VIDEO: कर्नाटक के मंत्री ने भगवान श्रीकृष्ण से कर दी प्रज्वल रेवन्ना की तुलना, वीडियो हुआ वायरल

Prajwal Revanna Sex Scandal Case: पूर्व प्रधानमंत्री एवं जद एस के शीर्षस्थ नेता एच. डी. देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना महिलाओं का यौन शोषण करने के आरोपों का सामना कर रहे हैं। राज्य सरकार ने इस पूरे प्रकरण की जांच कराने के लिए SIT का गठन किया है

अपडेटेड May 02, 2024 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
Prajwal Revanna Sex Scandal Case: प्रज्वल से जुड़े कई अश्लील वीडियो एवं तस्वीर हाल के दिनों में वायरल हुए हैं

Prajwal Revanna Sex Scandal Case: सैकड़ों महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हासन से जनता दल सेक्युलर (JDS) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना को लेकर कर्नाटक के एक मंत्री ने अजीबोगरीब बयान देकर एक नया विवाद छेड़ दिया है। कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस सरकार के एक मंत्री ने रेवन्ना की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से कर दी है। हाल के दिनों में हासन में कथित तौर पर JDS सांसद से जुड़े कुछ वीडियो क्लिप वायरल होने लगे थे। वे हासन लोकसभा क्षेत्र से NDA के उम्मीदवार हैं। इस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था।

कर्नाटक के आबकारी मंत्री आरबी तिम्मापुर (Timmapur) के प्रज्वल रेवन्ना की श्रीकृष्ण से करने का आपत्तिजनक बयान का वीडियो सामने आने के बाद अब नया बवाल शुरू हो गया है। वायरल वीडियो में तिम्मापुर ने कहा, ''हमने ऐसा भयानक कुछ कभी नहीं देखा है। यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकता है। भगवान श्रीकृष्ण महिलाओं के साथ भक्तिभाव से रहते थे। स्त्रियां भगवान श्रीकृष्ण का अनुसरण श्रद्धा और विश्वास से करती थीं। लेकिन प्रज्वल के मामले में ऐसा नहीं है। मुझे लगता है कि वह उस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहता था।''

लुकआउट नोटिस जारी


इस बीच, प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है। प्रज्वल इस समय विदेश में हैं। फिलहाल, SIT मामले की जांच कर रही है। यह लुकआउट नोटिस यह पता चलने के तुरंत बाद जारी किया गया कि प्रज्वल रेवन्ना विदेश चले गए हैं। कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने गुरुवार (2 मई) को बताया कि सभी बंदरगाहों और हवाई अड्डों को इस बारे में बता दिया गया है।

गृहमंत्री परमेश्वर ने आगे कहा, "आरोपी को समय दिए जाने के बारे में एसआईटी के सदस्य कानूनी राय ले रहे हैं। SIT उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कदम उठाएगी, क्योंकि 24 घंटे से अधिक समय देने का प्रावधान नहीं है।" इससे पहले एक महिला ने प्रज्वल और उनके पिता के खिलाफ यौन उत्पीड़न को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने कहा कि एक और पीड़िता ने प्रज्वल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मंत्री ने कहा, "पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। इस बीच एक और महिला ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बारे में मैं जानकारी नहीं दे सकता।''

भगवान के शरण में पहुंचा परिवार

प्रज्वल रेवन्ना का परिवार का अब भगवान के शरण में पहुंच गया है। जनता दल सेक्युलर (JDS) विधायक एवं कर्नाटक के पूर्व मंत्री एच डी रेवन्ना के स्थानीय आवास पर बुधवार को चिलचिलाती गर्मी में हवन का धुआं उठता नजर आ रहा था। माना जा रहा है कि वह यौन उत्पीड़न के आरोपों की काट अनुष्ठान में ढूंढ़ रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के बेटे एच डी रेवन्ना को देवी-देवताओं, अनुष्ठानों और ज्योतिष पर बहुत भरोसा है।

सभी आरोपों को खारिज करते हुए एच डी ने कहा, "अब मैं इसके बारे में बात नहीं करूंगा।" इस बीच एसआईटी ने मामले की जांच के लिए तीन टीम गठित की है। होलेनारसिपुरा से JDS के विधायक एच. डी. रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और JDS के संरक्षक एच. डी. देवेगौड़ा के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के बड़े भाई हैं।

ये भी पढ़ें- Prajwal Revanna Sex Scandal: देवगौड़ा के पोते ने किया 'कांड', पीड़िता के सनसनीखेज खुलासे के बाद मचा बवाल

राहुल गांधी ने प्रज्वल रेवन्ना को बताया 'घोर दुराचारी'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि कर्नाटक के हासन लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और जनता दल सेक्युलर (JDS) नेता प्रज्वल रेवन्ना ने 400 महिलाओं से दुष्कर्म किया है। उन्होंने साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से भी प्रज्वल के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील करने पर माफी की मांग की।

शिवमोगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भारत की महिलाओं से एक घोर दुराचारी के पक्ष में वोट की अपील करने पर माफी मांगनी चाहिए।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: May 02, 2024 4:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।