Credit Cards

MP Lok Sabha Chunav Highlights: मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 62.28% वोटिंग, राजगढ़ में बंपर मतदान, भिंड मेंं सबसे कम

MP Lok Sabha Elections Phase 3 Voting Live: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज (7 मई) मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर वोटिंग हुई। तीसरे चरण के तहत शाम 5 बजे तक लगभग 62.28 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इस चरण में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं

अपडेटेड May 07, 2024 पर 6:41 PM
Story continues below Advertisement
MP Lok Sabha Elections Phase 3 Voting Live: तीसरे चरण में मंगलवार को 9 लोकसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं

MP Lok Sabha Elections Phase 3 Voting Live: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 9 संसदीय सीटों पर मतदान समाप्त हो चुका है। शाम 5 बजे तक लगभग 62.28 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। तीसरे चरण में 9 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। इनमें मुरैना, भिंड (SC), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (ST) लोकसभा सीट शामिल हैं। इन सभी सीटों पर साल 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत दर्ज की थी। इस दौरान 1.77 करोड़ से अधिक मतदाता 9 सीटों के लिए मैदान में उतरे 127 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

देखें लाइव अपडेट्स:-

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (05:59) मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 62.28% मतदान


मध्य प्रदेश में 9 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को शाम 5 बजे तक कुल 62.28 प्रतिशत मतदान हुआ। इन 9 सीटों के लिए चुनाव के दौरान तीन बड़े दिग्गजों शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह का राजनीतिक भविष्य तय होगा।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (05:25) दिग्विजय सिंह बोले- 'EVM पर मेरा भरोसा नहीं है'

राजगढ़ से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा, "हमारा प्रयास है कि चुनाव निष्पक्ष हो। जहां जहां फर्जी मतदान हुआ है, वहां हमारे लोगों ने आपत्ति की है...मेरा हमेशा से कहना रहा है कि EVM पर मेरा भरोसा नहीं है। हम वोट डालते हैं, हमें पता ही नहीं चलता कि वोट कहां जाता है।"

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (05:08)  'उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें...', सोनिया गांधी ने मतदाताओं से मांगा समर्थन

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश में कहा, "आज देश के हर कोने में युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है, महिलाओं को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों को भयानक भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। यह माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की मंशा के कारण है । उनका ध्यान केवल किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करने पर है। उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए नफरत को बढ़ावा दिया है। कांग्रेस पार्टी और मैंने हमेशा सभी की प्रगति, वंचितों को न्याय और देश को मजबूत करने के लिए लड़ाई लड़ी है। कांग्रेस और I.N.D.I.A गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है। सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें और साथ मिलकर एक मजबूत भारत का निर्माण करें।"

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (04:54) हरदा में VVPAT खराब होने से मतदान बाधित

मध्य प्रदेश के हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा के छिदगांव मेल पोलिंग बूथ पर EVM की VVPAT मशीन खराब हो गई। इससे करीब एक घंटे तक मतदान बाधित रहा। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मशीन बदलने के बाद ही दोबारा वोटिंग शुरू हो गई है।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (04:32) 'कांग्रेसी अब आतंकी कसाब का पक्ष ले रहे हैं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "26/11 के मुंबई आतंकी हमले को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता का बयान तो और भी खतरनाक है। ये कांग्रेसी मिलकर अब आतंकी कसाब का पक्ष ले रहे हैं। कांग्रेस के समय विदेश राज्य मंत्री और परिवार के करीबी ने कसाब को निर्दोष बता दिया है, यह मुंबई हमले में मारे गए सभी निर्दोष नागरिकों, यह मुंबई हमले में सभी आतंकियों को मारने वाले सुरक्षाबलों का अपमान है... देश को किस तरफ ले जाना चाह रही है कांग्रेस?"

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (04:14) एमपी में 3 बजे तक किस जिले में कितनी वोटिंग?

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक बैतूल में 59.63, भिंड में 44.18, भोपाल में 50.16, गुना में 60.16, ग्वालियर में 49.60, मुरैना में 48.23, राजगढ़ में 63.69, सागर में 530.8 और विदिशा में 59.87 प्रतिशत मतदान हुआ।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (03:53) मध्य प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 54.09% मतदान

मध्य प्रदेश में 9 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक कुल 54.09 प्रतिशत मतदान हुआ। 20,456 मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा। शुरुआती मतदाताओं में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह चौहान तथा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल थे।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (03:36)  मुरैना में मंत्री के गांव में मारपीट

मध्य प्रदेश के मुरैना में मंगलवार को मतदान के बीच मंत्री ऐदल सिंह कंषाना के गांव नायकपुरा में मारपीट हो गई। पीड़ित कृष्णा ने आरोप लगाया कि वह वोट डालकर आ रहा था, तभी दो आरोपियों कंषाना और दिनेश ने उसकी गाड़ी के आगे अपनी कार लगा दी। फिर उसे घेरकर उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। सराय छोला थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने मौके पर आकर उसे बचाया।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (03:19) आरक्षण वाले बयान पर लालू की सफाई

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को 'मुस्लिम को पूरा आरक्षण देने' के बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा, "मंडल कमीशन मैंने लागू किया था। आरक्षण सामाजिक आधार पर होता है धर्म के आधार पर नहीं होता है। अटल बिहारी वाजपेयी ने संविधान समीक्षा आयोग बनाया था। तीसरे चरण का रूख हमारे पक्ष में है। 400 पार की बात ये मनोवैज्ञानिक दबाव के लिए बोल रहे हैं। ये लोग 200 भी नहीं पार कर रहे हैं। ये लोग दलित पिछड़ा विरोधी हैं।"

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (03:05) कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का दावा, 'बीजेपी दक्षिण में साफ है और उत्तर में हाफ...'

चंडीगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी में मंगलवार को कहा, ''तीसरे चरण के चुनाव के बाद यह साफ हो जाएगा कि 'बीजेपी दक्षिण में साफ है, उत्तर में हाफ है।'' पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि 4 जून को एक नई सुबह होगी जिसका देश इंतजार कर रहा है और I.N.D.I.A. ब्लॉक सरकार बनेगी।"

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (02:51) खड़गे ने चुनाव आयोग को लेकर विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दलों के नेताओं को पत्र लिखा और निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा जारी मतदान आंकड़ों में कथित विसंगतियों पर सवाल उठाए। खड़गे ने अपने पत्र में इंडिया के नेताओं से आग्रह किया कि वे ऐसी विसंगतियों के खिलाफ आवाज उठाएं और हमारा एकमात्र उद्देश्य एक जीवंत लोकतंत्र की संस्कृति और संविधान की रक्षा करना है।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (02:35) एमपी में 1 बजे तक किस जिले में कितनी वोटिंग?

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक बैतूल में 48.26, भिंड में 37.37, भोपाल में 40.41, गुना में 49.93, ग्वालियर में 41.18, मुरैना में 39.24, राजगढ़ में 52.60, सागर में 44.32 और विदिशा में 50.46 प्रतिशत मतदान हुआ।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (02:17) BJP का आरोप- SC-ST और OBC का आरक्षण मुस्लिम को देना चाहता है विपक्ष

राज्यसभा सांसद और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को कहा, "भाजपा और PM जिन आशंकाओं को व्यक्त कर रहे थे वे अब पूरी तरह से सच साबित होती दिख रही है। मुस्लिम आरक्षण का जिन्न INDI गठबंधन के चिराग से बाहर निकल कर दक्षिण से लेकर अब गंगा के मैदान तक पहुंच कर भारत के आकाश पर दिख रहा है। लालू प्रसाद यादव ने जो बयान दिया है उसमें गौर करने लायक बात ये है कि हां मिलना चाहिए। आगे सबसे गंभीर शब्द था पूरा का पूरा यदि पूरा का पूरे मुस्लिम समाज को आरक्षण मिलना चाहिए तो ये साफ हो गया कि SC, ST और OBC का हिस्सा मारकर वे मुस्लिम समाज को आरक्षण देना चाहते हैं ये आशंका सत्य साबित हो गई। इससे एक और बात साफ हो गई की अब RJD के MY समीकरण में M प्राथमिक हो गया और Y पीछे रह गया। प्रचलित धारणा के हिसाब से M का अर्थ मुस्लिम और Y यादव माना जाता था।"

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (02:00) मध्य प्रदेश में 1 बजे तक 44.67% वोटिंग

मध्य प्रदेश में 9 लोकसभा सीटों पर मंगलवार दोपहर 1 बजे तक कुल 44.67 प्रतिशत मतदान हुआ। शुरुआती मतदाताओं में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल थे।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (01:35)  'मुसलमानों को पूरा आरक्षण देना चाहता है विपक्ष', लालू के बयान पीएम का पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस चुप है लेकिन आज उनके एक सहयोगी दल ने INDI गठबंधन के इरादों की पुष्टि कर दी। उनके नेता जो चारा घोटाले के मामले में जेल में हैं और कोर्ट से सजा पा चुके हैं...अभी जमानत पर बाहर आए हैं...उन्होंने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए, सिर्फ आरक्षण नहीं, उनका कहना है कि मुसलमानों को मिलना चाहिए पूर्ण आरक्षण। इसका अर्थ क्या है? ये लोग एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को मिला सारा आरक्षण छीनकर मुसलमानों को पूरा आरक्षण देना चाहते हैं।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (01:10) 'विपक्षी नई अफवाह उड़ा रहे हैं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली के दौरान कहा, " हार की हताशा में कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग एक नई अफवाह उड़ा रहे हैं कि मोदी को 400 सीटें मिल गईं, तो वो संविधान बदल देगा। ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस वालों की बुद्धि पर वोट बैंक का ताला पड़ गया है। अरे, इनको पता होना चाहिए कि 2014 से 2019 और 2019 से 2024 मोदी के पास NDA और NDA+ के रूप में 400 सीटों का समर्थन तो था ही।"

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (12:51) 'राम मंदिर पर SC के फैसले को पलट देंगे कांग्रेस के शहजादे'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खरगोन में एक चुनावी रैली के दौरान कहा, "एक और व्यक्ति (कांग्रेस पार्टी के) ने कहा कि कांग्रेस पर मुस्लिम लीग और माओवादियों ने कब्जा कर लिया है। तीसरे ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे का इरादा राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का है। चौथे व्यक्ति ने कहा ये लोग पिछले दो साल से एक बड़ी साजिश से निकल कर आए, कांग्रेस में चर्चा हुई है मोदी को झूठे आरोप में फंसाओ, इसलिए आज कल संविधान को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (12:43) अभिनेता शेखर सुमन और राधिका खेड़ा बीजेपी में शामिल

बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन मंगलवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इसके अलावा कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा भी बीजेपी में शामिल हो गई हैं। उन्होंने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (12:34) दिग्विजय सिंह बोले- 'ये मेरा आखिरी चुनाव'

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि ये मेरा आखिरी चुनाव इसलिए है क्योंकि मैं 77 साल का हो गया हूं और हम नए युवा को मौका देंगे। उन्होंने कहा कि हमें जीतने की उम्मीद 100 प्रतिशत है। सिंह ने अपनी पत्नी अमृता राय के साथ भोपाल में एक हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। राज्य की 9 सीटों के लिए चुनाव के दौरान तीन बड़े दिग्गजों शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह का राजनीतिक भविष्य तय होगा।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (12:26) मध्य प्रदेश में किस जिले में कितना हुआ मतदान?

