Get App

Lok Sabha Elections 2024: ओडिशा की कटक लोकसभा सीट के उम्मीदवार संतृप्त मिश्रा हैं सबसे अमीर प्रत्याशी, जानिए कितनी है संपत्ति

संतृप्त मिश्रा आदित्य बिरला समूह में एचआर हेड रह चुके हैं। उन्होंने इस साल फरवरी में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। फिर वह बीजेडी में शामिल हो गए थे। बीजेडी ने उन्हें कटक लोकसभा सीट से टिकट दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 04, 2024 पर 11:08 AM
Lok Sabha Elections 2024: ओडिशा की कटक लोकसभा सीट के उम्मीदवार संतृप्त मिश्रा हैं सबसे अमीर प्रत्याशी, जानिए कितनी है संपत्ति
संतृप्त मिश्रा के इनकम टैक्स रिटर्न के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में उनकी इनकम 66.21 करोड़ रुपये थी।

लोकसभा और कुछ राज्यों की विधानसभा चुनावों में अब तक पर्चा भरने वाले उम्मीदवारों में सबसे अमीर कौन है? इसका जवाब है संतृप्त मिश्रा। 58 साल के मिश्रा आदित्य बिरला ग्रुप के एचआर हेड रह चुके हैं। वह ओडिशा की कटक सीट से बीजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, मिश्रा के पास करीब 461 करोड़ रुपये की संपत्ति है। 3 मई को उन्होंने अपनी संपत्ति घोषित की। उन्होंने इस साल फरवरी में आदित्य बिड़ला ग्रुप से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। फिर वह बीजेडी में शामिल हो गए।

461 करोड़ की संपत्ति के मालिक

मिश्रा ने 3 मई को चुनाव आयोग को सौंपे अपने हलफनामा में बताया है कि उनके पास जो अचल सपंत्ति है उसका मूल्य 53 करोड़ रुपये है। उनके पास 408 करोड़ रुपये की चल (Movable) संपत्ति है। उनकी तरफ से फाइल किए इनकम टैक्स रिटर्न के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में उनकी इनकम 76.23 करोड़ थी। वित्त वर्ष 2022-23 में उनकी इनकम 66.21 करोड़ रुपये थी। उन्होंने बताया है कि उनके बैंक अकाउंट में करीब 4 करोड़ रुपये हैं। इसमें से 100 पाउंड यानी 10,521 रुपये लंदन के बैंक अकाउंट में हैं।

आदित्य बिरला समूह में सीनियर अफसर रह चुके हैं मिश्रा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें