Get App

Modi 3.0 Cabinet: बीजेपी की दक्षिण राज्यों में विस्तार की कोशिश, कर्नाटक के इन 5 सांसदों को मोदी सरकार में मिल सकती हैं अहम जिम्मेदारियां

Narendra Modi Swearing-In Ceremony: जनता दल सेक्युलर (JDS) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें रविवार शाम शपथ लेने वाले नए मंत्रिमंडल के सदस्य के तौर पर सेवा करने का मौका दिया है और इसका श्रेय कर्नाटक के लोगों को दिया

Akhileshअपडेटेड Jun 09, 2024 पर 4:24 PM
Modi 3.0 Cabinet: बीजेपी की दक्षिण राज्यों में विस्तार की कोशिश, कर्नाटक के इन 5 सांसदों को मोदी सरकार में मिल सकती हैं अहम जिम्मेदारियां
Narendra Modi Swearing-In Ceremony: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कृषि मंत्री बनने की अपनी इच्छा दोहराई

Narendra Modi Swearing-In Ceremony: दक्षिणी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगियों को पुरस्कृत करने के इरादे से रविवार (9 जून) को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी कर्नाटक के कई सांसदों को अपने मंत्रिपरिषद में शामिल करेंगे। सूत्रों ने जानकारी दी है कि कर्नाटक से 5 सांसद केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इनमें निर्मला सीतारमण , प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदलाजे, एचडी कुमारस्वामी और वी सोमन्ना के नाम शामिल है। मोदी रविवार शाम को शपथ लेने वाली मंत्रिपरिषद में अपनी निवर्तमान सरकार के अधिकतर प्रमुख चेहरों को शामिल कर अपने नए कार्यकाल में निरंतरता का संदेश दे सकते हैं।

जनता दल सेक्युलर (JDS) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें रविवार शाम शपथ लेने वाले नए मंत्रिमंडल के सदस्य के तौर पर सेवा करने का मौका दिया है और इसका श्रेय कर्नाटक के लोगों को दिया। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री बनने की अपनी इच्छा दोहराई। लेकिन साथ ही कहा कि उन्होंने किसी मंत्रालय की मांग नहीं की है।

कुमारस्वामी ने पीटीआई से कहा, "नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (जेपी नड्डा), गृह मंत्री (अमित शाह) और रक्षा मंत्री (राजनाथ सिंह) के साथ चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है। उन्होंने मुझे चुना और मुझे मौका दिया। इसका पूरा श्रेय कर्नाटक के लोगों को जाता है।''

नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका इरादा इस अवसर का उपयोग कर देश और राज्य के लोगों की ईमानदारी से सेवा करना है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी मांड्या लोकसभा सीट जीतकर न केवल JDS के इस गढ़ को फिर से हासिल करने में कामयाब रहे, बल्कि BJP के साथ गठबंधन कर कर्नाटक में अपनी पार्टी की खोई हुई राजनीतिक प्रासंगिकता को वापस पाने में भी सफल रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें