Credit Cards

'संदेशखाली में दुस्साहस की सारी हदें पार कर दी', PM मोदी का ममता सरकार पर बड़ा हमला, बंगाल को दिया 7,200 करोड़ का तोहफा

PM Modi West Bengal Visit: पीएम मोदी ने कहा कि आज बंगाल की जनता यहां की मुख्यमंत्री दीदी (सीएम ममता बनर्जी) से पूछ रही है कि क्या कुछ लोगों का वोट आपके लिए संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से भी ज्यादा अहम हो गया है? उन्होंने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा हैरानी INDI गठबंधन के बाकी नेताओं को देखकर होती है। बड़े-बड़े नेता संदेशखाली पर आंख, कान, मुँह सब बंद करके बैठे हैं

अपडेटेड Mar 01, 2024 पर 4:17 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi West Bengal Visit: पीएम मोदी ने कहा कि TMC का ये अपराधी नेता करीब-करीब दो महीने तक फरार रहा

PM Modi West Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के आरामबाग में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इंडियन ऑयल की लगभग 2,790 करोड़ रुपये की लागत से विकसित कच्चे तेल की 518 किलोमीटर लंबी हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने रेल परिवहन सुविधाओं के विस्तार के लिए लगभग 2,680 करोड़ रुपये की परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं। इस दौरान अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमने गरीबों के विकास के लिए गंभीरता से परियोजनाएं शुरू की हैं, जिसका परिणाम दुनिया देख रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं वीं सदी का भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। हम सबने मिलकर 2047 तक विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, महिला और युवा, ये देश की प्राथमिकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने निरंतर गरीब कल्याण से जुड़े कदम उठाए हैं, जिसका परिणाम आज दुनिया देख रही है। पिछले 10 वर्षो में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये दिखाता है कि हमारी सरकार की दिशा, नीतियां, निर्णय सही है और उसका मूल कारण निर्णय सही है।


राम मंदिर का किया जिक्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज स्वतंत्र भारत में देश की समृद्धि और हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर फिर से पूरे गौरव से नई ऊंचाई प्राप्त कर रही है। ये हम सभी का सौभाग्य है की 5 सदियों के इंतजार के बाद, 500 सालों के बाद प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 10 साल में भारत 11वें नंबर की इकोनॉमी से ऊपर उठकर 5वें नंबर की आर्थिक ताकत बना है। G-20 में कैसे भारत की जय-जयकार हुई...ये हम सबने देखा है। आज भारत स्पेस सेक्टर में अग्रणी बन रहा है। जो काम दुनिया का कोई देश नहीं कर पाया, वो हमारे चंद्रयान ने किया। आज स्पोर्ट्स के सेक्टर में भी भारत नए रिकॉर्ड बना रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल आजादी के आंदोलन की प्रेरणा स्थली रही है। गुलामी के विरुद्ध प्रखर नेतृत्व देने वाली यहां की हर संतान का सपना था कि भारत विकास की नई ऊंचाई प्राप्त करे। आज जब मैं बंगाल आया हूं, तो कह सकता हूं कि आज का भारत उनका ये सपना पूरा कर रहा है।

संदेशखाली को लेकर ममता सरकार को घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेशखाली मामले का जिक्र करते हुए ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, "संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दी। जब संदेशखाली की बहनों ने अपनी आवाज बुलंद की और ममता दीदी से मदद मांगी तो उन्हें बदले में क्या मिला? मुख्यमंत्री दीदी ने बंगाल सरकार ने TMC के नेता को बचाने के लिए जो भी कर सकते थे पूरी शक्ति लगा दी... TMC के राज में TMC का ये अपराधी नेता करीब-करीब दो महीने तक फरार रहा। कोई तो होगा ना जो उनके बचाता होगा?"

ये भी पढ़ें- PM Modi Jharkhand Visit: पीएम मोदी ने झारखंड को दी ₹36 हजार करोड़ की सौगात, बोले- '2047 से पहले देश को विकसित बनाना है'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज बंगाल की जनता यहां की मुख्यमंत्री दीदी (सीएम ममता बनर्जी) से पूछ रही है कि क्या कुछ लोगों का वोट आपके लिए संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से भी ज्यादा अहम हो गया है? उन्होंने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा हैरानी INDI गठबंधन के बाकी नेताओं को देखकर होती है। INDI गठबंधन के बड़े-बड़े नेता संदेशखाली पर आंख, कान, मुँह सब बंद करके बैठे हैं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।