Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक में BJP की सर्जिकल स्ट्राइक! 9 मौजूदा सांसदों का कटा टिकट, 8 नए चेहरों को मिली जगह

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मौजूद सांसद तेजस्वी सूर्या 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से बेंगलुरु दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे। उन्हें उनकी सीट से मैदान में उतारा गया, जिसका प्रतिनिधित्व कभी दिवंगत अनंत कुमार किया करते थे

अपडेटेड Mar 14, 2024 पर 12:01 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: BJP ने 8 नए चेहरों को मैदान में उतारकर कर्नाटक में 'सर्जिकल स्ट्राइक' की है

Karnataka Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के केंद्रीय नेतृत्व ने 9 मौजूदा लोकसभा सांसदों को हटाकर और आगामी संसदीय चुनावों में 8 नए चेहरों को मैदान में उतारकर कर्नाटक में 'सर्जिकल स्ट्राइक' की है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से 20 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। प्रमुख नामों में मैसूरु से मैसूरु शाही वंशज यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार और हावेरी से पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शामिल हैं।

पार्टी ने बेंगलुरु उत्तर से पूर्व मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा, मैसूर से प्रताप सिम्हा और दक्षिण कन्नड़ से पूर्व राज्य बीजेपी प्रमुख नलिन कुमार कतील सहित 9 मौजूदा सांसदों को बदल दिया है। केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे को बेंगलुरु उत्तर से टिकट दिया गया है, जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में सदानंद गौड़ा कर रहे हैं।

कोटा श्रीनिवास पुजारी अब उडुपी-चिकमगलूर से चुनाव लड़ेंगे। बेल्लारी में पार्टी ने ST समुदाय के नेता और पूर्व मंत्री बी श्रीरामुलु को मैदान में उतारा है। प्रसिद्ध कार्डियक सर्जन और पूर्व प्रधान मंत्री एचडी देवेगौड़ा के दामाद डॉ. सीएन मंजूनाथ को बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है, जहां उनका मुकाबला मौजूदा कांग्रेस सांसद और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश से होगा।


येदियुरप्पा के बेटे को मिला टिकट

पूर्व सीएम येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र शिमोगा से चुनाव लड़ेंगे, यह सीट उन्होंने 2018 में उपचुनाव में पहली बार जीती थी जब उनके पिता बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने पर सीट छोड़ दी थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में राघवेंद्र ने जनता दल (सेक्युलर) के मधु बंगारप्पा को हराकर यहां से दोबारा जीत हासिल की।

इन लोगों के टिकट बरकरार

जिन लोगों ने उम्मीदवारी बरकरार रखी है उनमें अन्नासाहेब जोले (चिक्कोडी), पी सी गद्दीगौदर (बागलकोट), रमेश जिगाजिनागी (बीजापुर), उमेश जाधव (गुलबर्गा), भगवंत खुबा (बीदर), प्रल्हाद जोशी (धारवाड़), बी वाई राघवेंद्र (शिमोगा), मोहन (बैंगलोर सेंट्रल) और तेजस्वी सूर्या (बैंगलोर साउथ) शामिल हैं। पूर्व मंत्री वी सोमोना को तुमकुर से टिकट दिया गया है, जिसका प्रतिनिधित्व जीएस बसवराज ने किया था। दावणगेरे क्षेत्र में मौजूदा सांसद जीएम सिद्धेश्वरा की जगह उनकी पत्नी गायत्री सिद्धेश्वरा को टिकट दिया गया है।

कोप्पल में कराडी सांगन्ना की जगह डॉ. बसवराज क्यावटोर को, बेल्लारी में वाई देवेन्द्रप्पा की जगह श्रीरामुलु को, हावेरी में शिवकुमार उदासी की जगह बोम्मई को, दक्षिण कन्नड़ में कतील की जगह ब्रिजेश चौटा को, मैसूरु में प्रताप की जगह यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार को टिकट मिला है।

इनके कट गए टिकट

पार्टी ने मैसूर से विवादास्पद सांसद प्रताप सिम्हा को लिस्ट से बाहर कर दिया है। उनकी जगह मैसूरु शाही परिवार के वंशज यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार ने ले ली है। दूसरा बड़ा बदलाव दक्षिण कन्नड़ सीट है जहां मौजूदा सांसद नलिन कुमार कतील की जगह कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के वर्तमान नेता कोटा श्रीनिवास पुजारी ने ले ली है। इसके अलावा चार बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा को भी बेंगलुरु उत्तर लोकसभा सीट से हटा दिया गया है। उनकी जगह शोभा करंदलाजे को टिकट दिया गया है। जिन अन्य मौजूदा सांसदों को हटाया गया है उनमें जीएस बसवराजू (तुमकुर), कराडी संगन्ना अमरप्पा (कोप्पल), वाई देवेंद्रप्पा (बेल्लारी), शिवकुमार उदासी (हावेरी) और वी श्रीनिवास प्रसाद (चामराजनगर) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- 'CAA कभी वापस नहीं लिया जाएगा', अमित शाह का राहुल, केजरीवाल, ममता और ओवैसी को जवाब

2019 के रिजल्ट

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कर्नाटक में 28 में से 25 सीटें जीतकर परचम लहराया था। यह 1989 के बाद से राज्य में किसी भी पार्टी द्वारा सबसे अधिक संख्या थी। बीजेपी ने 51.3% वोट शेयर हासिल किया था, जो 2014 की तुलना में वोट शेयर में 8% की वृद्धि थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।