Credit Cards

Lok Sabha Elections 2024: क्या अपनी भाभी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी सुप्रिया सुले? जानिए महाराष्ट्र में बना रहा क्या समीकरण

Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में बीजेपी खुद 30 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है। वह एनपीसी को 4 सीटें और शिवसेना को 10-12 सीटें दे सकती हैं। हालांकि, दोनों पार्टियां अपने लिए ज्यादा सीटें चाहती हैं। 8 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर इस बारे में चर्चा हुई। इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार शामिल थे

अपडेटेड Mar 09, 2024 पर 3:31 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: एनसीपी ने 2019 के चुनावों में 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था। लेकिन, वह सिर्फ 4 सीटें जीत पायी थी।

Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर 8 मार्च को भाजपा ने अपने सहयोगी दलों से बातचीत की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर हुई यह बैठक दो घंटे से ज्यादा चली। शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार को 30 सीटों पर महाराष्ट्र में भाजपा के चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी। उन्होंने शिंदे को कुछ लोकसभा सीटों पर उम्मदावार बदलने की भी सलाह दी। दरअसल, भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि कुछ मौजूदा उम्मीदवारों को टिकट देने से भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन पर भाईभतीजावाद के आरोप लग सकते हैं। उधर, पवार को भी अपने कुछ उम्मीदवार बदलने पड़ सकते हैं।

पवार को 4 सीटें दे सकती है बीजेपी

महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं। बीजेपी एनसीपी को 4 सीटें ऑफर कर सकती है, जबकि शिवसेना को 10 से 12 सीटें मिल सकती हैं। लेकिन, शिंदे और पवार इससे ज्यादा सीटें चाहते हैं। महाराष्ट्र की लोकसभा सीटों की संख्या को देखते हुए भाजपा राज्य में बड़ा दावा पेश करना चाहती है। इसकी बड़ी वजह यह है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन ज्यादातर सीटों पर जीत हासिल की थी, जिन पर वह लड़ी थी। उसने कुल 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से उसने 23 सीटें जीती थीं।


2019 में एनसीपी ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था

2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था। उसने 18 सीटों पर जीत हासिल की थी। तब शिवसेना का बंटवारा नहीं हुआ था। तब एनसीपी ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था। लेकिन, वह सिर्फ 4 सीटें जीत पायी थी। सूत्रों का कहना है कि 8 मार्च को हुई चर्चा में पवार ने 9 सीटों की मांग की। उन्होंने कहा कि जब वह 2022 में महाराष्ट्र की भाजपा सरकार में शामिल हुए थे तब उन्हें 9 सीटें देने का वादा बीजेपी ने किया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बात की कम उम्मीद है कि भाजपा पवार को 9 सीटें देगी।

बारामती में भाभी से हो सकता है सुले का मुकाबला

उधर, एनसीपी नेता शरद पवार की बेटी के अपनी भाभी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है। बारामती के जलोची गांव में एक मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची सुले की मुलाकात सुनेत्रा पवार से हुई। दोनों एक-दूसरे के गले मिली। इसका वीडियो मीडिया में चल रहा है। सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी हैं। चर्चा है कि एनसीपी पवार को बारामती से सुले के खिलाफ टिकट दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो दोनों के बीच राजनीति के मैदान पर दिलचस्प मुकाबला हो सकता है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में BJP का बड़ा प्लान, अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित को दे सकती है लोकसभा का टिकट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।