Loksabha Elections 2024: मतुआ समुदाय की बहुलता वाले पश्चिम बंगाल के ठाकुरनगर में सियासी पारा बढ़ गया है। इसकी वजह इस सीट को लेकर राजनीतिक जंग है। यहां से BJP ने शांतनु ठाकुर को टिकट दिया है। उधर, तृणमूल (TMC) ने ममता बाला ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है। ममता बाला राज्यसभा सांसद हैं। दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच 7 अप्रैल को टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी। इसके केंद्र में मतुआ समुदाय की पुरोधा रही बीनापानी देवी का एक मकान है। बीनापानी देवी का पांच साल पहले हो गया था। उन्हें इस इलाके में सभी 'बड़ो मां' कहते थे। असल लड़ाई बड़ो मां के मकान के नियंत्रण के लिए है।