प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में जहां भी नरेंद्र मोदी का रोड शो और रैली हुई, उन जगहों पर महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने जीत दर्ज की। एमवीए की एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, "जहां भी प्रधानमंत्री का रोड शो और रैली हुई, हमने जीत हासिल की। इसलिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना अपना कर्तव्य समझता हूं।"