Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी को भी टिकट

Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की जारी की। ये पार्टी की दूसरी लिस्ट है। लिस्ट में मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी का भी नाम हैं और वह गाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे। अफजाल अंसारी ने 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मनोज सिन्हा को हराया था। हालांकि, बाद में उनकी सदस्यता रद्द हो गई थी

अपडेटेड Feb 19, 2024 पर 5:09 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Polls) के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की एक और नई लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 11 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। बड़ी बात ये है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पार्टी ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के भाई अफजाल अंसारी को भी टिकट दिया है।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व वाली पार्टी ने गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के भाई अफजल अंसारी को गाजीपुर से और हरेंद्र मलिक को मुजफ्फरनगर से मैदान में उतारा है। पिछले साल, एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने और चार साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद अफजल अंसारी को लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

अप्रैल 2023 में, गाजीपुर की एक विशेष अदालत ने 2007 के गैंगस्टर एक्ट मामले में अंसारी और उनके भाई, पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को दोषी ठहराया था। अफजाल अंसारी को चार साल जेल की सजा सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को 10 साल कैद की सजा सुनाई गई।


समाजवादी पार्टी की दूसरी लिस्ट देखें यहां-

- हरेंद्र सिंह मलिक (मुजफ्फरनगर)

- अफजल अंसारी (गाजीपुर)

- नीरज मौर्य (आंवला)

- राजेश कश्यप (शाहजहांपुर)

- उषा वर्मा (हरदोई)

- रामपाल राजवंशी (मिश्रिख)

- आरके चौधरी (मोहनलालगंज)

- रमेश गौतम (बहराइच)

- एसपी सिंह पटेल (प्रतापगढ़)

- वीरेंद्र सिंह (चंदौली)

- श्रेया वर्मा (गोंडा)

अंसारी बंधुओं पर 29 नवंबर, 2005 को गाजीपुर के तत्कालीन BJP विधायक कृष्णानंद राय की हत्या और 1997 में वाराणसी के व्यापारी नंद किशोर रूंगटा के अपहरण और हत्या के सिलसिले में यूपी गैंगस्टर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

क्या है जातीय समीकरण?

इस महीने की शुरुआत में पार्टी ने राज्य की 16 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का नाम भी शामिल है, जो मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ेंगी।

कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत के बीच पार्टी की उम्मीदवारों की ये दूसरी लिस्ट जारी की गई। समाजवादी पार्टी की पहली लिस्ट में 11 OBC उम्मीदवार शामिल हैं, एक मुस्लिम, एक दलित, एक ठाकुर, एक टंडन और एक खत्री। 11 ओबीसी उम्मीदवारों में चार कुर्मी, तीन यादव, दो शाक्य, एक निषाद और एक पाल शामिल हैं।

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Feb 19, 2024 4:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।