प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी कोशिश लोगों का बिजली और ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च घटाकर जीरो पर लाने की है। उन्होंने यह भी कहा कि तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने पर उनकी प्राथमिकता इंडिया को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाना होगी। प्रधानमंत्री ने ये बातें न्यूज18 के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी, न्यूज18 कन्नड़ के एडिटर हरि प्रसाद और न्यूज18 लोकमत के एंकर विलास बाडे को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहीं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि हर घर की छत पर सोलर पैनल्स लगाए जाएं। इससे घरों को बिजली मिलेगी, जिससे इलेक्ट्रिसिटी पर आने वाला उनका खर्च घटकर शून्य पर आ जाएगा।'
पीएम मोदी ने तीन प्राथमिकताएं बताईं
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, "मैं तीन चीजें चाहता हूं। पहला, हर घर का बिजली पर होने वाला खर्च जीरो हो जाए। दूसरा, हम अतिरिक्त बिजली को बेचकर पैसे कमाएं। तीसरा, हम ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं, क्योंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल का जमाना आएगा।" उन्होंने कहा कि घर में रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) की सुविधा होने से आम आदमी पेट्रोल और डीजल पर पैसे खर्च करने की बजाय घर में स्कूटर और कार को चार्ज कर सकेगा।
इंडिया को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य
रिन्यूएबल एनर्जी के फायदों के बारे में बताते हुए पीएम ने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी और इलेक्ट्रिसिटी व्हीकल्स के इस्तेमाल से वातावरण स्वच्छ होगा। इससे पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के आयात पर अरब डॉलर की बचत होगी। उन्होंने बताया कि तीसरी बार सत्ता में आने पर उनकी सरकार इंडिया को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाएगी। उन्होंने कहा कि हर सेक्टर में पहले से लागू पॉलिसी जारी रहेगी।
इंडिया मैन्युफैक्चरिंग और स्टार्टअप हब भी बनेगा
दुनिया में इंडियन इकोनॉमी की स्थिति के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मनमोहन सिंह के कार्यकाल में हम 11वें पॉजिशन पर थे। हम काफी कोशिश के बाद इसे 5वें पायदान पर लाएं। अब हम और कोशिश करेंगे और देश को तीसरे पायदान पर लाएंगे। इसलिए हम हर सेक्टर में अपनी पॉलिसी जारी रखना चाहते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार अगले पांच साल में इंडिया को स्टार्टअप हब, मैन्युफैक्चरिंग हब और इनोवेशन हब बनाने की भी कोशिश करेगी।
पीएम मोदी ने नई सरकार का अगले 100 दिन का प्लान बताया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "4 जून के बाद यह साफ है कि मुझे अगले 100 दिन और 2047 तक क्या करना है। 2047 तक विकसित भारत को लेकर मेरी सोच स्पष्ट है। यही वजह है कि मैं 2047 को 24 बाय 7 कहता हूं।" नरेंद्र मोदी सरकार का रिन्यूएबल एनर्जी पर काफी फोकस रहा है। पिछले महीने यूनियन कैबिनेट ने पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दी थी। घरों की छत पर सोलर पैनल्स लगाने और 1 करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट्स तक मुफ्त बिजली देने के लिए 75,021 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। प्रधानमंत्री ने यह स्कीम 13 फरवरी को लॉन्च की थी।
यह भी पढ़ें: PM Modi Interview: मोदी ने कहा, गरीबों के लिए और 3 करोड़ घर बनाएगी सरकार