Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 04, 2024 / 6:51 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Highlights: जमुई में लालू परिवार पर बरसे पीएम मोदी, कूच बिहार में TMC पर साधा निशाना

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी नेताओं ने पूरी ताकत झोंकना शुरू कर दिया है। इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के जमुई में एक चुनावी रैली के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की। इस दौरान पीएम मोदी ने RJD और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वहीं, कूच बिहार में एक जनसभा के दौरान बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और TMC पर हमला बोला

Lok Sabha Election Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गुरुवार को आरोप लगाया कि उसके राज में भारत को कमजोर और गरीब देश माना जाता था तथा आज आटे के लिए तरस रहे छोटे-छोटे देशों के आतंकी भी देश पर हमला करके चले जाते थे। बिहार के जमुई में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.

Lok Sabha Chunav 2024 Live: प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में NDA के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत कर दिया है
Lok Sabha Chunav 2024 Live: प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में NDA के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत कर दिया है
APRIL 04, 2024 / 6:03 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: 2009 के लोकसभा चुनाव में योगी के खिलाफ अनिच्छा से चुनाव लड़ा था: मनोज तिवारी

दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो बार के सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि साल 2009 में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव उन्होंने अनिच्छा से लड़ा था, जिन्हें वह हमेशा से, अपने सिद्धांतों के प्रति अडिग रहने वाला नेता मानते हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से तीसरी बार संसदीय चुनाव लड़ रहे तिवारी ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि उन्होंने योगी के खिलाफ कभी भी एक शब्द नहीं कहा।

तिवारी ने 2009 में योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने के अपने फैसले को याद करते हुए कहा कि वह तब राजनीति में नहीं थे और यह एक अलग स्थिति थी। उन्होंने कहा कि इसके पीछे बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन एक कारक थे। उन्होंने कहा, "मैं अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म कर रहा था और अमर सिंह से मिला। मैंने भले ही चुनाव लड़ा हो लेकिन अनिच्छा से।"

    APRIL 04, 2024 / 5:26 PM IST

    Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'विपक्ष CAA को लेकर अफवाहें फैला रहा, नागरिकता देना मोदी की गारंटी'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर झूठी अफवाह फैलाने के लिए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की गुरुवार को आलोचना की और कहा कि 'मां भारती' में आस्था रखने वालों को नागरिकता देना मोदी की गारंटी है। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के रास मेला मैदान में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भ्रष्ट को बचाने का प्रयास करने के लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें दंडित किया जाए।

      APRIL 04, 2024 / 4:56 PM IST

      Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी ने टीएमसी पर साधा निशाना

      पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह TMC के गुंडे आपको वोट देने से रोकते हैं तो पूरी हिम्मत से खड़े हो जाइए, इस बार चुनाव आयोग बहुत जागरूक है, आपके एक-एक वोट की ताकत वे समझते हैं इसलिए आप निडर होकर वोट करने निकलिए।"

        APRIL 04, 2024 / 4:43 PM IST

        Arvind Kejriwal arrested live: भगत सिंह और बाबा साहेब के बीच केजरीवाल की तस्वीर देख भड़की BJP

        दिल्ली के मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने गुरुवार (4 अप्रैल) को कहा कि अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से एक मैसेज भेजकर #AAP विधायकों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। हालांकि, उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऐसी तस्वीर दिख गई जिसे लेकर सियासी घमासान मच गया है। पढ़ें- पूरी रिपोर्ट...

          APRIL 04, 2024 / 4:04 PM IST

          Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी का जताया आभार

          पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं सबसे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं क्योंकि 2019 में मैं इसी मैदान में जनसभा करने आया था तब उन्होंने एक बड़ा मंच बीच में बनाकर मैदान छोटा कर दिया था। मैंने तब उनसे कहा था कि जनता आपको जवाब देगी लेकिन आज उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया और मैदान खुला रखा... इसलिए मैं बंगाल सरकार का कोई रुकावट न करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।

            APRIL 04, 2024 / 3:44 PM IST

            Lok Sabha Chunav 2024 Live: केरल बीजेपी प्रमुख के सुरेंद्रन, सुरेश गोपी ने किया नामांकन दाखिल

            भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के प्रमुख के सुरेंद्रन और अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी ने गुरुवार को क्रमशः वायनाड और त्रिशूर लोकसभा सीट से अपने अपने नामांकन दाखिल किए। जब गोपी अपना नामांकन दाखिल करने गए तो उनके साथ स्थानीय पार्टी नेता मौजूद थे, वहीं सुरेंद्रन के साथ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी थीं।

