Lok sabha Chunav 2024 Live: बंगाल में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 3 सीटों पर डाले जाएंगे वोट
18वीं लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल (शुक्रवार) को दूसरे चरण का मतदान होना है। वर्तमान में ये तीनों सीटें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कब्जे में है। पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव में दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट में वोट डाले जाएंगे। उत्तर बंगाल की ये तीन सीटें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ता की चुनावी किस्मत तय करेंगी।
रायगंज में बीजेपी ने TMC की कृष्णा कल्याणी को टक्कर देने के लिए कार्तिक पॉल को उम्मीदवार बनाया है। पिछले चुनाव में बीजेपी की देबाश्री चौधरी ने तृणमूल के कनिया लाल अग्रवाल को 60,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराकर यह सीट हासिल की थी।
2019 में बालुरघाट से विजयी हुए बीजेपी के बंगाल अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का मुकाबला टीएमसी के बिप्लब मित्रा से है। मजूमदार ने 2019 में 30,000 से अधिक वोटों की बढ़त के साथ बालुरघाट सीट हासिल की। राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री बिप्लब मित्रा के पास वर्तमान में हरिरामपुर विधानसभा सीट है।
वहीं दार्जिलिंग में बीजेपी के मौजूदा सांसद राजू बिस्ता टीएमसी के गोपाल लामा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। गोरखाओं द्वारा 'गोरखालैंड' की मांग दार्जिलिंग में एक प्रमुख मुद्दा बनी हुई है, जहां समुदाय महत्वपूर्ण प्रभाव रखता है। खासकर दार्जिलिंग, कुर्सियांग और कलिम्पोंग की पहाड़ियों में इनका अच्छा खासा प्रभाव है।