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक बैतूल में 32.65, भिंड में 25.46, भोपाल में 27.46, गुना में 34.53, ग्वालियर में 28.55, मुरैना में 26.62, राजगढ़ में 34.81, सागर में 30.31 और विदिशा में 32.64 प्रतिशत मतदान हुआ।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (12:14) कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी पत्नी अमृता राय के साथ एक हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। राज्य की 9 सीटों के लिए चुनाव के दौरान तीन बड़े दिग्गजों शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह का राजनीतिक भविष्य तय होगा।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (11:52)  मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर सुबह 11 तक 30.21% मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक लगभग 30.21% प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए बनाए गए कुल 20,456 केंद्रों में से 1,043 का प्रबंधन महिला कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (11:39) मतदान के बीच एमपी के भिंड में गोलीबारी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच मध्य प्रदेश से गोलीबारी की खबर सामने आ रही है। भिंड जिले में पुरानी रंजिश के चलते मतदान करने जा रहे एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिकी इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। हालांकि, भिंड कलेक्टर ने इस खबर को अफवाह बताया है।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (11:22) 'कांग्रेस की नजर आपके आरक्षण पर है'

मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच खरगोन एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नजर आपकी कमाई और आपके आरक्षण पर पड़ी है। वह किसी न किसी बहाने आपकी संपत्ति भी लूटना चाहते हैं और आपके आरक्षण पर भी डाका डालना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस SC-ST-OBC के हक का आरक्षण धर्म के आधार पर बांटना चाहती है।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (11:12) PM मोदी ने दी चुनाव आयोग को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण में लगभग हिंसा मुक्त माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए मंगलवार को निर्वाचन आयोग को बधाई दी और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि अतीत में चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाएं आम होती थीं। पीएम ने कहा कि मतदान सामान्य दान नहीं है, हमारे देश में दान का महत्व है। देशवासियों को अपने दिल में इस भावना को रखकर बड़ी संख्या में मतदान करना चाहिए।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (11:06) कांग्रेस का दावा- 'बीजेपी हार के डर से घबराई हुई है'

कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा पहले दो चरण के बाद ही यह स्पष्ट हो गया कि निर्णायक जनादेश I.N.D.I.A. गठबंधन को मिलेगा। तीसरे चरण के मतदान के बाद भी यही देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमने 1984 के बाद गुजरात में सूरत सीट कभी नहीं जीती। वहां हमारे उम्मीदवार को बलपूर्वक और धमकी देकर नामांकन वापस लेने के लिए मजबूर किया गया। निर्दलीय उम्मीदवारों को भी अपना नामांकन वापस लेने के लिए कहा गया। बीजेपी इतनी घबराई हुई है...यहां तक ​​कि उस सीट पर भी जहां हम 1984 के बाद कभी नहीं जीते। यह जमीनी हकीकत दिखाता है...हर कोई 10 साल के 'अन्याय काल' से परेशान है।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (10:55): दिल्ली L-G ने की वोट करने की अपील

अहमदाबाद में वोट डालने के बाद दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा, "मैं दिल्ली से यहां वोट डालने आया हूं। देश के अनेक भाव में एक पर्व जैसा माहौल है... वोटिंग हमारा अधिकार है और जब हम वेट नहीं करते हैं तब उस वक्त ऐसे लोग चुन कर आ जाते हैं जो देश को कमज़ोर भी कर सकते हैं। इसलिए ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को मतदान करना चाहिए।"

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (10:39)  वोटिंग के बीच कांग्रेस विधायक ने थामा बीजेपी का दामन

मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में 9 संसदीय सीटों पर जारी मतदान के बीच कांग्रेस को एक के बाद एक तगड़ा झटका लग रहा है। कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव की सभा के दौरान राहतगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया। निर्मला सप्रे ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी तथा दो बार के विधायक महेश राय को पराजित किया था। सागर जिले की 8 विधानसभा सीटों में यही एक मात्र सीट कांग्रेस के पास थी।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (10:20) वोटिंग के बीच कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान चल हा है। इस बीच मौसम विभाग ने मतदान वाले कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD ने पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विाभाग के मुताबिक, इससे मतदाताओं को थोड़ी राहत जरूर हो सकती है।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (10:22) किस जिले में कितना हुआ मतदान

