Credit Cards

Lok Sabha Elections 2024: तेलंगाना की 9 सीटों पर BJP ने उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

Lok Sabha Elections 2024: सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्यों की लिस्ट में तेलंगाना 13वें नंबर पर है, जिसके खाते में कुल 17 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से तीन सीटें SC उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि दो सीटें ST उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। BJP 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी सोटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत सिर्फ चार सीटों पर ही मिल पाई

अपडेटेड Mar 06, 2024 पर 2:48 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: तेलंगाना में बीजेपी के वर्तमान में चार सांसद हैं। इसमें से तीन को उसने फिर से मैदान में उतारा है

Lok Sabha Elections 2024: तेलंगाना (Telangana) साल 2014 में आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से अलग हुआ और एक नए राज्य के तौर पर अस्तित्व में आया। ये राज्य आमतौर पर कांग्रेस (Congress) का गढ़ था, लेकिन के.चंद्रशेखर राव (KCR) के नेतृत्व में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के गठन के बाद एक बड़ा बदलाव देखा गया। BRS का नाम पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) था। इसने 2024 के आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए 2022 में अपना नाम बदल लिया। इस लड़ाई में एक दावेदार भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी है। पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी लिस्ट में तेलंगाना की नौ सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।

तेलंगाना में बीजेपी के वर्तमान में चार सांसद हैं। इसमें से तीन को उसने फिर से मैदान में उतारा है। इसमें केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को सिकंदराबाद से, बंदी संजय को करीमनगर से और धर्मपुरी अरविंद को निजामाबाद से फिर से मैदान में उतारा गया। लेकिन आदिलाबाद के सांसद सोयम बापू राव टिकट काट दिया।

BJP ने जहीराबाद से मौजूदा सांसद बीबी पाटिल को भी उम्मीदवार बनाया, जो कुछ दिन पहले ही BRS से पार्टी में शामिल हुए थे। नगर कुरनूल से एक और मौजूदा सांसद पी रामुलु के बेटे भरत प्रसाद को भी बीजेपी ने टिकट दिया है। रामुलु अपने बेटे के साथ पिछले गुरुवार को बीजेपी में शामिल हुए थे।


तेलंगाना में 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) पर एक नजर डालें, तो BJP ने राज्य की सभी 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन कामयाबी इसे सिर्फ चार ही सीटों पर मिली। इस चुनाव में कांग्रेस भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन 2023 के राज्य विधानसभा चुनावों में उसने BRS को सत्ता से खदेड़ दिया। अब इसी जीत के भरोस वो 2024 में बदलाव की उम्मीद कर रही है।

तेलंगाना लोकसभा चुनाव के लिए यहां देखें BJP की पूरी लिस्ट:

लोकसभा सीट उम्मीदवार
करीमनगर बंदी संजय कुमार
निजामाबाद अरविंद धर्मपुरी
जहीराबाद बीबी पाटिल
मल्काजगिररि ईटेला राजेंदर
हैदराबाद माधवी लता
चेलवेल्ला कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी
नगरकुर्नूल पी. भरत
भोंगीर बोरा नरसैयाह गौड़
सिकंदराबाद जी. किशन रेड्डी

Lok Sabha Elections 2024: पहली लिस्ट में UP की 51 सीटों पर BJP ने उतारे उम्मीदवार, यहां देखें पूरी लिस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।