राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में कई एसेट्स शामिल, जानिए किन-किन शेयरों में है उनका निवेश

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो काफी संतुलित है। इसमें कई तरह के एसेट्स शामिल हैं। यह काफी डायवर्सिफायड भी है। उनके कुल निवेश निवेश में फाइनेंशियल एसेट्स की हिस्सेदारी करीब 42 फीसदी है

अपडेटेड Apr 05, 2024 पर 10:42 PM
Story continues below Advertisement
म्यूचुअल फंड में राहुल गांधी का ज्यादा निवेश HDFC और ICICI Prudential की स्कीमों में है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रियल एस्टेट में काफी निवेश किया है। वायनाड (Wayanad) सीट पर अपने नामांकन में उन्होंने अपने इनवेस्टमेंट की जानकारी दी है। इसके मुताबिक, उनका 55 फीसदी निवेश रियल एस्टेट में है। उन्होंने करीब 32 फीसदी शेयरों में किया है। लोकसभा चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को अपने एसेट्स के बारे में बताना जरूरी है। गांधी का इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो अच्छी तरह से डायवर्सिफायड है। इसमें कई तरह के एसेट्स शामिल हैं।

शेयरों में करीब 6.35 करोड़ रुपये का निवेश

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी का शेयरों में करीब 6.35 करोड़ रुपये का निवेश है। उन्होंने म्यूचुअल फंड्स की स्कीमों में भी पैसे लगाए हैं। उन्होंने जिन कंपनियों के शेयरों में निवेश किया है। उनमें ICICI Bank, Hindustan Uniliver, ITC, Pidilite Industries और Bajaj Finance शामिल हैं। इनमें उनका सबसे ज्यादा निवेश पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के स्टॉक में है।


पोर्टफोलियो में कई तरह के एसेट्स शामिल

गांधी का म्यूचुअल फंड का इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो भी बहुत डायवर्सिफायड है। उनके एमएफ पोर्टफोलियो में म्यूचुअल फंड की 7 स्कीमें शामिल हैं। इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में 24 कंपनियों के स्टॉक्स हैं। म्यूचुअल फंड्स और इक्विटी में उनके निवेश के अनुपात को देखा जाए तो यह काफी संतुलित लगता है। म्यूचुअल फंड्स और स्टॉक्स में उनका करीब 8.16 करोड़ रुपये का निवेश है। अनुपात के लिहाज से इसका 47 फीसदी हिस्सा म्यूचुअल फंड्स में और बाकी स्टॉक्स में है।

डेट एसेट्स में PPF में किया है निवेश

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने डेट में भी निवेश किया है। डेट में उनका ज्यादातर निवेश पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में है। डेट आधारित हायब्रिड स्कीम में भी उन्होंने निवेश किया है। उनके पोर्टफोलियो में गोल्ड भी शामिल है। उन्होंने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड और गोल्ड ज्वेलरी में निवेश किया है। उनके पोर्टफोलियो में कई तरह के एसेट्स शामिल होने से ऐसा लगता है कि निवेश के मामले में उनकी सोच काफी मैच्योर है।

दो म्यूचुअल फंड हाउसेज में ज्यादा निवेश

म्यूचुअल फंड में उनका ज्यादा निवेश HDFC और ICICI Prudential की स्कीमों में है। म्यूचुअल फंड्स में कुल निवेश का 63 फीसदी हिस्सा एचडीएफसी म्यूचुअल फंड में है। 32 फीसदी ICICI Prudential की स्कीम में है। पराग पारिख फ्लेक्सी-कैप फंड में उन्होंने 5 फीसदी निवेश किया है। आम तौर पर राजनेताओं के इनवेस्टमेंट में प्रॉपर्टी की हिस्सेदारी ज्यादा होती है। लेकिन, गांधी का इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो काफी डायवर्सिफायड है।

45 फीसदी निवेश फाइनेंशियल एसेट्स में

राहुल के कुल निवेश में फाइनेंशियल एसेट्स की हिस्सेदारी 45 फीसदी है। बाकी का निवेश रियल एस्टेट में है। उनके पास दो एग्रीकल्चर लैंड हैं। एक फार्म हाउस बिल्डिंग में उनकी 50 फीसदी हिस्सेदारी है। बाकी हिस्सेदारी उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की है। गुरुग्राम में एक कमर्शियल बिल्डिंग में उनकी दो ऑफिस प्रॉपर्टीज हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।