Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को वायनाड से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। इस बीच, ओलंपियन मुक्केबाज एवं कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे
General Election 2024 Highlights: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केरल के वायनाड से दोबारा चुनावी मैदान में हैं। मौजूदा समय में राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से सांसद है। आज यानी बुधवार (3 अप्रैल 2024) को राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन से पहले वो वायनाड के कलपेट्टा में एक रोड शो में हिस्सा लिया। वह शाम तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत
General Election 2024 Highlights: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केरल के वायनाड से दोबारा चुनावी मैदान में हैं। मौजूदा समय में राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से सांसद है। आज यानी बुधवार (3 अप्रैल 2024) को राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन से पहले वो वायनाड के कलपेट्टा में एक रोड शो में हिस्सा लिया। वह शाम तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली लौट आएंगे। केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण 26 अप्रैल को यहां मतदान होंगे।
कांग्रेस की पूर्व अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी का मुकाबला इस बार के आम चुनाव में CPI महासचिव डी राजा की पत्नी और सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन से है। सियासी गलियारों में इस सीट को लेकर चर्चा है कि वहां तीनों में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं बीजेपी के उम्मीदवार और प्रदेश के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन का कहना है कि यह अच्छा है कि राहुल गांधी कम से कम यहां नामांकन दाखिल करने आ रहे हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाए हैं कि राहुल गांधी निर्वाचन क्षेत्र में बेहद कम नजर आते हैं। गांधी पर उन्होंने कुछ भी काम नहीं करने के आरोप लगाए हैं। कम काम करने के भी आरोप लगाए हैं। BJP ने इसके साथ ही राहुल गांधी को बैन संगठन 'पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया' की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) की ओर से संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) को दिए गए समर्थन पर रुख साफ करने के लिए कहा है।
के सुरेंद्रन ने यह भी आरोप लगाए हैं कि एसडीपीआई एक ऐसा संगठन है जो देश को तोड़ने की कोशिश कर रहा है। एसडीपीआई के राज्य नेतृत्व ने कहा था कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नीत यूडीएफ का समर्थन करने का निश्चय किया है। इस बीच, केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने भी विपक्षी गठजोड़ इंडिया के तहत आने वाली पार्टी सीपीआई की एनी राजा के खिलाफ चुनाव लड़ने पर राहुल गांधी पर तंज कसा है।