PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का बिहार को ₹12,800 करोड़ का तोहफा, बोले- 'INDI गठबंधन अभी भी लालटेन की लौ के ही भरोसे'
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में 12,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि यह वह भूमि है जिसने भारत की आजादी की लड़ाई में नए प्राण फूंके, नई चेतना का संचार किया
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान RJD और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला
Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Bihar Visit) ने बुधवार (6 मार्च) को बिहार के पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया में 12,800 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद और उनका परिवार बिहार का सबसे बड़ा गुनहगार है। पीएम मोदी ने उन पर एक दशक से अधिक के कार्यकाल के दौरान राज्य में जंगल राज कायम करने का आरोप लगाया।
इन प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर-मोतिहारी तक 109 किलोमीटर लंबी इंडियन ऑयल की LPG पाइपलाइन का उद्घाटन किया। यह न सिर्फ बिहार बल्कि पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को भी रसोई ईंधन प्रदान करेगी। उन्होंने मोतिहारी में इंडियन ऑयल के LPG बॉटलिंग संयंत्र और भंडारण डिपो का भी लोकार्पण किया। यह नेपाल को पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात के लिए एक रणनीतिक आपूर्ति बिंदु के रूप में भी कार्य करेगा। यह उत्तर बिहार के 8 जिले पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी को सेवा प्रदान करेगा।
इसके अलावा पीएम मोदी ने पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और देवरिया में सिटी गैस वितरण परियोजना और एचपीसीएल बायोफ्यूल लिमिटेड के सुगौली और लौरिया में अनाज आधारित इथेनॉल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। उन्होंने नेशनल हाईवे संख्या-28A के पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल खंड और नेशनल हाईवे संख्या-104 के शिवहर-सीतामढ़ी खंड के दो लेन का भी उद्घाटन किया।
उन्होंने दीघा-सोनेपुर रेल-सह-सड़क पुल के समानांतर गंगा पर छह-लेन केबल पुल और नेशनल हाईवे संख्या-19 बाईपास के बाकरपुर हाट-मानिकपुर खंड के चार-लेन की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने बापूधाम मोतिहारी-पिपराहां तक 62 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया और उन्होंने अन्य कार्यों के अलावा नरकटियागंज-गौनाहा आमान परिवर्तन का भी उद्घाटन किया।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने 96 किमी लंबी गोरखपुर कैंट-वाल्मीकि नगर रेल लाइन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण तथा बेतिया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने नरकटियागंज-गौनाहा और रक्सौल-जोगबनी के बीच दो नयी ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई।
पीएम मोदी का संबोधन
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि यह वह भूमि है जिसने भारत की आजादी की लड़ाई में नए प्राण फूंके, नई चेतना का संचार किया। इसी भूमि ने मोहनदास जी को महात्मा गांधी बना दिया। विकसित बिहार से विकसित भारत का संकल्प लेने के लिए बेतिया, चंपारण से अच्छा स्थान और कोई नहीं है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ नया भारत बन रहा है, दूसरी तरफ RJD, कांग्रेस और इनका INDI गठबंधन अभी भी 20वीं सदी की दुनिया में जी रहा है। NDA सरकार कह रही है कि हम घर को सूर्यघर बनाना चाहते हैं। लेकिन INDI गठबंधन अभी भी लालटेन की लौ के भरोसे है। जब तक बिहार में लालटेन का राज रहा तब तक सिर्फ एक ही परिवार की गरीबी मिटी, एक ही परिवार समृद्ध हुआ।
- पीएम मोदी ने कहा कि INDI गठबंधन के लोग जिस तरह प्रभु श्रीराम और राम मंदिर के विरुद्ध बातें बोल रहे हैं, ये पूरे बिहार के लोग देख रहे हैं। और बिहार के लोग ये भी देख रहे हैं कि भगवान श्रीराम का अपमान करने वालों का साथ कौन दे रहा है। उन्होंने कहा कि यही परिवारवादी हैं, जिन्होंने दशकों तक रामलला को टेंट में रखा, यही परिवारवादी हैं, जिन्होंने राम मंदिर न बने, इसके लिए जी-तोड़ कोशिश की।
- प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके सामने वो व्यक्ति है, जिसने बहुत छोटी आयु में घर छोड़ दिया था। बिहार का कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य में रहे, लेकिन छठ पूजा पर, दीवाली पर घर जरूर लौटता है। मेरा कौन सा घर है जहां मैं लौटूं? मेरे लिए तो पूरा भारत ही मेरा घर है, हर भारतवासी मेरा परिवार है। इसलिए आज हर भारतीय कह रहा है, हर गरीब और हर नौजवान कह रहा है - मैं हूं मोदी का परिवार।
- पीएम मोदी ने कहा कि जबतक बिहार में लालटेन का राज रहा, तबतक सिर्फ एक ही परिवार की गरीबी मिटी, एक ही परिवार समृद्ध हुआ। आज जब मोदी ये सच्चाई बताता है, तो ये मोदी को गाली देते हैं। भ्रष्टाचारियों से भरे INDI गठबंधन का सबसे बड़ा मुद्दा है कि मोदी का परिवार नहीं है!
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार है। जंगलराज के जिम्मेदार परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया। यह NDA सरकार है जो इस जंगलराज से बिहार को बचाकर इतना आगे लाई है।