Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कौन है सबसे मालदार उम्मीदवार, क्या आप लगा सकते हैं अंदाजा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में किस उम्मीदवार के पास है सबसे ज्यादा संपत्ति। अगर आप ये नहीं जानते हैं तो हम बता दें कि यह उम्मीदवार कांग्रेस का है और यह मध्य प्रदेश में अपनी सीट से चुनाव लड़ रहा है। क्या अब आप इस उम्मीदवार का नाम बता पाएंगे

अपडेटेड Apr 19, 2024 पर 6:40 AM
Story continues below Advertisement
Loksabha elections 2024: लोकसभा के पहले चरण के चुनाव में जानिए कौन है सबसे अमीर उम्मीदवार

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का आगाज आज हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार कौन है। इससे पहले कि आप नाम सोचे हम बता देते हैं कि यह शख्स कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है। यह कोई और नहीं बल्कि कमलनाथ के बेटे, मौजूदा सांसद और छिंदवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ (Nakul Nath) हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, नकुल नाथ की संपत्ति 716 करोड़ रुपए से ज्यादा है और 668 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है। वह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) के बेटे हैं।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण में चुनाव लड़ने वाले प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 4.51 करोड़ रुपए है, जिसमें 450 (28%) ऐसे करोड़पति हैं।

Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में कौन है दूसरा सबसे अमीर उम्मीदवार


जहां नाथ सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर तमिलनाडु के इरोड से AIDMK के अशोक कुमार हैं। उनके पास 662 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तमिलनाडु के शिवगंगा से चुनाव लड़ रहे भाजपा के देवनाथन यादव तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है, "ऐसे 10 उम्मीदवार हैं, जिन्होंने शून्य संपत्ति घोषित की है।" इसके अलावा तमिलनाडु के निर्दलीय उम्मीदवार पोनराज के सबसे गरीब उम्मीदवार हैं। उनकी कुल घोषित संपत्ति 320 रुपए हैं। पोनराज तूतूकुड़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

Lok Sabha Election 2024: करोड़पति उम्मीदवार 

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक-

- लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 1618 में से 450 (28 प्रतिशत) करोड़पति उम्मीदवार हैं।

- लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.51 करोड़ रुपए है।

- वहीं अगर राजनीतिक दलों के हिसाब से बात की जाए, तो RJD के सभी चार उम्मीदवार, AIADMK के 36 में से 35 (97 प्रतिशत), DMK के 22 में से 21 (96 प्रतिशत), BJP के 77 में से 69 (90 प्रतिशत) उम्मीदवार, कांग्रेस के 56 में से 49 (88 प्रतिशत), तृणमूल कांग्रेस के 5 में से चार (80 प्रतिशत) और BSP के 86 में से 18 (21 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं। इन प्रत्याशियों की घोषित संपत्ति एक करोड़ रुपए से ज्यादा है।

- मुख्य दलों में AIADMK के 36 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 35.61 करोड़ रुपए है। इसके अलावा DMK के 22 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 31.22 करोड़, कांग्रेस के 56 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 27.79 करोड़, BJP के 77 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 22.37 करोड़ रुपए, RJD के 4 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 8.93 करोड़, समाजवादी पार्टी के सात उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 6.69 करोड़ रुपए और तृणमूल कांग्रेस के 5 उम्मीदवारों की संपत्ति 3.72 करोड़ रुपए है।

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।