Credit Cards

Lok Sabha Elections 2024: BJP ने राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार, यहां देखें पूरी लिस्ट

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की। इस पहली लिस्ट में राजस्थान की 25 में 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल लड़ेंगे और अलवर से भूपेंद्र यादव को उतारा गया है। इसमें आठ चेहरों पर दोबारा उम्मीद जताई गई है, जबकि सात सीटों पर नए उम्मीदवार उतारे गए हैं

अपडेटेड Mar 06, 2024 पर 12:24 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट में राजस्थान की 25 में 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं

Lok Sabha Elections 2024: दशकों से, राजस्थान (Rajasthan) की राजनीति में दो प्रमुख दलों: भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच भयंकर टकराव देखा जा रहा है। ये पार्टियां दशकों से राज्य की राजनीति पर हावी रही हैं, अलग-अलग चुनावों में सत्ता इनके बीच झूलती रही है। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 195 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम हैं। बीजेपी की लिस्ट में राजस्थान की 25 सीटों में से 15 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया गया है।

इसमें आठ चेहरों पर दोबारा उम्मीद जताई गई है, जबकि सात सीटों पर नए उम्मीदवार उतारे गए हैं। गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, पीपी चौधरी, सीपी जोशी, दुष्यंत सिंह और ओम बिरला ये वो नाम हैं, जिन पर पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताया है।

पिछले लोकसभा चुनाव में कैसे था BJP का प्रदर्शन?


BJP अपने पारंपरिक रुख को बरकरार रखते हुए एनडीए के बैनर तले सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। राजस्थान ऐतिहासिक रूप से NDA सरकार का गढ़ रहा है, जिसने 2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में 24, तो 2014 के चुनावों में सभी 25 संसदीय सीटें हासिल की थीं।

BJP ने अपने मजबूत संगठनात्मक ढांचे और हिंदुत्व विचारधारा के साथ राजस्थान के राजनीतिक परिदृश्य में अच्छी खासी पैठ बनाई है। वसुंधरा राजे और गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे दिग्गजों के नेतृत्व में, पार्टी को खासतौर से शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों में काफी समर्थन हासिल है।

राजस्थान लोकसभा चुनाव के लिए यहां देखे BJP की पूरी लिस्ट:

लोकसभा सीट उम्मीदवार
बीकानेर अर्जुनराम मेघवाल
चूरू देवेंद्र झाझड़िया
सीकर सुमेधानंद
अलवर भूपेंद्र यादव
भरतपुर रामस्वरूप कोली
नागौर ज्योति मिर्धा
पाली पीपी चौधरी
जोधपुर गजेंद्र सिंह शेखावत
बाड़मेर कैलाश चौधरी
जालौर लूंबाराम चौधरी
उदयपुर मन्नलाल रावत
बांसवाड़ा महेंद्र मालवीय
चित्तौड़गढ़ सीपी जोशी
कोटा ओम बिरला
झालावाड़ दुष्यंत सिंह

Lok Sabha Elections 2024: पहली लिस्ट में UP की 51 सीटों पर BJP ने उतारे उम्मीदवार, यहां देखें पूरी लिस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।