Nandigram Violence: पश्चिम बंगाल में पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक महिला कार्यकर्ता की हत्या किए जाने के बाद गुरुवार (23 मई) को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किया। लोकसभा चुनावों के छठवें चरण की वोटिंग से पहले नंदीग्राम में तनाव सामने आया है। तामलुक लोकसभा क्षेत्र में आने वाले नंदीग्राम में 25 मई को वोटिंग होनी है।