Get App

'वो भी कभी मेरा ही देश था' 2015 में अपनी लाहौर यात्रा पर बोले पीएम मोदी

Lok Sabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री ने इस आरोप का भी जवाब दिया कि आतंकवादियों की 'टारगेट किलिंग' के पीछे भारत का हाथ है। मोदी ने कहा कि वो जानते हैं कि पाकिस्तान के लोग चिंतित हैं और उनकी चिंता का मूल कारण वही हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि वो यह समझ पा रहे हैं कि भारत में कुछ लोग इस मुद्दे पर क्यों रो रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2024 पर 2:18 PM
'वो भी कभी मेरा ही देश था' 2015 में अपनी लाहौर यात्रा पर बोले पीएम मोदी
'वो भी कभी मेरा ही देश था' 2015 में अपनी लाहौर यात्रा पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को पाकिस्तान की चिंता का सबसे बड़ा कारण बताते हुए कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से लाहौर का दौरा किया और पड़ोसी देश की 'शक्ति' का अंदाजा लगाया। प्रधानमंत्री का तंज कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के उस बयान के संदर्भ में आया, जिसमें उन्होंने कहा था, "भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है।" इंडिया टीवी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, पीएम मोदी ने 2015 में अपनी लाहौर यात्रा को याद करते हुए कहा, “उस ताकत को मैं खुद लाहौर जाकर चेक करके आया हूं।”

उन्होंने कहा कि लाहौर की अपनी यात्रा के समय, पाकिस्तान में एक पत्रकार ने आश्चर्य जताते हुए कहा, "हाय अल्लाह तौबा, बिना वीजा के आ गए, मैंने उन्हें बताया कि किसी समय पर यह मेरा ही देश था।"

'टारगेट किलिंग' के आरोपों पर बोले मोदी

प्रधानमंत्री ने इस आरोप का भी जवाब दिया कि आतंकवादियों की 'टारगेट किलिंग' के पीछे भारत का हाथ है। मोदी ने कहा कि वो जानते हैं कि पाकिस्तान के लोग चिंतित हैं और उनकी चिंता का मूल कारण वही हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि वो यह समझ पा रहे हैं कि भारत में कुछ लोग इस मुद्दे पर क्यों रो रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें