PM Modi Meerut Rally: 'ये मोदी है रुकने वाला नहीं' मेरठ से 'भ्रष्टाचारियों' को प्रधानमंत्री की चेतावनी, लोकसभा चुनाव प्रचार का किया आगाज
PM Modi Meerut Rally: प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ में कहा आज कांग्रेस का एक और देश विरोधी कृत्य देश के सामने आया है। कच्चातिवु द्वीप भारत के तट पर, श्रीलंका और तमिलनाडु के बीच तमिलनाडु में एक द्वीप है और यह द्वीप राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है। जब देश आजाद हुआ तो यह द्वीप हमारे पास था और यह भारत का अभिन्न अंग था लेकिन 4-5 दशक पहले कांग्रेस ने कहा कि यह द्वीप किसी काम का नहीं और मां भारती के एक हिस्से को काटकर भारत से अलग कर दिया
PM Modi Meerut Rally: मेरठ से 'भ्रष्टाचारियों' को प्रधानमंत्री की चेतावनी
PM Modi Meerut Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के लिए भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत की। एक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने राम मंदिर का निर्माण और अनुच्छेद 370 को हटाकर असंभव को संभव बना दिया। प्रधान मंत्री ने यह भी कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई, तो आने वाले 5 साल महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए समर्पित होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने विवादित कच्चातिवु द्वीप को लेकर भी कांग्रेस पर दोबारा हमला बोला, जिसे 1974 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने श्रीलंका को सौंप दिया था। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ मंच पर RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योदी आदित्यनाथ और मेरठ से BJP के लोकसभा चुनाव उम्मीदवार अरुण गोविल समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।
2014 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के एक दशक बाद यह पहला मौका है, जब पीएम मोदी और RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने मंच साझा किया है। पीएम की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री और जयंत के दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद फरवरी में RLD बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA में शामिल हो गई।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है। 2024 का चुनाव... विकसित भारत बनाने के लिए है। 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा।
उन्होंने कहा, "मैं आप सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि जब भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, तब भारत की गरीबी दर बढ़ रही थी। जब भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया, तो 25 करोड़ से ज्यादा लोग सफलतापूर्वक गरीबी से बाहर आ गए।"
मोदी ने कहा, "मैं आपको गारंटी देता हूं, जब हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे, तो न केवल गरीबी खत्म हो जाएगी, बल्कि एक 'नया मध्यम वर्ग' भारत के विकास को बढ़ावा देगा।"
'UP और देश की जनता मेरा परिवार'
मेरठ में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने यूपी की जनता को अपना परिवार बताया। उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश समेत देशभर में मेरे परिवार के सदस्यों ने BJP-NDA को वोट देकर हमें जनता की सेवा करने का तीसरा मौका देने का मन बना लिया है।"
'रामलला ने इस साल अयोध्या में होली खेली'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में कहा कि हर कोई सोचता था कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण असंभव है। पीएम मोदी ने कहा, "इस साल रामलला ने अयोध्या में होली खेली।"
नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैंने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि यही सही समय है। भारत का समय आ गया है। आज भारत में तेजी से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है। आज, भारत बुनियादी ढांचे के निर्माण में अभूतपूर्व निवेश कर रहा है।"
उन्होंने कहा, "आज हर क्षेत्र में युवाओं के लिए नए अवसर पैदा हो रहे हैं। आज देश में नारी शक्ति नए संकल्पों के साथ आगे आ रही है। आज भारत की साख नई ऊंचाई पर है, पूरी दुनिया भारत की ओर विश्वास से देख रही है।''
'अनुच्छेद 370 हटाने पर हमें 370 सीटों का आशीर्वाद'
NDA सरकार की तरफ से जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटाए जाने पर पीएम मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटाना असंभव लग रहा था, लेकिन, अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया है और जम्मू-कश्मीर तेजी से विकास कर रहा है। यही कारण है कि, लोग हमें 370 सीटों का आशीर्वाद देने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं सिर्फ भ्रष्टाचारियों की जांच नहीं कर रहा हूं। मैं गारंटी देता हूं कि जिसने भी मेरे देश के लोगों को लूटा है, मैं अपने लोगों का चुराया हुआ पैसा उन्हें लौटा रहा हूं।”
मोदी ने कहा, "भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें, मोदी पर चाहे जितने भी हमले करो, ये मोदी है, रुकने वाला नहीं है। भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, एक्शन होगा और जरूर होगा। जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा। ये मोदी की गारंटी है।
मोदी ने विपक्ष के I.N.D.I.A. गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, "एक तरफ आपके पास NDA है, जो भ्रष्टाचार मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है। दूसरी ओर, आपके पास INDI गठबंधन है, जो भ्रष्ट नेताओं को बचाने पर केंद्रित है। वे सोच सकते हैं कि वे मोदी को डरा देंगे, लेकिन मेरे लिए, 'मेरा भारत ही मेरा परिवार है'!