प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 10 अप्रैल को कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में गुड गवर्नेंस और विकास की जो प्रक्रिया शुरू हुई है उस पर भरोसा करने के लिए आपको उसे देखना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र-शासित क्षेत्र के लोगों को उम्मीद की नई किरण दिख रही है। शांति के माहौल का फायदा उन्हें मिल रहा है। उन्होंने मशहूर मैग्जीन Newsweek को दिए इंटरव्यू में ये बातें कहीं। वह इस साप्ताहिक के कवर पर दिखने वाले इंडिया के पहले प्रधानमंत्री हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने सरकार के बड़े फैसले से जुड़े मुश्किल सवालों के जवाब दिए। खासकर कश्मीर से जुड़े सवालों का उन्होंने विस्तार से जवाब दिया।