Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर के उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए 'सावन' और नवरात्रि' के शुभ महीनों के दौरान मांसाहारी खाना खाने के लिए विपक्ष की 'मुगल मानसिकता' पर हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है। ये लोग सावन में एक सजायाफ्ता मुजरिम के घर जाकर मटन बना रहे हैं, इतना ही नहीं उसका वीडियो बनाकर देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं। पीएम मोदी ने कहा बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मछली वाले वीडियो पर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जानते हैं कि उनके बयान के बाद विरोधी गालियों के साथ उनके पीछे पड़ जाएंगे। लेकिन "लोकतंत्र में लोगों को स्थितियों का वास्तविक पक्ष दिखाना उनका कर्तव्य है"। विपक्षी नेताओं की मानसिकता की तुलना मुगलों से करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत के नेता उसी विचारधारा का उपयोग कर रहे हैं और वीडियो शूट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग भारतीयों को भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस तरह अपना वोटबैंक सुनिश्चित करना चाहते हैं।
तेजस्वी-लालू और राहुल तीनों को एक साथ घेरा
पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस और I.N.D.I. गठबंधन के लोगों को देश के ज्यादातर लोगों की कोई परवाह नहीं है। इन्हें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है। ये लोग सावन में एक सजायाफ्ता मुजरिम के घर जाकर मटन बना रहे हैं, इतना ही नहीं उसका वीडियो बनाकर देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं।"
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "नवरात्र के दिनों में नॉन-वेज खाने की वीडियो दिखाकर, लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाकर ये किसको खुश करने का खेल कर रहे हैं। आज जब मैं ये बोल रहा हूं, उसके बाद ये लोग मुझपर गालियों की बौछार कर देंगे। लेकिन जब बात बर्दाश्त से बाहर हो जाती है, तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि मैं देश को सभी चीजों का सही पहलू बताऊं।"
साथ ही पीएम मोदी ने कहा, "कानून किसी को भी कुछ भी खाने से नहीं रोकता है। सभी को स्वतंत्रता है कि वो वेज खाए या नॉन-वेज खाए। लेकिन इन लोगों की मंशा दूसरी होती है। ये लोग सावन के महीने में वीडियो दिखाकर, मुगल मानसिकता के द्वारा लोगों को चिढाना चाहते हैं और अपना वोटबैंक पक्का करना चाहते हैं।"
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर चंपारण मटन पकाने का एक वीडियो पिछले साल सितंबर में वायरल हुआ था। बीजेपी ने तब कहा था कि राहुल गांधी ने सावन के महीने में मटन पकाकर और खाकर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जब हिंदू सख्त शाकाहार का पालन करते हैं। हालांकि ये वीडियो सावन खत्म होने के बाद 2 सितंबर को जारी किया गया था, लेकिन बैठक अगस्त में हुई थी जब सावन चल रहा था।
वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने X पर लिखा, 'राहुल गांधी 4 अगस्त को लालू यादव से मिलते हैं और अचानक, वे मटन पकाने वाले मास्टरशेफ बन जाते हैं। लेकिन उन्होंने हमें अपना 'पाक कौशल' दिखाने से पहले आसानी से सावन खत्म होने का इंतजार किया। समय के हिसाब से यह कैसा है?"
मछली को लेकर आलोचना के घेरे में आए तेजस्वी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक कथित वीडियो को लेकर आलोचनाओं के घेरे में आ गए। इस वीडियो में वह कथित रूप से नवरात्र के दौरान हेलीकॉप्टर में मछली खाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो RJD नेता ने नवरात्रि के पहले दिन 9 अप्रैल को पोस्ट किया था। वीडियो में पूर्व तेजस्वी यादव विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में लंच करते नजर आ रहे हैं। तेजस्वी और सहनी वीडियो में मछली और रोटी खाते दिखे।
RJD नेता ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलीकॉप्टर में भोजन। चुनाव प्रचार के दौरान जो 10-15 मिनट मिलते हैं, उसमें वह खाना खा लेते हैं।" बाद में तेजस्वी ने सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो नवरात्रि के एक दिन पहले यानी 8 अप्रैल का है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने यादव को 'मौसमी सनातनी' बताते हुए उनपर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने तुष्टीकरण की राजनीति करने के लिए तेजस्वी की आलोचना की और उन्हें चुनावी सनातनी कहा।