Credit Cards

'BRS और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं', तेलंगाना में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

PM Modi Telangana visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के आदिलाबाद में 56,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री के आधिकारिक समारोह में राज्य की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सहित अन्य लोग शामिल हुए

अपडेटेड Mar 04, 2024 पर 1:26 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi Telangana visit: पीएम मोदी ने कहा कि BRS के जगह कांग्रेस के आने से कुछ नहीं बदलने वाला

PM Modi Telangana visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना में बिजली, रेल और सड़क क्षेत्रों से संबंधित 56,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। लंबे समय बाद तेलंगाना के किसी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की और आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान उनके साथ मंच साझा किया। भारत राष्ट्र समिति (BRS) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अतीत में कई मौकों पर राज्य में प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रमों से दूरी बनाई थी।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने अन्य परियोजनाओं के अलावा पेद्दापल्ली में एनटीपीसी की 800 मेगावाट (यूनिट-2) क्षमता वाली तेलंगाना सुपर थर्मल पावर परियोजना का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने झारखंड के चतरा में स्थित उत्तरी करणपुरा ताप विद्युत परियोजना की 660 मेगावाट (यूनिट-2) भी राष्ट्र को समर्पित की।

यह देश का पहली 'सुपरक्रिटिकल' ताप विद्युत परियोजना है, जिसकी कल्पना इतने बड़े आकार के एयर कूल्ड कंडेनसर (एसीसी) के साथ की गई है, जो पारंपरिक 'वॉटर-कूल्ड कंडेनसर' की तुलना में पानी की खपत को एक तिहाई तक कम कर देता है।


इस परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने ही किया था। इस मौके पर रेवंत रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री एक बड़े भाई की तरह हैं और राज्य को मोदी के गृह राज्य गुजरात की तरह प्रगति के लिए उनके समर्थन की जरूरत है।

पीएम मोदी का संबोधन

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि आज मुझे 30 से ज्यादा विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, 56,000 करोड़ रुपए से अधिक ये परियोजना तेलंगाना समेत देश के अनेक राज्यों में विकास के नए अध्याय लिखेंगे।

- पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने तेलंगाना के विकास के लिए कहीं ज्यादा राशि खर्च की है।हमारे लिए विकास का मतलब है गरीब से गरीब का विकास, दलित, वंचित, आदिवासियों का विकास...।

- उन्होंने कहा कि हमारे इन प्रयासों का परिणाम है कि आज 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं, ये हमारी गरीब कल्याण योजनाओं की वजह से मुमकिन हुआ है। विकास के इस अभियान को अगले 5 वर्षों में और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।

- पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की हमारी सरकार को और तेलंगाना राज्य के निर्माण को करीब 10 साल हो गए हैं। जिस विकास का सपना तेलंगाना के लोगों ने देखा था उसे पूरा करने में केंद्र सरकार हर तरह से सहयोग कर रही है।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि कुछ लोग आदत से मजबूर होते हैं और इसलिए बड़े सरल भाषा में कह देते हैं कि ये तो चुनावी सभा है जबकि ये चुनावी सभा नहीं है चुनाव की तो अभी घोषणा भी नहीं हुई है। आज देश में विकास का जो उत्सव चल रहा है उसमें मैं तेलंगाना के भाई और बहनों के बीच ये विकास का उत्सव मनाने आया हूं।

- पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोग ये जान चुके हैं कि परिवारवादी पार्टियों के चहरे अलग हो सकते हैं लेकिन चरित्र एक ही होता है और इनके चरित्र में दो पक्की चीजें हैं- एक झूठ और दूसरा लूट है। तेलंगाना में जैसे TRS के BRS बनने से कुछ नहीं बदला था वैसे ही BRS के जगह कांग्रेस के आने से कुछ नहीं बदलने वाला। ये लोग एक ही थाली के चट्टे-बट्टे के लोग हैं।

- पीएम मोदी ने कहा कि BJP आदिवासी कल्याण और गौरव को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए काम कर रही है। आदिवासी समाज में भी जो लोग अति पिछड़े हैं, जो अब तक विकास से वंचित हैं, उनके लिए बीजेपी सरकार में 'पीएम-जनमन' योजना शुरू की। इस योजना पर 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जाएंगे।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यही कारण है कि तेलंगाना के लोग भी पूरे जोश से कह रहे हैं कि अबकी बार 400 पार...।

- पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है। आज देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें यही मोदी का परिवार है। देश का हर गरीब मेरा परिवार है। जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: उत्तर से लेकर दक्षिण तक PM मोदी का चुनावी शंखनाद! 10 दिनों में 12 राज्यों का करेंगे दौरा, 29 कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

- उन्होंने कहा कि मेरा भारत-मेरा परिवार, इन्हीं भावनाओं का विस्तार लेकर मैं सपनों को संकल्प के साथ सिद्ध करने के लिए, आपके लिए जी रहा हूं, आपके लिए जूझ रहा हूं और आपके लिए जूझता रहूंगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।