            अपना नामांकन दाखिल करने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचने से पहले सुरेंद्रन ने ईरानी के साथ वायनाड में एक रोड शो किया। पहाड़ी निर्वाचन क्षेत्र में सुरेंद्रन का मुकाबला मौजूदा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की नेता एनी राजा से होगा।

              APRIL 04, 2024 / 3:37 PM IST

              Lok Sabha Chunav 2024 Live: बीजेपी का संजय सिंह पर निशाना

              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर AAP नेता संजय सिंह के बयान पर बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा, "...उनका (संजय सिंह) बयान बताता है कि किस तरह की कुंठा से ग्रस्त होकर वे ऐसा बयान दे रहे हैं। चांद पर थूकने से थूकने वाले के ही मुंह पर थूक गिरती है... "

                APRIL 04, 2024 / 3:08 PM IST

                Sports News Live: 2000 या अधिक टेस्ट कराने वाले देशों में भारत में डोपिंग के मामले सर्वाधिक

                विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2000 या अधिक नमूनों की जांच कराने वाले देशों में 2022 टेस्टिंग आंकड़ा रिपोर्ट के अनुसार भारत में डोपिंग टेस्ट में नाकाम रहने के मामले सर्वाधिक हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है। वाडा ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि भारत में 3865 सैंपल की जांच की गई जिनमें से 125 पॉजीटिव रहे जो नमूनों की संख्या का 3 . 2 प्रतिशत है।

                  APRIL 04, 2024 / 2:26 PM IST

                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: बीजेपी में क्यों शामिल हुए गौरव वल्लभ?

                  बीजेपी में शामिल होने के बाद गौरव वल्लभ ने कहा, "मैंने सुबह एक पत्र सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर डाला...उस पत्र में मैंने अपने दिल की सारी व्यथाएं लिख दीं...मेरा शुरू से यह दृष्टिकोण रहा है कि भगवान श्री राम का मंदिर बने, न्योता मिले और कांग्रेस ने न्योते को अस्वीकार कर दिया, मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकता...गठबंधन के नेताओं ने सनातन पर प्रश्न उठाए, कांग्रेस द्वारा उसका जवाब क्यों नहीं दिया गया?...मैं आज भाजपा में शामिल हुआ और मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी योग्यता, ज्ञान का प्रयोग भारत को आगे ले जाने में करूंगा..."

                    APRIL 04, 2024 / 2:10 PM IST

                    Lok Sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस ने अपने शासनकाल में भारत की प्रतिष्ठा धूमिल की: प्रधानमंत्री मोदी

                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर उसके शासन के दौरान देश की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने साथ ही बेदाग रिकार्ड के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की। पीएम मोदी ने गुरुवार को जमुई में एक चुनावी रैली को संबोधत किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन सरकार के कार्यकाल में भारत ने पलट कर वार करना शुरू किया है। वह मगध साम्राज्य के प्राचीन गौरव को पुनर्जीवित कर रहा है।

                      APRIL 04, 2024 / 1:47 PM IST

                      Lok Sabha Chunav 2024 Live: पप्पू यादव ने पूर्णिया से दाखिल किया नामांकन

                      बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर हाल में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे एक दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की उम्मीदवार बीमा भारती ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पूर्णिया लोकसभा से निर्दलीय नामांकन भरने के बाद पप्पू यादव ने कहा, "कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है, निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा...बहुत सारे लोगों ने हमारी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की। हमेशा से पूर्णया की जनता ने पप्पू यादव को जात-पात से ऊपर रखा है...सबकी एक ही आवाज है पप्पू और पूर्णिया...मैं INDIA गठबंधन को मजबूत करूंगा, मेरा संकल्प राहुल गांधी हैं..."

                        APRIL 04, 2024 / 1:29 PM IST

                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: गौरव वल्लभ ने थामा भाजपा का दामन

                        कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने गुरुवार को सुबह-सुबह पार्टी से इस्तीफा दे दिया और फिर दोपहर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। वल्लभ के अलावा कांग्रेस की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने भी पार्टी महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वल्लभ ने यह कहते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दिया कि वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते तथा 'वेल्थ क्रिएटर्स' (पूंजी का सृजन करने वालों) को गाली नहीं दे सकते।

                          APRIL 04, 2024 / 1:15 PM IST

                          Lok Sabha Election 2024 Live Updates: 'घमंडिया गठबंधन बिहार को लालटेन युग में रखना चाहते हैं'

