Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 03, 2024 / 7:31 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Highlights: मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने 'हाथ' छोड़ थामा 'कमल', राहुल गांधी और एनी राजा ने वायनाड से दाखिल किया नामांकन

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को वायनाड से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। इस बीच, ओलंपियन मुक्केबाज एवं कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे

General Election 2024 Highlights: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केरल के वायनाड से दोबारा चुनावी मैदान में हैं। मौजूदा समय में राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से सांसद है। आज यानी बुधवार (3 अप्रैल 2024) को राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन से पहले वो वायनाड के कलपेट्टा में एक रोड शो में हिस्सा लिया। वह शाम तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की शुरुआत 19 अप्रैल से हो रही है
Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की शुरुआत 19 अप्रैल से हो रही है
APRIL 03, 2024 / 6:50 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस को अलविदा कहेंगे संजय निरुपम!

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक बार फिर कांग्रेस को झटका लगने वाला है। मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम भी पार्टी छोड़ने की तैयारी में हैं। दरअसल, खबर है कि कांग्रेस 18वीं लोकसभा चुनाव से पहले वरिष्ठ नेता संजय निरुपम को पार्टी से निष्कासित कर सकती है। कांग्रेस की इस कार्रवाई से पहले ही निरुपम पार्टी को अलविदा कह सकते हैं। बुधवार (3 अप्रैल) की शाम संभावित निष्कासन के बारे में मीडिया में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के बयानों के बाद निरुपम ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर घोषणा की कि वह अगले 24 घंटों के भीतर निर्णय लेंगे।

बुधवार को निरुपम ने X पर लिखा, "कांग्रेस पार्टी मेरे लिए ज्यादा ऊर्जा और स्टेशनरी नष्ट ना करे। बल्कि अपनी बची-ख़ुची ऊर्जा और स्टेशनरी का इस्तेमाल पार्टी को बचाने के लिए करे। वैसे भी पार्टी भीषण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है। मैंने जो एक हफ़्ते की अवधि दी थी, वह आज पूरी हो गई है। कल (4 अप्रैल) मैं खुद फ़ैसला ले लूंगा।"

    APRIL 03, 2024 / 6:09 PM IST

    Lok Sabha Elections 2024 Live: 'मैं पलटा नहीं हूं, पटखनी दी है'

    राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के 'चवन्नी' वाले बयान पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि वह पलटे नहीं हैं बल्कि उन्होंने पटखनी दी है। जयंत ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और RLD की संयुक्त चुनावी रैली में सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए कहा, "कल-परसों की बात है, उत्तर प्रदेश के जो मुख्यमंत्री रहे हैं, उनका भी एक बयान मैंने देखा। अब तक मैं उनके लिए कुछ बोला नहीं हूं। वह भले ही गाली-गलौज करना चाहें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन मैं एक बात बता देना चाहता हूं, मुजफ्फरनगर के लोगों से मेरी खास अपील है कि हम लोगों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इन्हें (अखिलेश को) बता दें। ऐसा वोट दें कि वे जान जाएं कि मैं पलटा नहीं हूं। इसे पलटना नहीं कहते, इसे पटखनी मारना कहते हैं।''

      APRIL 03, 2024 / 5:53 PM IST

      Lok Sabha Elections 2024 Live: कांग्रेस ने की 'घर-घर गारंटी' कैंपेन की शुरुआत

      कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार (3 अप्रैल) को उत्तर पूर्वी दिल्ली से पार्टी के 'घर-घर गारंटी (Ghar Ghar Guarantee)' अभियान की शुरुआत की। इस दौरान कांग्रेस प्रमुख ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'गारंटी (Modi ki guarant)' तो लोगों को नहीं मिली, लेकिन उनकी पार्टी जो गारंटी दे रही है, उन पर वह अमल करेगी। कांग्रेस पार्टी का यह चुनावी अभियान पांच 'न्याय' और 25 'गारंटी' पर आधारित है। इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता 5 'न्याय' और 25 'गारंटी' वाला कार्ड घर-घर जाकर वितरित करेंगे। पार्टी का लक्ष्य आठ करोड़ परिवारों तक पहुंचने का है।

        APRIL 03, 2024 / 5:24 PM IST

        Arvind Kejriwal Arrest News Live: केजरीवाल बोले- 'AAP को खत्म करने की कोशिश'

        मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंतरिम राहत के लिए दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान बुधवार (3 अप्रैल) को दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि अब रद्द हो चुकी दिल्ली शराब नीति मामले में उनकी गिरफ्तारी का उद्देश्य लोकसभा चुनाव से पहले "उनकी पार्टी AAP (आम आदमी पार्टी) को खत्म करना" था। अपनी याचिका में अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा अपनी गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत को चुनौती देते हुए अंतरिम राहत मांगी है। ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट में दोनों तरफ से बहस पूरी हो गई है।

          APRIL 03, 2024 / 4:21 PM IST

          Lok Sabha Elections 2024 Live: राहुल गांधी अमेठी से भाग गए, लेकिन वायनाड में भी उन्हें कड़ी टक्कर मिलेगी: रविशंकर प्रसाद

          भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर अमेठी से फरार होने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें वायनाड में भी कड़ी टक्कर मिलेगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गांधी केरल के निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में मुसलमानों और ईसाइयों की भारी संख्या के कारण वहां से चुनाव लड रहे हैं, पर उन्हें वहां भी कड़ी टक्कर मिलेगी।

            APRIL 03, 2024 / 3:46 PM IST

            Lok Sabha Chunav 2024 Live: बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेता और मुक्केबाज विजेंदर सिंह

            ओलंपियन मुक्केबाज व कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। भाजपा महासचिव विनोद तावड़े, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और दक्षिण दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी की मौजूदगी में विजेंदर सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा थी कि कांग्रेस उन्हें मथुरा से अभिनेत्री और मौजूदा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ मैदान में उतार सकती है। सिंह जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिसका हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बड़ी संख्या में सीटों पर राजनीतिक प्रभाव है।

              APRIL 03, 2024 / 3:14 PM IST

              UP Loksabha Election 2024 Live: अमित शाह ने सपा और कांग्रेस को बताया राम मंदिर का विरोधी

              केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो, मगर ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन भावनाओं का ध्यान रखते हुए केस जीतकर मंदिर का निर्माण कराया’’। शाह ने यहां भाजपा और राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के प्रमुख घटक दलों समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर निशाना साधा।

                APRIL 03, 2024 / 2:46 PM IST

                UP Lok Sabha Elections 2024 Live: 'अपराधी अब जेल में भी नहीं जाना चाहते'

                सीएम योगी ने आगरा में एक चुनावी जनसभा के दौरान बिना किसी का नाम लिए कहा कि अपराधी अब जेल में भी नहीं जाना चाहते। बता दें कि बीते दिनों माफिया मुख्तार अंसारी की मौत जेल में ही हार्ट अटैक के चलते होने की बात सामने आई थी। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब दंगा नहीं चलेगा।

                  APRIL 03, 2024 / 2:29 PM IST

                  UP Lok Sabha Elections 2024 Live: आगरा में I.N.D.I.A. अलायंस पर बरसे सीएम योगी

                  आगरा के शमशाबाद में बुधवार (3 अप्रैल) को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने I.N.D.I.A. अलायंस पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि देश में वर्तमान में जो चुनावी लड़ाई चल रही है ये बहुत स्पष्ट है। एक तरफ फैमिली फर्स्ट वाले लोग हैं और दूसरी तरफ नेशन फर्स्ट वाले लोग हैं। एक तरफ तरफ जातिवाद का नारा देकर समाजित ताने बाने को छिन्न भिन्न करने वाले लोग हैं दूसरी तरफ राष्ट्रवाद के आधार पर एक भारत श्रेष्ट भारत की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी है।

                  मुख्यमंत्री ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन में जो लोग हैं, इनकी स्थिति देखिए। इन्हें उम्मीदवार नहीं मिल रहें तो समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी कांग्रेस में और कांग्रेस का प्रत्याशी सपा में जा रहे। सीएम ने कहा कि ऐसे जोड़-तोड़ के किसी तरह चुनावी अखाड़े में अपना दांव आजमा रहे हैं। योगी आगरा की फतेहपुर सीकरी से बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में रैली की। इसके बाद आगरा से प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के समर्थन में जनसभा को संबोधिता किया।

                    APRIL 03, 2024 / 2:10 PM IST

                    Lok Sabha Elections 2024 Live: राजनाथ सिंह ने की वीके सिंह की तारीफ

                    गाजियाबाद में अपने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों से वीके सिंह जी यहां पर आप लोगों के प्रतिनिधि के रूप में काम करे थे। उन्होंने बहुत सुंदर काम किया और केंद्रीय मंत्री के रूप में भी उन्होंने अच्छा काम किया है। इस बार पार्टी ने अतुल गर्ग जी को प्रत्याशी बनाया है। वे भी काफी अनुभवी व्यक्ति हैं।

                      APRIL 03, 2024 / 1:59 PM IST

                      Lok Sabha Elections 2024 Live: राजनाथ सिंह ने गाजियाबाद में किया जनसभा

                      रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को यूपी के गाजियाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि गाजियाबाद से मेरा बहुत आत्मीय रिश्ता है। यह वही क्षेत्र है, जिसने पहली बार मुझे चुनकर, लोकसभा में अपना प्रतिनिधित्व करने का काम किया था। ग़ाज़ियाबाद आना मेरे लिए कोई घटना नहीं है।

                        APRIL 03, 2024 / 1:46 PM IST

                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: वायनाड वासियों के सभी मुद्दों में उनके साथ खड़ा हूं: राहुल गांधी

                        कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि वह इस जिले में कई लोगों की जान लेने वाली मानव-पशु संघर्ष की घटनाओं समेत वायनाड वासियों के सभी मुद्दों पर उनके साथ हमेशा खड़े हैं। वायनाड से मौजूदा सांसद राहुल ने कहा कि वह इस पहाड़ी निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के मुद्दों पर देश और दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए हमेशा तैयार हैं।

                        वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले राहुल ने यहां उनके रोडशो में शामिल होने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों समेत हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि वायनाड उनका घर है, यहां के लोग उनका परिवार हैं और अपने खूबसूरत इतिहास एवं परंपराओं वाली यह भूमि उन्हें प्रेरणा देती है।

                          APRIL 03, 2024 / 1:16 PM IST

                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: राहुल गांधी ने दाखिल किया नामांकन

                          कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर केरल के वायनाड लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने बुधवार को वायनाड से दूसरी बार नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। यहां भी गांधी को चुनौती देने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंच रही हैं। ईरानी वायनाड से उम्मीदवार नहीं है, लेकिन वो बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन के लिए 4 अप्रैल वायनाड पहुंचेंगी और रोड शो करेंगी।

                            APRIL 03, 2024 / 12:50 PM IST

                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: राहुल गांधी के लिए आसान नहीं होगी वायनाड की सीट

                            कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड से नामांकन दाखिल करने के बाद राजनीतिक पारा चढ़ा है। राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं। वह निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो भी करेंगे जहां उन्होंने 2019 के आम चुनावों में चार लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ें यह खबर...

                              APRIL 03, 2024 / 12:30 PM IST

                              Lok Sabha Election 2024 Live Updates: कौन हैं सुशील मोदी?

                              सुशील मोदी बिहार के डिप्टी सीएम के अलावा वित्त मंत्री भी रहे हैं। वह राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। हालांकि इस साल उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा गया। इसके अलावा भी वह बीजेपी में कई अहम पदों पर रह चुके हैं। 33 साल के सार्वजनिक जीवन में राज्यसभा, लोकसभा, विधान परिषद और विधान सभा सहित सभी सदनों के सदस्य रह चुके हैं। पांच साल तक विधान परिषद में भी नेता-प्रतिपक्ष का दायित्व निभाया।

                              सुशील मोदी ने जुलाई 2017 से नवंबर 2020 तक बिहार के डिप्टी सीएम के रूप में कार्य किया। दिसंबर 2020 में लंबी बीमारी के कारण अक्टूबर 2020 में लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो राम विलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई सीट को भरने के लिए उन्हें बिहार से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया।

                                APRIL 03, 2024 / 12:12 PM IST

                                Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील कुमार मोदी को हुआ कैंसर, नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

                                बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वो पिछले 6 महीने से कैंसर से जूझ रहे हैं। लिहाजा वो लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे

                                  APRIL 03, 2024 / 12:00 PM IST

                                  Lok Sabha Election 2024 Live Updates: BJP तीसरी बार बनाएगी सरकार – ओम बिड़ला

                                  राजस्थान के कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से भाजपा ने ओम बिड़ला को उम्मीदवार घोषित किया है। बिड़ला आज नामांकन दाखिल करेंगे। इसके पहले उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने जा रही है। PM मोदी ने देश में जिस तरह से हर क्षेत्र में परिवर्तन किया है। उससे जनता उत्साहित है। मुझे कोटा की जनता ने काफी आशीर्वाद दिया है। मैं आज नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। कोटा की जनता से फिर से आशीर्वाद मांगने जा रहा हूं।

                                    APRIL 03, 2024 / 11:40 AM IST

                                    Lok Sabha Election 2024 Live Updates: CPI उम्मीदवार एनी राजा ने नामांकन किया दाखिल

                                    वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से CPI उम्मीदवार एनी राजा ने नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं कुछ देर बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी थोड़ी देर बाद पर्चा भरेंगे। इसके अगले दिन यानी 4 अप्रैल को वायनाड से भाजपा प्रत्याशी के. सुरेंद्रन का नामांकन होगा। खास बात यह है कि इसके लिए भाजपा ने विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को वायनाड भेजा है। नामांकन के बाद स्मृति ईरानी का रोड शो भी होगा। बता दें, लोकसभा चुनाव 2019 में स्मृति ईरानी ने ही राहुल गांधी को अमेठी से मात दी थी।

                                      APRIL 03, 2024 / 11:20 AM IST

                                      Lok Sabha Election 2024 Live Updates: मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद में आज होंगे अमित शाह

                                      उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार का श्रीगणेश कर दिया है। अब गृहमंत्री अमित शाह पश्चिमी यूपी में मोर्चा संभालेंगे। आज (3 अप्रैल 2024) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद के दौरे पर होंगे। शाह मुजफ्फरनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली में RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी भी शिरकत करेंगे।

                                        APRIL 03, 2024 / 11:01 AM IST

                                        Lok Sabha Election 2024 Live Updates: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर दक्षिण में किया रोड शो

                                        महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर दक्षिण में रोड शो किया। जनता से सीधा जुड़ने के लिए गडकरी का यह रोड शो काफी बड़ा था। इस रोड शो में उनके साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी थे। नितिन गडकरी नागपुर से सांसद है। भाजपा ने उन्हें फिर से नागपुर से टिकट दिया है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें 55.61 फीसदी वोट मिले थे।

                                          APRIL 03, 2024 / 10:42 AM IST

                                          Lok Sabha Election 2024 Live Updates: BJP सांसद उन्मेश पाटिल उद्धव की पार्टी में होंगे शामिल

                                          महाराष्ट्र में BJP को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। जलगांव से BJP सांसद उन्मेश पाटिल आज (3 अप्रैल 2024) यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में उद्धव गुट में शामिल होंगे। इस बात की जानकारी शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने दी है। कहा जा रहा है कि बीजेपी सांसद उन्मेश पाटिल अपना टिकट कटने से नाराज थे। पाटिल ने कल ही मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी।

                                            APRIL 03, 2024 / 10:20 AM IST

                                            Lok Sabha Election 2024 Live Updates: कांग्रेस कहीं नहीं है टक्कर में – मोहन यादव, मध्य प्रदेश, सीएम

                                            मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर अपना जवाब दिया है। गांधी के बयान ‘भारत में आग लग जाएगी’ पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि वो जो कहते हैं। उस पर कौन विश्वास करता है। राहुल गांधी जो कुछ भी कहते हैं। उस तथ्य पर कोई गंभीरता नहीं होती है। उनकी अपनी पार्टी ही उन्हें स्वीकार नहीं करती है। कांग्रेस चुनावी मैदान में कहीं नहीं है। वो बहुत पीछे हैं। इसके लिए राहुल गांधी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कभी भी कांग्रेस या चुनावों को गंभीरता से नहीं लिया है। उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि कांग्रेस अपनी आंतरिक स्थिति से बाहर आएगी और चुनावी मैदान में कुछ संघर्ष करे।

                                              APRIL 03, 2024 / 10:01 AM IST

                                              Lok Sabha Election 2024 Live Updates: BSP ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी

                                              बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 40 लोगों के नाम शामिल है। ज्यादातर इस बार नए चेहरों को मौका दिया गया है। इसमें पहले नंबर पर बसपा प्रमुख मायावती, दूसरे नंबर पर आकाश आनंद और तीसरे नम्बर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा हैं। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष, यूपी वेस्ट के कॉर्डिनेटर, इकलौते विधायक समेत करीब 10 नेता ही लिस्ट में ऐसे हैं, जिनको पुराने चेहरे के तौर पर माना जा सकता है।

                                                APRIL 03, 2024 / 9:44 AM IST

                                                Lok Sabha Election 2024 Live Updates: कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों की 11वीं लिस्ट की जारी

