Credit Cards

'रायबरेली से हारने के बाद इटली में बस जाना चाहिए', अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला

UP Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह ने कहा कि आप मुझे बताओ अगर 'इंडी' गठबंधन का बहुमत आता है तो उसका प्रधानमंत्री कौन बनेगा? क्या शरद पवार बन सकते हैं, ममता दीदी बन सकती है, क्या स्टालिन बन सकते हैं, क्या अखिलेश जी बन सकते हैं और अंतिम नाम देता हूं... हंसना मत... राहुल गांधी बन सकते हैं क्या? अरे इनके पास तो प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी भी नहीं है

अपडेटेड May 08, 2024 पर 7:21 PM
Story continues below Advertisement
UP Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह ने दावा किया कि तीसरे चरण के चुनाव तक मोदी जी 190 सीटें पार कर रहे हैं

UP Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (8 मई) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता रायबरेली में हार जाएंगे जिसके बाद उन्हें इटली में बस जाना चाहिए, जो उनके लिए एकमात्र जगह बची है। संशोधित नागरिकता कानून (CAA) का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, "राहुल बाबा (राहुल गांधी) कहते हैं, अखिलेश कहते हैं कि हम CAA को हटा देंगे। अरे राहुल बाबा आप तो क्या आपकी नानी भी ऊपर से वापस आ जाए, तो CAA को नहीं हटा पाएगी।"

अमित शाह (Amit Shah) ने अपने संबोधन में आगे कहा कि पाकिस्तान से भारत में आए हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन लोगों को नागरिकता देने का कानून मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) हाल ही में लेकर आए हैं। इसके साथ ही शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद देश में अगर इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) की सरकार बनी तो अयोध्या के राम मंदिर पर 'बाबरी' नाम का ताला लगा दिया जाएगा।

'पाकिस्तान राहुल का कर रहा समर्थन'


गृह मंत्री ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर पाकिस्तान के एजेंडा को आगे बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पड़ोसी मुल्क राहुल गांधी का समर्थन कर रहा है। उन्होंने खीरी सीट से बीजेपी उम्मीदवार अजय मिश्रा टेनी के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के प्रमुख घटक दल समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव के एक बयान का जिक्र किया।

उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी पाकिस्तान के एजेंडा को आगे बढ़ाते हैं। पाकिस्तान उनका समर्थन कर रहा है। ये वही लोग हैं जिन्होंने आतंकवादियों को क्लीन चिट दी थी।'' उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी अमेठी से वायनाड गए और अब रायबरेली में हैं, जहां से उनकी हार होने वाली है। अब उन्हें इटली चले जाना चाहिए और वहीं बस जाना चाहिए। उनके लिए वही एकमात्र स्थान बचा है।'' शाह ने कहा, ''राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली। चुनाव के बाद उन्हें कांग्रेस ढूंढ़ो यात्रा निकालनी पड़ेगी।''

राम मंदिर पर सपा को घेरा

पीटीआई के मुताबिक शाह ने आगे कहा, ''रामगोपाल यादव राम मंदिर को बेकार बताते हैं। मेरी बात याद रखना जरा भी गलती की तो ये लोग राम मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगाने का काम करेंगे।'' बता दें कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने न्यूज 18 से बातचीत में एक अयोध्या में राम मंदिर के बारे में पूछे गए एक सवाल पर इसके वास्तु और नक्शे की आलोचना करते हुए कहा था, ''वो मंदिर बेकार का है... क्या मंदिर ऐसे बनाए जाते हैं। पुराने मंदिर देखें...वे इस तरह नहीं बनाए गए, दक्षिण से उत्तर के मंदिरों को देखें। मंदिर का नक्शा उचित नहीं है और 'वास्तु' के अनुरूप नहीं है।"

शाह ने कांग्रेस पर राम मंदिर के मुद्दे को 70 साल से लटकाकर धोखा देने का आरोप लगाते हुए दावा किया, ''मोदी जी को आपने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। उन्होंने 5 साल में केस (मुकदमा) भी जीता। भूमि पूजन किया और (रामलाल की) प्राण प्रतिष्ठा भी की।" गृह मंत्री ने कहा, ''प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण विपक्ष के सभी नेताओं को दिया गया लेकिन वह नहीं गए क्योंकि वह अपने वोट बैंक से डरते हैं। उनका वोट बैंक कौन है मालूम है ना । जो राम के काज से डर जाए, उत्तर प्रदेश उसके साथ नहीं रह सकता।''

ED-CBI को लेकर अखिलेश पर पलटवार

ED और CBI पर विपक्ष के हमले पर उन्होंने कहा, ''मैं राहुल और अखिलेश से कहना चाहता हूं कि अगर आप भ्रष्टाचार करेंगे तो पकड़े जाएंगे और इसे कोई नहीं रोक सकता।'' गृह मंत्री ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक, काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर और सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण को पार्टी की उपलब्धियों के रूप में गिनाते हुए कहा, ''मोदी पिछले 23 वर्षों से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहे लेकिन उनके खिलाफ 25 पैसे के भी गबन का कोई आरोप नहीं लगा।"

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: 'कांग्रेस को अपनी सीटें खोजने के लिए माइक्रोस्कोप की जरूरत पड़ेगी', तेलंगाना में बरसे पीएम मोदी

उन्होंने दावा करते हुए कहा, ''तीसरे चरण के चुनाव तक मोदी जी 190 सीटें पार कर रहे हैं। मोदी जी के नेतृत्व में चौथे चरण में भाजपा 400 सीटों की ओर मजबूती से बढ़ रही है। सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा हो गया है।''

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।