मध्य प्रदेश में सुबह 9 बजे तक बैतूल में 15.97, भिंड में 12.23, भोपाल में 13.61, गुना में 16.43, ग्वालियर में 12.75, मुरैना में 12.43, राजगढ़ में 16.57, सागर में 14.58 और विदिशा में 15.85 प्रतिशत मतदान हुआ।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (10:12) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है और इससे लोकतंत्र मजबूत होता है... मेरी अपील है कि आप सभी मतदान करें... यह चुनाव वास्तव में दो मां के सपूत के बीच का है, एक भारत मां के सपूत नरेंद्र मोदी हैं और दूसरा एक विदेशी मां के सपूत हैं जिन्होंने न गरीबी देखी न कष्ट देखा है।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (10:00)  कांग्रेस प्रमुख ने किया जीत का दावा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि इस बार हर वर्ग के लोग मिलकर कांग्रेस को जीताएंगे... लोगों ने यह भी कहा है कि पिछली बार उनसे ग़लती हुई जिसका वे पश्चाताप कर रहे हैं। पश्चाताप करके उन्होंने यह बी आश्वासन दिया है वे कांग्रेस पार्टी को चुनकर लाएंगे। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (09:27) 'अधिक मतदान से लोकतंत्र की रौनक और बढ़ेगी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जनता की सक्रिय भागीदारी से ही लोकतंत्र की रौनक और बढ़ेगी। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 93 सीटों पर मतदान जारी है। पीएम मोदी ने अहमदाबाद में वोट डाला।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (09:13) मुरैना में बीजेपी, कांग्रेस और BSP प्रत्याशी नजरबंद

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिला प्रशासन ने मुरैना लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी, कांग्रेस और BSP तीनों प्रत्याशियों को नजरबंद कर दिया है। कांग्रेस के सत्यपाल सिंह नीटू सिकरवार, बसपा के रमेश चंद्र गर्ग और बीजेपी के शिवमंगल सिंह तोमर को पुलिस लाइन में बैठाया गया है। यहां एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान खुद मौजूद हैं। चुनाव के दौरान किसी तरह का उपद्रव और समर्थकों द्वारा हंगामा न हो इसलिए प्रत्याशियों को नजरबंद किया गया है।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (08:55) शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ डाला वोट

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान और उनके परिवार ने सीहोर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोटिंग के बाद शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से कहा कि मैंने अपना वोट डाला है। वोट लोकतंत्र की आत्मा है, लोकतंत्र के प्रति निष्ठा का प्रतीक है। सभी को मतदान करना चाहिए। आज मैंने भी मताधिकार का प्रयोग किया है।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (08:36) सालियाखेड़ा में करीब 20 मिनट तक रुका रहा मतदान

राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सालियाखेड़ा गांव के एक पोलिंग बूथ पर EVM में खराबी की खबर सामने आ रही है। इससे करीब 20 मिनट मतदान प्रभावित हुआ है। इस बीच, भिंड-दतिया की लहार विधानसभा के खुर्द गांव आलमपुर में लोगों ने लोकसभा चुनाव 2024 का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीण सड़क नहीं बनाए जाने से नाराज हैं। यहां अभी तक इस गांव का एक भी वोट नहीं डाला है।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (08:06)  एमपी बीजेपी अध्यक्ष ने डाला वोट

मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार वीडी शर्मा ने अपना वोट डाल दिया है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा, "लोकतंत्र के महापर्व में मैंने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। मैं सभी से अपील करता हूं कि आप भी अपने मत का उपयोग करें। आपका एक मत लोकतंत्र के इस महापर्व में बहुत महत्वपूर्ण है। विकसित भारत के संकल्प को आपका एक मत पूरा करेगा।"

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (7:31) एमपी की 9 सीटों पर मतदान शुरू