                                                कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 11 वीं लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 17 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने कडप्पा सीट से वाई एस शर्मिला रेड्डी को मैदान में उतारा है, जो कि रेड्डी परिवार का गढ़ है। मौजूदा समय में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से शर्मिला के चचेरे भाई अविनाश रेड्डी इसका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दरअसल आंध्र प्रदेश के सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी की बहन शर्मिला इस साल जनवरी में सबसे पुरानी पार्टी में शामिल हुईं। इसके तुरंत बाद उन्हें पार्टी की आंध्र प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

                                                  APRIL 03, 2024 / 9:20 AM IST

                                                  Lok Sabha Election 2024 Live Updates: ओडिशा के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

                                                  कांग्रेस ने ओडिशा के लिए लोकसभा और विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। लोकसभा चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। वहीं 47 उम्मीदवार विधानसभा चुनाव के लिए घोषित किए गए हैं। ओडिशा के लिए कांग्रेस की यह पहली लिस्ट है। ओडिशा में लोकसभा की 21 सीटें हैं। वहीं विधानसभा की 147 सीटें हैं। लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस ने इस बार सात प्रत्‍याशी बदल दिए हैं। कोरापुट सीट से इस बार भी सप्‍तगिरी शंकर उलाका को उतारा गया है। 2019 के चुनाव में उन्‍हें इस सीट पर जीत हासिल हुई थी।

                                                    APRIL 03, 2024 / 9:04 AM IST

                                                    Lok Sabha Election 2024 Live Updates: 7 चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव

                                                    लोकसभा के चुनाव देश भर में 7 चरणों में होंगे। मतगणना 4 जून को होगी। 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होंगे। वहीं राजनीतिक दलों ने भी अपने उम्मीदवरों के नाम घोषित कर दिए हैं। अभी तक कई राजनीतिक दलों का घोषणा पत्र जारी नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि 5 अप्रैल को कांग्रेस घोषणा पत्र जारी कर सकती है।

                                                      APRIL 03, 2024 / 8:40 AM IST

                                                      Lok Sabha Election 2024 Live Updates: जम्मू लोकसभा सीट में 13 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

                                                      जम्मू लोकसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस सीट से 9 और उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल किया है। इस तरह से जम्मू लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। जम्मू में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होंगे।

                                                        APRIL 03, 2024 / 8:35 AM IST

                                                        Lok Sabha Election 2024 Live Updates: वायनाड में समीकरण

                                                        वायनाड लोकसभा सीट के समीकरण देखें तो यहां 49 फीसदी मतदाता हिंदू हैं। 51 फीसदी आबादी अल्पसंख्यक समुदाय की है। अल्पसंख्यक मतदाताओं में करीब 30 फीसदी मुस्लिम और 21 फीसदी इसाई शामिल हैं। वायनाड संसदीय सीट के तहत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं। जिसमें सुल्तानबथेरी, कलपत्ता, तिरुवंबडी, निलंबूर, एरनाड, मनंतावडी और वानदूर है। यह कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है।

                                                          APRIL 03, 2024 / 8:31 AM IST

                                                          Lok Sabha Election 2024 Live Updates: 4 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वायनाड में होंगी

                                                          राहुल गांधी के नामांकन दाखिल करने के सिर्फ 24 घंटे बाद बीजेपी नेता स्मृति ईरानी भी वायनाड में होंगी। स्मृति ईरानी बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो करेंगी। वो 8.30 बजे वायनाड पहुंचेगी। इसके बाद स्मृति ईरानी एयरपर्ट से 2.8 किलो मीटर तक लंबा रोड शो करेंगी। बीजेपी के प्रत्याशी के साथ मिलकर राहुल के खिलाफ उनका रोड शो होगा। बीजेपी उम्मीदवार के. सुरेंद्रन 4 अप्रैल को 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद स्मृति ईरानी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।

                                                            APRIL 03, 2024 / 8:23 AM IST

                                                            Lok Sabha Election 2024 Live Updates: राहुल गांधी वायनाड से नामांकन करेंगे दाखिल

                                                            कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार (3 अप्रैल 2024) को लोकसभा चुनाव के लिए वायनाड से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। यहां से वह दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन से पहले वह निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे और शाम तक दिल्ली लौट आएंगे। केरल में चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। राहुल गांधी का मुकाबला सीपीआई महासचिव डी. राजा की पत्नी सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन से है।

                                                              APRIL 03, 2024 / 8:21 AM IST

                                                              नमस्कार

                                                              मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।