मुंबई दक्षिण सीट को कई बातें खास बनाती हैं। इनमें गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, रेलवे का सीएसएमटी और बीएसई शामिल हैं। ये सभी इसी सीट के तहत आते हैं। यही नहीं इस सीट की एक खासियत यह भी है कि यहां एक तरह कल्बादेवी और भुलेश्वर जैसे हिंदू बहुल इलाके हैं तो दूसरी तरफ मुस्लिम बहुल भिंडी बाजार, पैधोनी और मस्जिद बंदर जैसे इलाके हैं। यहां कुल मतदाताओं में मुस्लिम समुदाय की हिस्सेदारी करीब 25 फीसदी है। सीट बंटवारे के दौरान राजनीतिक दलों के बीच मुंबई दक्षिण को लेकर काफी खींचतान देखने को मिली थी।