Lok Sabha Elections 2024: 'शक्ति की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा', राहुल गांधी पर पीएम मोदी का बड़ा हमला

Lok Sabha Elections 2024: अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समापन के बाद मुंबई के शिवाजी पार्क में 'I.N.D.I.A.' गठबंधन की रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी EVM, ED, CBI और आयकर विभाग के बिना लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाएंगे। राहुल ने कहा, "मोदी के खिलाफ हमारी लड़ाई निजी नहीं है। वह (मोदी) एक मुखौटा हैं, जो शक्ति के लिए काम करते हैं।"

अपडेटेड Mar 18, 2024 पर 12:49 PM
Story continues below Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'शक्ति' वाली टिप्पणी पर सियासी घमासान मच गया है। तेलंगाना के जगतियाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। पीएम ने कहा, "कल (17 मार्च) मुंबई में INDI (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस) गठबंधन की रैली थी और चुनाव घोषित होने के बाद INDI गठबंधन की पहली और उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण रैली थी। उस रैली में उन्होंने अपना घोषणा पत्र जारी किया। उनका पहला एलान क्या है कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। मेरे लिए हर मां, बेटी शक्ति का रूप है।"

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "कल शिवाजी पार्क में INDI गठबंधन ने अपना घोषणापत्र शक्ति को खत्म करने के लिए जारी किया है। मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं और मैं इस शक्ति स्वरूपा माताओं बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा, जीवन खपा दूंगा...क्या भारत की धरती पर कोई शक्ति के विनाश की बात कर सकता है क्या?" प्रधानमंत्री ने कहा, "...एक ओर शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं, दूसरी ओर शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं। मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है।"

पीएम मोदी ने कहा, "...13 मई को तेलंगाना में होने वाला मतदान विकसित भारत के लिए होगा। जब भारत विकसित होगा तो तेलंगाना भी विकसित होगा। यहां तेलंगाना में भाजपा के लिए लगातार समर्थन बढ़ता जा रहा है...मैं पिछले 3 दिनों में दूसरी बार तेलंगाना आया हूं...विकास आज तेलंगाना के हर इलाके में पहुंच रहा है। इसलिए तेलंगाना के कोने-कोने में भाजपा के लिए समर्थन बढ़ता ही जा रहा है... जैसे-जैसे 13 मई निकट आ रही है, वोटिंग का दिन करीब आ रहा है, तेलंगाना में भाजपा की लहर कांग्रेस और BRS का सूपड़ा साफ कर देगी। इसलिए आज पूरा देश कह रहा है, 4 जून को 400 पार।"


'400 से ज्यादा सीट आएंगी'

पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश कह रहा है 4 जून को (मतगणना के दिन NDA की) 400 से ज्यादा सीट आएंगी। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी की लहर है, जबकि कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (BRS) का सूपड़ा साफ हो जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना में बीजेपी के प्रति लोगों का समर्थन लगातार बढ़ रहा है।

'कांग्रेस ने तेलंगाना को अपना ATM बनाया'

PM नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "एक ओर वो कांग्रेस पार्टी है, जिसने तेलंगाना के सपनों को कुचला है। दूसरी ओर वो BRS है, जिसने यहां के लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल किया, सत्ता पाई और बाद में जनता से ही विश्वासघात कर दिया। तेलंगाना निर्माण के पहले 10 वर्षों तक BRS ने तेलंगाना को जमकर लूटा और अब कांग्रेस ने तेलंगाना को अपना ATM राज्य बना लिया है।" पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादियों का पूरा इतिहास उठाकर देख लीजिए। देश में जितने भी बड़े घोटाले हुये हैं, उनके पीछे कोई न कोई परिवारवादी पार्टी ही मिलेगी।

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए आज फिर ED के सामने नहीं होंगे पेश, समन को बताया गैरकानूनी

अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समापन के बाद मुंबई के शिवाजी पार्क में 'इंडिया' गठबंधन की रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी EVM, ED (प्रवर्तन निदेशालय), CBI (केंद्रीय जांज ब्यूरो) और आयकर विभाग के बिना लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाएंगे। राहुल ने कहा, "मोदी के खिलाफ हमारी लड़ाई निजी नहीं है। वह (मोदी) एक मुखौटा हैं, जो शक्ति के लिए काम करते हैं। वह हल्के आदमी हैं, जिनका 56 इंच का सीना नहीं है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।