VIDEO: 'अगली बार ये सब हारेंगे' विपक्ष पर नीतीश का वार, PM मोदी से बोले- मैं तो चाहता हूं आप आज ही शपथ लें

JDU प्रमुख नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ये भी घोषणा की, "मैं हर समय पीएम के साथ रहूंगा।" विपक्षी INDIA पर बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कभी देश के लिए काम नहीं किया। उन्होंने कभी देश की सेवा नहीं की. आपके (पीएम मोदी) नेतृत्व में देश प्रगति करेगा

अपडेटेड Jun 07, 2024 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए औपचारिक तौर पर अपना समर्थन दे दिया

नीतीश कुमार ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक में तीसरे कार्यकाल के लिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए औपचारिक तौर पर अपना समर्थन दे दिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी नेताओं ने 'पलटू कुमार' की उपाधि दी थी। उन्होंने जनवरी में विपक्ष के INDIA गुट से अलग होकर फिर से BJP से हाथ मिला लिया था। अब उन्होंने अपने पुराने साथियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "उन लोगों ने देश के लिए कोई काम नहीं किया है।"

JDU प्रमुख ने ये भी घोषणा की, "मैं हर समय पीएम के साथ रहूंगा।" वो पिछले एक दशक में कम से कम पांच पर अपना पाला बदल चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में संसद भवन में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की संसदीय बैठक को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति करेगा।


नीतीश ने आगे कहा, "अगली बार जब आप आएं, तो कुछ लोग जो इधर-उधर जीत गया है, अगली बार सब हारेगा। हमको पूरा भरोसा है। उन्होंने कभी देश के लिए काम नहीं किया। उन्होंने कभी देश की सेवा नहीं की. आपके (पीएम मोदी) नेतृत्व में देश प्रगति करेगा।” उनके इस बयान पर बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और दूसरे नेता अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

मजेदार बात ये है कि ये वही नीतीश कुमार हैं, जिन्होंने 2023 में विपक्ष के INDIA गठबंधन के बनाने में बड़ी अहम भूमिका निभाई थी।

बिहार के सभी पेंडिंग काम पूरे किए जाएंगे

JDU प्रमुख ने कहा, "बिहार के सभी पेंडिंग काम पूरे किए जाएंगे। ये बहुत अच्छी बात है कि हम सभी एक साथ आए हैं और हम सभी आपके (पीएम मोदी) साथ मिलकर काम करेंगे। आप रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन मैं चाहता था कि आप आज ही शपथ लें। जब भी आप शपथ लेंगे, हम आपके साथ होंगे... हम सभी आपकी लीडरशिप में मिलकर काम करेंगे।"

कुमार ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाए जाने के प्रस्ताव का भी समर्थन किया है। लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के कुछ दिनों बाद हो रही गठबंधन की बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नवनिर्वाचित सांसद शामिल हुए।

'EVM मर गया या जिंदा है?' INDIA गठबंधन पर PM मोदी ने अपने अंदाज में कुछ यूं कसा तंज

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।