                          पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ NDA सरकार है, जो नए उद्योग लगाने की बात करती है। दूसरी ओर ये लोग हैं, जिनकी पहचान अपहरण उद्योग की रही है। एक तरफ NDA सरकार है, जो सोलर पावर और LED लाइट की बात करती है।दूसरी ओर ये घमंडिया गठबंधन वाले लोग हैं, जो बिहार को लालटेन युग में रखना चाहते हैं।

                          उन्होंने कहा कि एक तरफ NDA सरकार है, जो नए उद्योग लगाने की बात करती है। दूसरी ओर ये लोग हैं, जिनकी पहचान अपहरण उद्योग की रही है। एक तरफ NDA सरकार है, जो सोलर पावर और LED लाइट की बात करती है। दूसरी ओर ये घमंडिया गठबंधन वाले लोग हैं, जो बिहार को लालटेन युग में रखना चाहते हैं।

                            APRIL 04, 2024 / 1:03 PM IST

                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी का RJD पर हमला

                            पीएम मोदी ने आगे कहा कि रेलवे में भर्ती के नाम पर जो लोग गरीब युवाओं से जमीन लिखवा लें, वो बिहार के युवाओं का कभी भला नहीं कर सकते। घमंडिया गठबंधन वालों के समय में केवल खस्ताहाल ट्रेनें चलती थीं। लेकिन अब पूरे देश की तरह ही बिहार के लोग भी वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 साल में जो हुआ वो तो ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना है। अभी तो हमें देश को, बिहार को बहुत आगे लेकर जाना है।

                              APRIL 04, 2024 / 12:56 PM IST

                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'जंगलराज में बेटियों को उठा लिया जाता था'

                              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार (4 अप्रैल) को बिहार के जमुई में एक चुनावी रैली के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल RJD ने देश को बदनाम किया है। लालू परिवार पर तीखा हमला हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'जंगलराज' में बेटियों को उठा लिया जाता था। इस दौरान पीएम मोदी ने चिराग पासवान को छोटा भाई कहकर संबोधित किया।

                                APRIL 04, 2024 / 12:47 PM IST

                                Lok Sabha Chunav 2024 Live: अखिलेश यादव ने मेरठ में फ‍िर बदला प्रत्‍याशी, अतुल प्रधान का ट‍िकट कटा

                                उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (SP) ने मेरठ से एक बार फिर अपना लोकसभा प्रत्याशी बदल दिया है। सपा ने पहले वकील भानु प्रताप सिंह का टिकट काटकर सरधना के विधायक अतुल प्रधान को उम्मीदवार बनाया था। अतुल ने एक दिन पहले बुधवार (4 अप्रैल) को नामांकन भी दाखिल कर द‍िया। अब सपा ने एक बार फ‍िर प्रत्‍याशी बदल द‍िया है। पूर्व महापौर सुनीता वर्मा को अब मेरठ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी होंगी। सुनीता वर्मा आज यानी गुरुवार (4 अप्रैल) नामांकन दाखिल करेंगी।

                                अतुल प्रधान ने टिकट कटने के बाद कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो निर्णय है वह स्वीकार है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अतुल प्रधान ने एक पोस्ट में कहा, "जो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का निर्णय है, वो स्वीकार है! जल्द ही साथियों से बैठकर बात करेंगे!"

                                दरअसल, मेरठ से सबसे पहले सपा ने सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया था। एक बाहरी उम्मीदवार को यहां से इसलिए टिकट दिया गया था, क्योंकि अतुल प्रधान और योगेश वर्मा एक दूसरे के नाम पर मान नहीं रहे थे। लेकिन फिर बाद में भानु प्रताप का टिकट काटकर अतुल प्रधान को दे दिया गया। अब अतुल का भी पत्ता कट गया है।

                                  APRIL 04, 2024 / 12:32 PM IST

                                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: संजय निरुपम ने कांग्रेस पर बोला हमला

                                  कांग्रेस पार्टी से अपने निष्कासन पर संजय निरुपम ने कहा, "पहले कांग्रेस पार्टी में एक पावर सेंटर हुआ करता था... लेकिन इस समय कांग्रेस पार्टी में पांच पावर सेंटर है और पांचों की अपनी लॉबी है जो आपस में टकराती रहती है... इन पांचों सेंटर में सबसे पहले सोनिया गांधी हैं, दूसरे सेंटर में राहुल गांधी, तीसरे में प्रियंका गांधी, चौथे में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और आखिरी में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल जी हैं... यह सब अपने प्रकार से राजनीति कर रहे हैं..."

