Lok Sabha Elections 2024: BJP ने अब तक लोकसभा चुनावों के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इनमें झारखंड (Jharkhand) के 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। झारखंड में लोकसभा की कुल 14 (Jharkhand Loksabha Seats) सीटें हैं। जिन तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं हुआ है उनमें धनबाद, चतरा और गिरिडीह शामिल हैं। धनबाद और चतरा की सीटें भाजपा कोटे की हैं। गिरिडीह की सीट आजसू के पास है।