इस लोकसभा चुनाव के नतीजों ने सभी को हैरान कर दिया। खासकर एग्जिट पोल करने वाली उन तमाम एजेंसियों को तो बहुत बड़ा झटका लगा, जिन्होंने ज्यादातर पोल में दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले NDA को 350 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। लेकिन हुआ इसका बिल्कुल उलट और सत्ताधारी बीजेपी बहुमत का आंकड़ा भी नहीं छू पाई, जबकि NDA 300 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया और 292 पर सिमिट गया। हालांकि, विपक्ष के इंडिया नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) ऐसा प्रदर्शन किया, जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद थी।