Lok Sabha Election 2024: इलेक्शन कमीशन (ECI) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भाषणों पर संज्ञान लेते हुए बीजेपी एवं कांग्रेस को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग ने जवाब मांगा है। ECI ने प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी द्वारा कथित MCC (model code of conduct) उल्लंघनों का संज्ञान लिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस दोनों ने धर्म, जाति, समुदाय या भाषा के आधार पर नफरत और विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया था।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, चुनाव आयोग ने 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक दोनों पार्टियों से जवाब मांगा है। चुनाव आयोग ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी कर राजस्थान में प्रचार के दौरान पीएम मोदी द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर पार्टी से जवाब मांगा है। साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे से भी जवाब मांगा है।
पीटीआई के मुताबिक, राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए भाषण को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने BJP से जवाब मांगा है। वहीं, निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी द्वारा आदर्श आचार संहिता का कथित उल्लंघन किए जाने का संज्ञान लिया है।
चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोपों को बीजेपी और कांग्रेस प्रमुखों के साथ साझा किया। आयोग ने इस पर 29 अप्रैल तक जवाब मांगा है। चुनाव आयोग ने कहा कि राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों, स्टार प्रचारकों के आचरण की जिम्मेदारी लेनी होगी। आयोग ने कहा कि शीर्ष पदों पर आसीन नेताओं के चुनावी भाषणों के परिणाम अधिक गंभीर होते हैं।
चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में कहा, "राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों, विशेष रूप से स्टार प्रचारकों के आचरण के लिए प्राथमिक और बढ़ती जिम्मेदारी लेनी होगी। उच्च पदों पर बैठे लोगों के अभियान भाषण अधिक गंभीर परिणाम देने वाले होते हैं।"
बता दें कि देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। इसके बाद 6 और चरणों में 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा। जबकि मतगणना 4 जून को होगी।
चुनाव आयोग दो प्रमुख टिप्पणियां
- इलेक्शन कमीशन यानी चुनाव आयोग ने जनप्रतिनिधि कानून के सेक्शन 77 के तहत बीजेपी और कांग्रेस के अध्यक्षों को नोटिस भेजा है। ECI ने स्टार प्रचारकों की फौज उतारने के लिए पहली नजर में पार्टी प्रमुखों को ही जिम्मेदार ठहराया है।
- चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर कहा है कि अपने (बीजेपी और कांग्रेस) प्रत्याशियों के कामों के लिए राजनीतिक दलों को ही पहली जिम्मेदारी उठानी चाहिए। खासतौर पर स्टार प्रचारकों के मामले में, क्योंकि ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के चुनावी भाषणों का असर ज्यादा गंभीर होता है।