Lok Sabha Elections 2024: उत्तर से लेकर दक्षिण तक PM मोदी का चुनावी शंखनाद! 10 दिनों में 12 राज्यों का करेंगे दौरा, 29 कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी सोमवार (4 मार्च) से शुरू अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान तेलंगाना में 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। वह तमिलनाडु में एक परमाणु ऊर्जा स्टेशन में एक अहम प्रक्रिया के साक्षी भी बनेंगे

अपडेटेड Mar 04, 2024 पर 10:28 AM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कभी भी हो सकती है।

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा से पहले अगले 10 दिनों में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 29 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू-कश्मीर, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली का दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सोमवार (4 मार्च) को तेलंगाना के आदिलाबाद में कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। इसके बाद वह तमिलनाडु के कलपक्कम में भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी) का दौरा करेंगे।

अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि कहा कि वह आदिलाबाद के साथ-साथ चेन्नई में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी 5 मार्च को तेलंगाना के संगारेड्डी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह ओडिशा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, पीएम मोदी पश्चिम बंगाल रवाना होने से पहले ओडिशा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

कोलकाता का भी करेंगे दौरा


तय कार्यक्रम के मुताबिक, 6 मार्च को पीएम मोदी कोलकाता में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और बारासात में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद पीएम मोदी बिहार जाएंगे और बेतिया में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री 7 मार्च को जम्मू-कश्मीर में रहेंगे और शाम को दिल्ली में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

राजधानी दिल्ली में भी फूंकेंगे चुनावी बिगुल

8 मार्च को वह दिल्ली में पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (नेशनल क्रिएचर्स अवार्ड) में भाग लेंगे और फिर शाम को असम के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग में सेला सुरंग का उद्घाटन करेंगे और फिर ईटानगर में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह असम के जोरहाट में अहोम सम्राज्य के महान सेनापति लाचित बोड़फुकन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री जोरहाट में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि 10 मार्च को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में विभिन्न परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: BJP ने पहली लिस्ट में 33 मौजूदा सांसदों के काटे टिकट, लोकसभा चुनाव में इन नए चेहरों पर लगाया दांव

पीएम मोदी 11 मार्च को दिल्ली में 'नमो ड्रोन दीदी' और 'लखपति दीदी' से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसके बाद द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन शाम को पीएम मोदी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को गुजरात के साबरमती और राजस्थान के पोखरण का दौरा करेंगे। इसके बाद फिर 13 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गुजरात और असम में तीन महत्वपूर्ण सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।