमेठी और रायबरेली संसदीय सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए अधिकृत किया है।

दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों सीटों पर उम्मीदवारी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में रमेश ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि अगले 24-30 घंटे में कांग्रेस अध्यक्ष निर्णय लेंगे और उनके निर्णय की घोषणा की जाएगी।" उन्होंने कहा, "जब तक ऐसा नहीं हो जाता, सारी सूचनाएं और सभी तथाकथित कार्यालय आदेश फर्जी हैं।"

यह पूछे जाने पर कि निर्णय लेने में देरी क्यों हो रही है और क्या कांग्रेस राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनाव मैदान में उतारने से डर रही है? इस पर रमेश ने कहा, "कोई देरी नहीं हो रही है। क्या भाजपा ने रायबरेली में अपने उम्मीदवार की घोषणा की है? स्मृति ईरानी अमेठी से मौजूदा सांसद हैं। भयभीत कोई भी नहीं है। चर्चा चल रही है और फैसला लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है।"

उन्होंने कहा, ‘‘कोई देरी नहीं है, तीन मई तक का समय है।’’

UP प्रदेश कांग्रेस ने की राहुल और प्रियंका की मांग

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व पहले ही केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) और पार्टी नेतृत्व से राहुल गांधी को अमेठी से और प्रियंका गांधी को रायबरेली संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतारने का आग्रह कर चुका है।

CEC सदस्यों ने शनिवार को हुई बैठक के दौरान कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के विचार का समर्थन किया था।

इस बीच मंगलवार को अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी धरना दिया और मांग की कि पार्टी गांधी परिवार के किसी सदस्य को अमेठी लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाए।

अमेठी से तीन बार सांसद रहे राहुल गांधी

अमेठी सीट का प्रतिनिधित्व 2004 से राहुल गांधी ने किया और वह लगातार तीन बार इस निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य चुने गए। वह 2019 में भाजपा की स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे।

राहुल गांधी वर्तमान में केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां से उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव जीता था। इस बार भी राहुल वायनाड से चुनाव मैदान में हैं।

अमेठी रायबरेली में कब होगा मतदान?

सात चरण के आम चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को अमेठी और रायबरेली निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।

राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें अपनी पार्टी से ‘‘जो भी आदेश मिलेगा, उसका वह पालन करेंगे।’’

वर्ष 2004 से 2024 तक रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सोनिया गांधी ने किया। उससे पहले सोनिया गांधी ने राजनीति में प्रवेश करने के बाद अमेठी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था और 1999 में पहली बार चुनाव लड़ा था।

'पुश्तैनी सीटों से भी अब चुनाव लड़ने का आत्मविश्वास नहीं', अमेठी-रायबरेली में सस्पेंस पर अमित शाह का कांग्रेस पर पलटवार

 

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।