                                    APRIL 04, 2024 / 12:24 PM IST

                                    Arvind Kejriwal arrested Live: सुनीता केजरीवाल ने सीएम का पढ़ा संदेश

                                    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, "... आपके केजरीवाल ने सभी विधायकों के लिए जेल से संदेश भेजा है। मैं जेल में हूं, इस वजह से किसी भी दिल्लीवासी को किसी तरह की तक़लीफ नहीं होनी चाहिए। हर विधायक इलाके का रोज दौरा करे और लोगों से उनकी समस्याएं पूछे और उसे दूर करे... दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं..."

                                      APRIL 04, 2024 / 12:00 PM IST

                                      Lok Sabha Election 2024 Live Updates: सोनिया गांधी ने राज्यसभा सांसद के तौर पर ली शपथ

                                      कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने आज राजस्थान से राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा उनसे मिलने पहुंचे। अभी तक सोनिया गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद थी। वो साल 2004 से लगातार इस सीट से सांसद रहीं। उन्होंने अब किसी अन्य चुनाव में हिस्सा न लेने का फैसला किया है।

                                        APRIL 04, 2024 / 11:42 AM IST

                                        Lok Sabha Election 2024 Live Updates: महिलाओं की इज्जत करना पीएम मोदी से सीखना चाहिए – हेमा मालिनी

                                        कांग्रेस के सीनियर नेता रणदीप सुरजेवाला ने मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो लोग सिर्फ फेमस लोगों को टारगेट करते हैं। इसकी वजह ये है कि जो लोग फेसम नहीं हैं, उन्हें टारगेट करने से कुछ फायदा नहीं होता है। हेमा मालिनी ने आगे कहा कि कांग्रेस नेताओं को पीएम मोदी से महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मैं मथुरा में नामांकन दाखिल करने आई हूं। इस खुशी के मौके पर मैं किसी भी तरह की बात नहीं करना चाहती हूं।

                                          APRIL 04, 2024 / 11:21 AM IST

                                          Lok Sabha Election 2024 Live Updates: कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ का इस्तीफा

                                          कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी गौरव वल्लभ ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि कांग्रेस पार्टी आज जिस तरह से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है। उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता। ऐसे में मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट

                                            APRIL 04, 2024 / 11:00 AM IST

                                            Lok Sabha Election 2024 Live Updates: संजय सिंह के जेल से बाहर आने पर कार्यकर्ताओं में बढ़ा जोश – अनीता सिंह

                                            आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह 6 महीने बाद तिहाड़ जेल से जमानत मिलने पर बाहर आ गए हैं। इस बीच वो लगातार कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। उन्होंने मनीष सिसोदिया के घर जाकर भी उनके परिवार से मुलाकात की। संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने कहा कि उनकी रिहाई से पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच एक नई ऊर्जा आई है। वो सभी जोश में हैं। संजय सिंह को अपने सामने देखकर सभी कार्यकर्ता बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

                                              APRIL 04, 2024 / 10:40 AM IST

                                              Lok Sabha Election 2024 Live Updates: BSP प्रमुख मायावती ने अब तक नहीं की कोई भी रैली

                                              बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने अब तक लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए एक भी रैली नहीं की है। इस चुनावी मैदान में बेहद कम एक्टिव नजर आ रही हैं। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यानथ करीब रोजाना 3-3 रैलियां कर रहे हैं। इसके साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी कई जिलों का दौरा कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि चुनाव से ठीक 5 दिन पहले मायावती रैली करेंगी। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बसपा का कोर वोटर जाटव भी 35 फीसदी कटकर दूसरे दलों के साथ चला गया है। 15 सालों में पार्टी का वोट 30 फीसदी से घटकर 12 फीसदी पर आ गया। बसपा इस वक्त अपने 40 सालों के सबसे खराब दौर से गुजर रही है।

                                                APRIL 04, 2024 / 10:20 AM IST

                                                Lok Sabha Election 2024 Live Updates: रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

                                                कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया है। बीजेपी ने आगे कहा कि इससे पता चलता है कि विपक्षी दल महिलाओं के प्रति कितना घृणा करते हैं। बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि सुरजेवाला ने अपने भाषण में कहा कि “ MLA/MP क्यों बनाते हैं? ताकि वो हमारी आवाज़ उठा सकें, हमारी बात मनवायें, इसीलिए बनाते होंगे। कोई हेमा मालिनी तो है नहीं, जो चाटने के लिए बनाते हैं?”

