Credit Cards

महाराष्ट्र में BJP का बड़ा प्लान, अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित को दे सकती है लोकसभा का टिकट

मुंबई की छह लोकसभा सीटों में से पांच पर बीजेपी और एक पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना चुनाव लड़ सकती है। महाराष्ट्र के राजनीतिक हलके में यह भी चर्चा है कि अभिनेता अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित पर लोकसभा टिकट के लिए विचार किया जा सकता है

अपडेटेड Mar 08, 2024 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
पूनम महाजन को छोड़कर BJP के अधिकतर मौजूदा सांसदों को दोबारा टिकट मिलने की उम्मीद है

Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले महाराष्ट्र में सीट बंटवारे के लिए तमाम राजनीतिक दल मंथन कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बीजेपी कुछ बड़े बॉलीवुड सितारों को चुनावी मैदान में उतारने की सोच रही। मुंबई की छह लोकसभा सीटों में से पांच पर बीजेपी और एक सीट पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना चुनाव लड़ सकती है। महाराष्ट्र के राजनीतिक हलके में यह चर्चा है कि अभिनेता अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित पर लोकसभा टिकट के लिए विचार किया जा सकता है।

इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी मुंबई की सभी 6 लोकसभा सीटों को अपने पास रख सकती है। हालांकि शिंदे गुट एक सीट के लिए पूरी ताकत लगा रहा है। सूत्रों ने कहा कि इसके लिए अभी गहन चर्चा चल रही है, और उनके लिए राहुल शेवाले (मुंबई साउथ सेंट्रल से मौजूदा सांसद) के नाम को मंजूरी दिलाना भी आसान नहीं होगा।

पूनम महाजन को छोड़कर BJP के अधिकतर मौजूदा सांसदों को दोबारा टिकट मिलने की उम्मीद है। सूत्रों ने न्यूज18 को बताया कि पूनम महाजन की सीट पर पार्टी इस बार आशीष शेलार को चुनावी मैदान में उतार सकती है। सूत्रों ने News18 को बताया कि महाराष्ट्र में एनडीए सीट बंटवारे का फॉर्मूला जल्द ही तय हो जाएगा। 10 या 11 मार्च तक सभी उम्मीदवारों के नाम आ जाएंगे।


बीजेपी साउथ बॉम्बे सीट लेगी जो पिछली बार शिवसेना के पास थी। सूत्रों ने कहा कि यहां से महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को टिकट मिल सकता है, जबकि मनोज कोटक को उत्तर पूर्व मुंबई से टिकट मिलने की संभावना है।

INDIA गठबंधन में सहयोगियों का 'अड़ियल' रवैया

इस बीच विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन में सहयोगियों के 'अड़ियल' रवैये के चलते सीटों का बंटवारा फाइनल नहीं हो पा रहा है। सूत्रों ने News18 को बताया है कि वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रकाश अंबेडकर ने महाराष्ट्र के विपक्षी समूह, महा विकास अघाड़ी (MVA) को 27 सीटों की सूची दी है। एक सूत्र ने कहा, वह यह बताने को तैयार नहीं हैं कि वह कितनी सीटों पर समझौता कर सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, अंबेडकर ने ऐसी सीटों की भी मांग की है जहां पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवार जीते थे या दूसरे स्थान पर रहे थे। कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने अंबेडकर से यह बताने को कहा है कि उन्हें किन सीटों पर जीत का पूरा भरोसा है।

सूत्रों ने बताया कि अंबेडकर ने MVA से कहा कि उनकी पार्टी उन सभी 27 सीटों पर अपनी तैयारी कर चुकी है, जिन पर वे दावा कर रहे हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रकाश अंबेडकर ने जिन लोकसभा सीटों का प्रस्ताव रखा है, उनमें अकोला, डिंडोरी, रामटेक, अमरावती और मुंबई की एक सीट पर वह जोर दे रहे हैं।

उम्मीद है कि शनिवार 9 मार्च को उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस का राज्य नेतृत्व फिर से अंबेडकर के साथ बातचीत करेगा और उन्हें कम सीटों की मांग करने के लिए मनाएगा।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: शशि थरूर के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए चंद्रशेखर को ही क्यों चुना गया?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।