Get App

'सिर्फ अपने बच्चों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं सपा और कांग्रेस, हम आपके बच्चों के लिए खप रहे', विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने कहा कि 5 साल पहले कांग्रेस का शाही परिवार चुनाव के समय मंदिर-मंदिर घूम रहा था। कांग्रेस के शहजादे ने कोट के ऊपर जनेऊ पहन लिया था लेकिन इस बार मंदिर के दर्शन बंद... इतना ही नहीं 500 साल बाद एक ऐतिहासिक पल आया पूरा देश भव्य राम मंदिर बनने के खुश हुआ लेकिन इन्होंने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी ठुकरा दिया

Akhileshअपडेटेड May 05, 2024 पर 9:04 PM
'सिर्फ अपने बच्चों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं सपा और कांग्रेस, हम आपके बच्चों के लिए खप रहे', विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी
Lok Sabha Election 2024: पीएम ने कहा कि विपक्षी अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की "वंशवादी राजनीति" की आलोचना करते हुए दावा किया कि जहां विपक्षी गठबंधन के साथी केवल अपने परिवारों को बढ़ावा देने का प्रयास करते हैं। वहीं वह देश की अगली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने SP और कांग्रेस पर सिर्फ अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ने का आरोप लगाते हुए रविवार (5 मई) को कहा कि 'शाही परिवार' का वारिस ही प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनेगा, यह कुप्रथा 'चाय वाले' ने तोड़ दी है।

पीएम मोदी ने सपा के गढ़ माने जाने वाले इटावा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मोदी भारत के लिए आने वाले पांच साल ही नहीं बल्कि 25 सालों का रास्ता बना रहा है। मोदी यह सब क्यों कर रहा है क्योंकि मोदी रहे ना रहे देश हमेशा रहेगा।"

उन्होंने कहा, "यह सपा-कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं? यह अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।" पीएम मोदी ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "इन परिवारवादियों की विरासत क्या है...गाड़ी, बंगला, राजनीतिक रसूख। कोई मैनपुरी, कन्नौज और इटावा को अपनी जागीर मानता है तो कोई अमेठी और रायबरेली को अपनी जागीर मानता है।"

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "लेकिन मोदी की विरासत गरीब का पक्का घर है, देश की करोड़ों माताओं-बहनों को मिला शौचालय है और दलितों-पिछड़ों को मिली बिजली, गैस और नल (से पानी) जैसी सुविधा है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें