'AAP तो जन्म से ही कट्टर भ्रष्टाचारी हैं', पीएम मोदी ने केजरीवाल और कांग्रेस पर की हमलों की बौछार

Punjab Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री ने कहा कि इसलिए इन्होंने भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस से भ्रष्टाचार के पाठ बराबर पढ़ लिए हैं... ये भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस की गोद से कट्टर भ्रष्टाचारी पैदा हुए हैं... ये लोग कहते थे पंजाब को नशा मुक्त करेंगे... लेकिन इन्होंने आते ही नशे को अपनी कमाई का साधन बना दिया है

अपडेटेड May 30, 2024 पर 3:38 PM
Story continues below Advertisement
Punjab Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस की गोद से कट्टर भ्रष्टाचारी पैदा हुए हैं

Punjab Lok Sabha Elections 2024: पंजाब के होशियारपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (30 मई) को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। 60 साल तक कांग्रेस ने जो कारनामें किए हैं... ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में डबल PhD कर ली है। इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब ऐसा लगता है कि कांग्रेस के साथ एक और कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी भी जुड़ गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब में तो ये आमने-सामने लड़ने का ड्रामा कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली में एक साथ चुनाव लड़ रहे थे और लोग भूले नहीं कि ये झूठवादी पार्टी की पहली सरकार कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली में बनी थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसलिए इन्होंने भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस से भ्रष्टाचार के पाठ बराबर पढ़ लिए हैं... ये भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस की गोद से कट्टर भ्रष्टाचारी पैदा हुए हैं... ये लोग कहते थे पंजाब को नशा मुक्त करेंगे... लेकिन इन्होंने आते ही नशे को अपनी कमाई का साधन बना दिया है। दिल्ली के शराब घोटाले को पूरी दुनिया जान चुकी है... आज दिल्ली से लेकर पंजाब तक इनके कारनामें दुनिया देख रही है।

'AAP तो जन्म से ही कट्टर भ्रष्टाचारी हैं'


पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस की गोद से कट्टर भ्रष्टाचारी पैदा हुए हैं। कांग्रेस को भ्रष्टाचार में पीएचडी करने में 60 साल लगे, लेकिन ये (AAP) तो जन्म से ही कट्टर भ्रष्टाचारी हैं। पीएम ने कहा कि इन कट्टर भ्रष्टाचारियों ने, भयंकर झूठवादियों ने पंजाब को गैंगवॉर में झोंक दिया है। इन लोगों ने पंजाब में उद्योग और खेती दोनों को बर्बाद कर दिया है। ये कट्टर भ्रष्टाचारी, भयंकर झूठवादी तो नारी उत्पीड़न में भी नंबर वन बनते जा रहे हैं।

गुरु रविदास को किया याद

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दशकों बाद ऐसा समय आया है कि एक पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है। गुरु रविदास को याद करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि गरीब कल्याण उनकी सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता है और इसके पीछे गुरु रविदास जी की प्रेरणा है। पीएम मोदी ने सात चरणों में संपन्न हो रहे लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश ने पिछले 10 वर्षों के दौरान अभूतपूर्व विकास देखा है।

उन्होंने कहा, "दशकों बाद ऐसा समय आया है कि पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है। और इसकी सबसे बड़ी वजह है विकसित भारत का सपना। आज हर भारतीय विकसित भारत के सपने के साथ जुड़ गया है और इसलिए हर देशवासी हमें आशीर्वाद दे रहा है।" उन्होंने कहा, "गरीब कल्याण मेरी सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता है और इसके पीछे गुरु रविदास जी की प्रेरणा है।"

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी इच्छा है कि स्थानीय आदमपुर एयरपोर्ट का नाम गुरु रविदास के नाम पर रखा जाए। उन्होंने इसे इस चुनाव की अपनी आखिरी जनसभा बताते हुए कहा कि होशियारपुर को 'छोटी काशी' कहा जाता है और यह गुरु रविदास की 'तपोभूमि' है। उन्होंने कहा, "वाराणसी से मैं सांसद हूं, और वहां गुरु रविदास का जन्म हुआ था। इसलिए होशियारपुर की इस पवित्र भूमि पर चुनाव प्रचार का समापन मेरे लिए गर्व की बात है।"

I.N.D.I.A. ब्लॉक पर साधा निशाना

कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे और सेना की कभी परवाह नहीं की तथा सरकारी खजाने को खाली कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया, "कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में दोहरी पीएचडी की है।" उन्होंने राज्य की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर भी हमला किया और कहा कि उन्होंने उद्योग और खेती को बर्बाद कर दिया है।

ये भी पढे़ं- Arvind Kejriwal: केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर कोर्ट ने ED से मांगा जवाब, 1 जून को होगी सुनवाई

प्रधानमंत्री ने कहा कि हर भारतीय विकसित भारत के सपने से जुड़ा हुआ है और हमें आशीर्वाद दे रहा है। आपको बता दें कि पंजाब की 13 संसदीय सीटों के लिए लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम और सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा। चुनाव के रिजल्ट देशभर में एक साथ 4 जून हो आएंगे।

Akhilesh

Akhilesh

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।