Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने 7 चरणों में इलेक्शन करवाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही अप्रैल से लेकर जून तक इन चरणों के तहत वोट डाले जाएंगे। वहीं 4 जून को चुनाव नतीजों का ऐलान होगा।
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने 7 चरणों में इलेक्शन करवाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही अप्रैल से लेकर जून तक इन चरणों के तहत वोट डाले जाएंगे। वहीं 4 जून को चुनाव नतीजों का ऐलान होगा।
सात चरणों में चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे और परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। 97.8 करोड़ पात्र मतदाता हैं जिनमें से 49.72 करोड़ पुरुष मतदाता और 47.1 करोड़ महिला मतदाता हैं। 10.5 लाख मतदान केंद्रों के लिए 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं। वहीं 55 लाख से ज्यादा ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा।
इस तारीख को होगा तीसरा चरण
चुनाव सात चरणों में होंगे। पहला 19 अप्रैल को, दूसरा 26 अप्रैल को, तीसरा 7 मई को, चौथा 13 मई को, पांचवां 20 मई को, छठा 25 मई को और सातवां चरण 1 जून को होगा। वहीं अगर तीसरे चरण की बात की जाए तो इस चरण में कई राज्यों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा।
तीसरे चरण में ये राज्य शामिल
तीसरे चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, यूपी, पश्चिम बंगाल, दादरा और नागर हवेली, जम्मू और कश्मीर में मतदान किया जाएगा। तीसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। इस चरण में 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में मतदान होगा। तीसरे चरण में कुल 94 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा।
तीसरे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान
गोवा: दक्षिण गोवा
दादरा एवं नगर हवेली
असम: कोकराझार, बारपेटा, गुवाहाटी।
बिहार: औरंगाबाद, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, दरभंगा।
छत्तीसगढ़: रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर।
गुजरात: कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, सूरत, नवसारी, वलसाड।
जम्मू और कश्मीर लद्दाख
कर्नाटक: बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, देवनागेरे, शिमोगा।
मध्य प्रदेश: भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, देवास।
महाराष्ट्र: लातूर, सोलापुर, जलगांव, पुणे, अहमदनगर, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकनंगले, नंदुरबार
उत्तर प्रदेश: मथुरा, फ़तेहपुर सीकरी, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत।
पश्चिम बंगाल: मालधा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद, बहरामपुर।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।