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 9 संसदीय सीटों पर मंगलवार (7 मई) सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। तीसरे चरण में 9 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: (7:23) पीएम मोदी ने की मतदान करने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।"

क्लीन स्वीप की तैयारी में बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में सभी सीटें पर जीत की उम्मीद कर रही है। राज्य में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं। वर्ष 2019 में बीजेपी छिंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र पर जीत हासिल करने में विफल रही थी। छिंदवाड़ा ही एकमात्र सीट थी जो कि कांग्रेस के खाते में आई। पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने यह सीट जीती थी।

दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

मध्यप्रदेश की 9 सीटों के लिए चुनाव के दौरान तीन बड़े दिग्गजों शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह का राजनीतिक भविष्य तय होगा। बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगभग 17 वर्षों के बाद विदिशा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका वे पूर्व में कई बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। शिवराज का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप भानु शर्मा से है।

वहीं, राजगढ़ सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री 77-वर्षीय दिग्विजय सिंह का मुकाबला दो बार के बीजेपी सांसद रोडमल नागर से है। बीजेपी को मध्य प्रदेश की सभी 29 सीट पर अपनी जीत की उम्मीद है।

गुना सीट पर यादव समुदाय के वोट चुनावी पलड़ा झुका सकते हैं। यहां सिंधिया का मुकाबला कांग्रेस के यादवेंद्र सिंह यादव से है। वर्ष 2019 में सिंधिया कांग्रेस के उम्मीदवार थे, लेकिन भारतीय जनत पार्टी के केपी यादव से सिंधिया परिवार के इस गढ़ में हार गए थे।

ग्वालियर के पूर्व शाही परिवार के वंशज सिंधिया ने 2020 में कांग्रेस छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए थे। विदिशा में चौहान सहज दिख रहे हैं, लेकिन राजगढ़ में मुकाबला करीबी हो सकता है। दिग्विजय सिंह 1984 और 1991 में राजगढ़ सीट से जीते थे, लेकिन 1989 में हार गए, वह 1993 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।

क्लीन स्वीप की तैयारी में बीजेपी

बीजेपी मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप की उम्मीद कर रही है, जो 29 सदस्यों को लोकसभा भेजता है। 2019 में बीजेपी छिंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस का सफाया करने से चूक गई। पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के लिए हाई-वोल्टेज अभियान का नेतृत्व किया, जिसमें उन्होंने कोटा से लेकर आतंकवाद से निपटने और विरासत कर तक कई मुद्दों पर कांग्रेस पर निशाना साधा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने सामाजिक न्याय के इर्द-गिर्द चुनावी माहौल तैयार किया। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के लिए बेरोजगारी, किसानों के साथ अन्याय और चुनिंदा व्यापारियों के साथ कथित अनुकूल व्यवहार जैसे मुद्दे उठाए। पीएम मोदी ने 24 अप्रैल को भोपाल में एक रोड शो का भी नेतृत्व किया था।

सिंधिया की साख भी दांव पर

उच्च हिस्सेदारी वाले गुना में सिंधिया का मुकाबला कांग्रेस के यादवेंद्र सिंह यादव से है। 2019 में सिंधिया कांग्रेस के उम्मीदवार थे और वह बीजेपी के केपी यादव से सिंधिया परिवार का गढ़ हार गए। ग्वालियर के पूर्व शाही परिवार के वंशज, सिंधिया ने 2020 में कांग्रेस छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: तीसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान जारी, 5 पूर्व सीएम समेत कई दिग्गज मैदान में डटे

विदिशा में चौहान सहज दिख रहे हैं, लेकिन राजगढ़ में मुकाबला करीबी हो सकता है। दिग्विजय सिंह 1984 और 1991 में राजगढ़ से जीते लेकिन 1989 में हार गए। वह 1993 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। मध्य प्रदेश की कुल 29 सीटों में से 12 सीटों के लिए मतदान 19 और 26 अप्रैल को दो चरणों में संपन्न हुआ। बाकी 8 सीटों पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।