Get App

PM Modi Newsweek Interview: '370 हटने के बाद कश्मीर में नया सवेरा पर भरोसा करने के लिए आपको खुद इसे देखना होगा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मशहूर मैग्जीन न्यूजवीक को दिए इंटरव्यू में जम्मू एवं कश्मीर, चीन के साथ सबंध और अयोध्या में राम मंदिर सहित कई मसलों पर विस्तार से अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद जो बदलाव आया है उस पर यकीन करने के लिए आपको उसे देखना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2024 पर 5:07 PM
PM Modi Newsweek Interview: '370 हटने के बाद कश्मीर में नया सवेरा पर भरोसा करने के लिए आपको खुद इसे देखना होगा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद जम्मू एवं कश्मीर में डिजिटल इकोनॉमी, स्टार्टअप्स, इनोवेशन और स्मार्ट सॉल्यूशंस के लिए जगह बनी है। आंतकी घटनाओं, प्रदर्शन और पत्थरबाजी पर रोक लगी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 10 अप्रैल को कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में गुड गवर्नेंस और विकास की जो प्रक्रिया शुरू हुई है उस पर भरोसा करने के लिए आपको उसे देखना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र-शासित क्षेत्र के लोगों को उम्मीद की नई किरण दिख रही है। शांति के माहौल का फायदा उन्हें मिल रहा है। उन्होंने मशहूर मैग्जीन Newsweek को दिए इंटरव्यू में ये बातें कहीं। वह इस साप्ताहिक के कवर पर दिखने वाले इंडिया के पहले प्रधानमंत्री हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने सरकार के बड़े फैसले से जुड़े मुश्किल सवालों के जवाब दिए। खासकर कश्मीर से जुड़े सवालों का उन्होंने विस्तार से जवाब दिया।

कश्मीर के लोगों की जिंदगी में नई उम्मीद जगी

जम्मू-कश्मीर के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी और दूसरों की बातों पर भरोसा करने की जगह लोगों को खुद यह देखना चाहिए कि कैसे कश्मीर जी20 और मिस वर्ल्ड जैसे कार्यक्रमों का गंतव्य बन गया है। वहां फॉर्मूला 4 रेसिंग जैसे स्पोर्ट्स इवेंट्स हो रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं पिछले महीने जम्मू एवं कश्मीर गया था। पहली बार वहां के लोगों की जिंदगी में नई उम्मीद जगी है। विकास का प्रक्रिया, गुड गवर्नेंस और लोगों की क्षमता में वृद्धि पर भरोसा करने के लिए आपको खुद ये चीजें देखनी होंगी।"

2023 में 2 करोड़ लोग कश्मीर घूमने गए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें