Credit Cards

Lok Sabha Election Schedule 2024: आपके यहां किस चरण में होगा मतदान, यहां जानें वोटिंग से जुड़ी सभी डिटेल्स

Lok Sabha Election schedule 2024: इस बार पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 से ज्यादा सीटों का लक्ष्य रखा है। अब तक लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक सीटें कांग्रेस ने 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जीती थीं। कांग्रेस ने 403 लोकसभा सीटें और 50 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर जीते

अपडेटेड Apr 25, 2024 पर 12:13 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Election schedule 2024: दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 89 सीटों पर मतदान होगा

Lok Sabha Election schedule 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए वोट डाले जा चुके हैं। 7 चरण में हो रहे आम चुनाव के पहले चरण में पिछले शुक्रवार (19 अप्रैल) को 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर लगभग 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान बुधवार (24 अप्रैल) शाम को थम गया। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 89 सीटों पर मतदान होगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 303 सीटें जीतकर सत्ता में वापस आ गई, जो 2014 में जीती गई 282 सीटों से बेहतर है।

बीजेपी को लगभग 38 प्रतिशत वोट शेयर हासिल हुआ था। बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA की सीटें 353 थीं। 2019 के चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो गया और वह सिर्फ 52 सीटों पर सिमट गई। इस बार पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 से ज्यादा सीटों का लक्ष्य रखा है। अब तक लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक सीटें कांग्रेस ने 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जीती थीं। कांग्रेस ने 403 लोकसभा सीटें और 50 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर जीते।

दूसरे चरण में कहां-कहां होगा मतदान? (Lok Sabha election 2024 Phase II schedule)


लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में केरल की सभी 20, कर्नाटक की 28 में से 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश की 8-8, मध्य प्रदेश की 7, असम और बिहार की 5-5, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल में 3-3, मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट पर मतदान होगा। इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (तिरुवनंतपुरम), बीजेपी के तेजस्वी सूर्या (बेंगलुरु दक्षिण), हेमा मालिनी (मथुरा), अरुण गोविल (मेरठ), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (वायनाड), शशि थरूर (तिरुवनंतपुरम), कर्नाटक के डिप्टी सीएम एवं कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार के भाई डी.के. सुरेश (बेंगलुरु ग्रामीण) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (मांड्या) शामिल हैं।

तीसरा चरण (Lok Sabha election 2024 Phase III schedule)

लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। तीसरे चरण का मतदान कुल 12 राज्यों के 94 लोकसभा या संसदीय क्षेत्रों में होगा। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में जिन राज्यों में मतदान होने जा रहा है उनमें असम (4 निर्वाचन क्षेत्र), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (7), गोवा (2), गुजरात (26), कर्नाटक (14), मध्य प्रदेश (8), महाराष्ट्र (11), उत्तर प्रदेश (10), पश्चिम बंगाल (4), दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव (2), जम्मू-कश्मीर (1) जैसे राज्य शामिल हैं।

चौथा चरण (Lok Sabha election 2024 Phase IV schedule)

लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा। चौथे चरण का मतदान कुल 10 राज्यों के 96 लोकसभा क्षेत्रों में होगा। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में जिन राज्यों में मतदान होने जा रहा है उनमें आंध्र प्रदेश (25 निर्वाचन क्षेत्र), बिहार (5), झारखंड (4), मध्य प्रदेश (8), महाराष्ट्र (11), ओडिशा (4) , तेलंगाना (17), उत्तर प्रदेश (13), पश्चिम बंगाल (8) और जम्मू-कश्मीर (1) जैसे राज्य शामिल हैं।

पांचवा चरण (Lok Sabha election 2024 Phase V schedule)

लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होगा। पांचवें चरण का मतदान कुल 8 राज्यों के 49 लोकसभा या संसदीय क्षेत्रों में होगा। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में जिन राज्यों में मतदान होने जा रहा है उनमें बिहार (5 निर्वाचन क्षेत्र), झारखंड (3), महाराष्ट्र (13), ओडिशा (5), उत्तर प्रदेश (14), पश्चिम बंगाल (7) , जम्मू-कश्मीर (1) और लद्दाख (1) शामिल है।

छठा चरण (Lok Sabha election 2024 Phase VI schedule)

लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा। छठे चरण का मतदान कुल 7 राज्यों के 57 लोकसभा या संसदीय क्षेत्रों में होगा। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में जिन राज्यों में मतदान होने जा रहा है उनमें बिहार (8 निर्वाचन क्षेत्र), हरियाणा (10), झारखंड (4), ओडिशा (6), उत्तर प्रदेश (14), पश्चिम बंगाल (8) और दिल्ली (7) शामिल है।

सातवां और आखिरी चरण छठा चरण (Lok Sabha election 2024 Phase VII schedule)

लोकसभा चुनाव के लिए सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। सातवें चरण का चुनाव कुल 8 राज्यों के 57 लोकसभा या संसदीय क्षेत्रों में होगा। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में जिन राज्यों में मतदान होने जा रहा है वे हैं बिहार (8 निर्वाचन क्षेत्र), हिमाचल प्रदेश (4), झारखंड (3), ओडिशा (6), पंजाब (13), उत्तर प्रदेश (13) , पश्चिम बंगाल (9), चंडीगढ़ (1)।

ये भी पढे़ं- बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप आज BJP का थामेंगे दामन, क्या लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।