Loksabha Election: 21 राज्यों की 102 सीटों पर डाले जा रहे वोट, जानें- मतदान से जुड़ी 10 बड़ी बातें
Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को देश भर में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 102 सीटों पर मतदान के पहले 6 घंटों में तकरीबन 40% मतदान दर्ज किया गया। मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाएं और छत्तीसगढ़ में एक IED विस्फोट की खबर मिली है
Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting: अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60 और सिक्किम की 32 सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है
Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में आज यानी शुक्रवार (19 अप्रैल) को देशभर में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच 102 सीटों पर मतदान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, सिक्किम, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, अंडमान निकोबार, असम, नगालैंड, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर की विभिन्न सीटों के लिए मतदान सुबह से जारी है। पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60 और सिक्किम की 32 सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है।
जानें- 10 बड़ी बातें
- पहले चरण में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ में 1-1 सीट पर मतदान हो रहा है।
- चुनाव आयोग ने 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया है। इन मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11,371 थर्ड जेंडर शामिल हैं। 35.67 लाख लोग पहली बार मतदाता बने हैं। इसके साथ ही 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं।
- निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान और सुरक्षा कर्मियों को लाने-ले जाने के लिए 41 हेलीकॉप्टर, 84 विशेष रेलगाड़ियां और लगभग एक लाख वाहन तैनात किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो पर्यवेक्षकों की तैनाती के साथ ही 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग (इंटरनेट पर प्रसारण) की जाएगी।
- इसके अलावा 361 पर्यवेक्षक (127 सामान्य, 67 पुलिस और 167 व्यय पर्यवेक्षक) मतदान से पहले ही अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं। वे आयोग की आंख और कान के रूप में काम करेंगे वहीं, कुछ राज्यों में विशेष पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं।
- पहले चरण में मैदान में उतरे प्रमुख नेताओं में नागपुर से नितिन गडकरी, अरुणाचल प्रदेश (पश्चिम) से किरेन रीजीजू, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, असम के डिब्रूगढ़ से सर्बानंद सोनोवाल, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से जितेंद्र सिंह और राजस्थान के अलवर से भूपेंद्र यादव शामिल हैं। कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं।
- दोपहर 1 बजे तक तमिलनाडु में 39.5 प्रतिशत, राजस्थान में 33.7 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 37% और मध्य प्रदेश में 44.4 फीसदी मतदान हुआ। आज सुबह 9 बजे तक 102 सीटों पर औसत मतदान 24.5 प्रतिशत दर्ज किया गया।
- बंगाल में छिटपुट हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। कूचबिहार में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पक्षों ने हिंसा, मतदाताओं को डराने और चुनाव एजेंटों पर हमले से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ''हमें कुछ शिकायतें मिली हैं, लेकिन अभी तक हिंसा की कोई रिपोर्ट नहीं है।''
- तनावग्रस्त मणिपुर में बिष्णुपुर के एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी की खबर है। इंफाल ईस्ट जिले में एक मतदान केंद्र में तोड़फोड़ की गई। इसके अलावा तमिलनाडु में सलेम जिले के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर दो बुजुर्गों की मौत हो गई। इनमें एक 77 साल की महिला भी शामिल है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी ने 543 लोकसभा सीटों में से 370 जीतने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए को 400 का लक्ष्य दिया है। पिछले चुनाव में एनडीए 353 सीटें और बीजेपी 303 सीटें जीती थी।
- लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को देश भर में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 102 सीटों पर मतदान के पहले 6 घंटों में तकरीबन 40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाएं और छत्तीसगढ़ में एक IED विस्फोट की खबर मिली है जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक कमांडेंट घायल हो गया है। तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार तथा असम में कुछ बूथों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में मामूली तकनीकी खामी की भी रिपोर्टें मिलीं।