                                                  APRIL 04, 2024 / 9:57 AM IST

                                                  Lok Sabha Election 2024 Live Updates: हेमामालिनी आज दाखिल करेंगी नामांकन

                                                  मथुरा लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार बीजेपी की उम्मीदवार बनीं मौजूदा न सांसद हेमा मालिनी आज नामांकन दाखिल करेंगी। इस बीच, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनका नामांकन कराने के लिए मथुरा पहुंच रहे हैं। वह यहां चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे। हर बार की तरह इस बार भी नामांकन से पहले हेमामालिनी ने विश्राम घाट पर पहुंचकर यमुना पूजन किया। उन्होंने यमुना जी से प्रदूषण मुक्ति के लिए हर संभव उपाय करने का भी वादा किया है।

                                                    APRIL 04, 2024 / 9:41 AM IST

                                                    Lok Sabha Election 2024 Live Updates: सपा में घमासान, मेरठ में फिर बदल सकते हैं प्रत्याशी

                                                    समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। अब पार्टी कई जगह से प्रत्याशी बदल रही है। ऐसे ही मेरठ में भी मुरादाबाद जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर सपा ने पहले अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया था। बाद में उनका टिकट काटकर अतुल प्रधान को उम्मीदवार बनाया। अब चर्चा है कि सपा अतुल प्रधान का पत्ता साफ करने की तैयारी में है। पार्टी यहां से सुनीता वर्मा को टिकट दे सकती है। वर्मा पूर्व मेयर हैं। कहा जा रहा है कि आज दोपहर तक वो नामांकन दाखिल कर सकती हैं। ऐसे में अतुल प्रधान ने कहा है कि अगर उनका टिकट कटता है तो वो सपा से इस्तीफा दे देंगे।

                                                      APRIL 04, 2024 / 9:21 AM IST

                                                      Lok Sabha Election 2024 Live Updates: मथुरा में प्रवासी और ब्रजवासी के बीच टक्कर – कांग्रेस

                                                      उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने मुकेश धनगर को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से बीजेपी की और से दो बार की सांसद रहीं हेमा मालिनी से उनका मुक़ाबला होगा। कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद मुकेश काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि इस बार मथुरा में प्रवासी और बृजवासियों के बीच मुकाबला होगा।

                                                        APRIL 04, 2024 / 9:00 AM IST

                                                        Lok Sabha Election 2024 Live Updates: UP की 8 सीटों पर 47 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

                                                        उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 3 अप्रैल को 47 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 28 मार्च को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की गई थी। इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक 81 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। इसमें 47 प्रत्याशियों ने 3 अप्रैल को नामांकन किया। दूसरे चरण में आठ संसदीय क्षेत्र अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

                                                          APRIL 04, 2024 / 8:50 AM IST

                                                          Lok Sabha Election 2024 Live Updates: दूसरे चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन

                                                          चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आज (4 अप्रैल 2024) आखिरी तारीख है। वहीं 5 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में स्क्रूटनी 6 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण के नामांकन के बाद 26 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बाहरी मणिपुर सीट का एक हिस्से पर चुनाव होंगे।

                                                            APRIL 04, 2024 / 8:45 AM IST

                                                            Lok Sabha Election 2024 Live Updates: प्रधानमंत्री मोदी का आज से 'मिशन बिहार'

                                                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से सुबह करीब 11 बजे देवघर पहुंचेंगे और उसके बाद वहां से दोपहर 12 बजे जमुई जाएंगे। यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनाव की तारीखो के ऐलान के बाद बिहार में पीएम मोदी की ये पहली रैली होगी। बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी पीएम मोदी के साथ मंच पर नजर आएंगे। पीएम मोदी की रैली को देखते हुए जमुई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बिहार की जमुई लोकसभा सीट पर NDA ने चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) की तरफ से अरुण भारती को मैदान में उतारा है। यहां लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है।

                                                              APRIL 04, 2024 / 8:44 AM IST

                                                              Lok Sabha Election 2024 Live Updates: कूच बिहार में पीएम मोदी भरेंगे चुनावी हुंकार

                                                              पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में आज (4 अप्रैल 2024) पीएम नरेंद्र मोदी एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं राज्य की सीएम ममता बनर्जी भी पीएम मोदी की रैली से 30 किलोमीटर दूर एक रैली करेंगी। कूच बिहार लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। बीजेपी ने यहां मौजूदा सांसद और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक को मैदान में उतारा है। जबकि TMC ने सिताई के मौजूदा विधायक जगदीश वर्मा बसुनिया को टिकट दिया है। 17 प्रैल तक यहां चुनाव प्रचार किया जा सकता है।

                                                                APRIL 04, 2024 / 8:36 AM IST

                                                                नमस्कार

                                                                मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।