Narendra Modi Swearing-In Ceremony: दक्षिणी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगियों को पुरस्कृत करने के इरादे से रविवार (9 जून) को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी कर्नाटक के कई सांसदों को अपने मंत्रिपरिषद में शामिल करेंगे। सूत्रों ने जानकारी दी है कि कर्नाटक से 5 सांसद केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इनमें निर्मला सीतारमण , प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदलाजे, एचडी कुमारस्वामी और वी सोमन्ना के नाम शामिल है। मोदी रविवार शाम को शपथ लेने वाली मंत्रिपरिषद में अपनी निवर्तमान सरकार के अधिकतर प्रमुख चेहरों को शामिल कर अपने नए कार्यकाल में निरंतरता का संदेश दे सकते हैं।
जनता दल सेक्युलर (JDS) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें रविवार शाम शपथ लेने वाले नए मंत्रिमंडल के सदस्य के तौर पर सेवा करने का मौका दिया है और इसका श्रेय कर्नाटक के लोगों को दिया। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री बनने की अपनी इच्छा दोहराई। लेकिन साथ ही कहा कि उन्होंने किसी मंत्रालय की मांग नहीं की है।
कुमारस्वामी ने पीटीआई से कहा, "नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (जेपी नड्डा), गृह मंत्री (अमित शाह) और रक्षा मंत्री (राजनाथ सिंह) के साथ चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है। उन्होंने मुझे चुना और मुझे मौका दिया। इसका पूरा श्रेय कर्नाटक के लोगों को जाता है।''
नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका इरादा इस अवसर का उपयोग कर देश और राज्य के लोगों की ईमानदारी से सेवा करना है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी मांड्या लोकसभा सीट जीतकर न केवल JDS के इस गढ़ को फिर से हासिल करने में कामयाब रहे, बल्कि BJP के साथ गठबंधन कर कर्नाटक में अपनी पार्टी की खोई हुई राजनीतिक प्रासंगिकता को वापस पाने में भी सफल रहे।
सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश से विजयी हुए तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और भाजपा के दो-दो सांसद मोदी के साथ मंत्रिपद की शपथ लेंगे। आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 25 लोकसभा सीट में से 21 पर जीत हासिल की है। राज्य में राजग के घटक के तौर पर भाजपा, TDP और जनसेना ने साथ चुनाव लड़ा था। सूत्रों के मुताबिक, तीन बार के सांसद के. राम मोहन नायडू को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की संभावना है। जबकि पहली बार सांसद बने डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है।
उद्योगपति और TDP नेता जयदेव गल्ला ने दोनों नेताओं को उनके संभावित तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बधाई दी। आंध्र प्रदेश में भाजपा ने तीन सीट पर जीत दर्ज की है और नवनिर्वाचित सांसद एवं पार्टी की राज्य इकाई की प्रमुख डी. पुरंदेश्वरी और नरसापुरम के सांसद भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा को मंत्री बनाए जाने की संभावना है। आंध्र प्रदेश में दो सीट पर जीत दर्ज करने वाली जनसेना को लोकसभा उपाध्यक्ष का पद मिलने की संभावना है।