Get App

Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी से उम्मीदवार बनने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे PM मोदी, 28Km लंबा रोड शो किया

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री जब करीब 28 किलोमीटर लंबे रोड शो के लिए हवाईअड्डे से बाहर निकले, तो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ काशी की उत्साहित जनता सड़कों पर कतार में खड़ी हो गयी। इस दौरान वह काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन-पूजन करेंगे। योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता, पार्टी पदाधिकारी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए लाल बहादुर शास्त्री हवाईअड्डे पर भी मौजूद थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 09, 2024 पर 10:54 PM
Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी से उम्मीदवार बनने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे PM मोदी, 28Km लंबा रोड शो किया
Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी से उम्मीदवार बनने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे PM मोदी

Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी (Varanasi) संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), यहां बाबतपुर में लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) समेत BJP के कई प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया। यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता, पार्टी पदाधिकारी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए लाल बहादुर शास्त्री हवाईअड्डे पर भी मौजूद थे। पार्टी ने उनके स्वागत की अभूतपूर्व तैयारी की थी।

प्रधानमंत्री जब करीब 28 किलोमीटर लंबे रोड शो के लिए हवाईअड्डे से बाहर निकले, तो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ काशी की उत्साहित जनता सड़कों पर कतार में खड़ी हो गयी। इस दौरान वह काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया।

BJP के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि वाराणसी जिला और महानगर इकाई ने लोगों को अपने नेता प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए 38 स्वागत स्थल बनाए हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर में की PM मोदी ने पूजा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें