Narendra Modi Swearing-In Ceremony: दक्षिणी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगियों को पुरस्कृत करने के इरादे से रविवार (9 जून) को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी कर्नाटक के कई सांसदों को अपने मंत्रिपरिषद में शामिल करेंगे। सूत्रों ने जानकारी दी है कि कर्नाटक से 5 सांसद केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इनमें निर्मला सीतारमण , प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदलाजे, एचडी कुमारस्वामी और वी सोमन्ना के नाम शामिल है। मोदी रविवार शाम को शपथ लेने वाली मंत्रिपरिषद में अपनी निवर्तमान सरकार के अधिकतर प्रमुख चेहरों को शामिल कर अपने नए कार्यकाल में निरंतरता का संदेश दे सकते हैं।