Get App

क्या राहुल गांधी बनेंगे लोकसभा में विपक्ष के नेता? कांग्रेस चाहती है सदन में PM को दें सीधी टक्कर, INDIA गुट भी होगा तैयार

कांग्रेस के प्रदर्शन का ज्यादातर श्रेय राहुल को जाता है, और यही कारण है कि पार्टी और INDIA गुट ये चाहता है कि वो ही ये पद संभालें। वरिष्ठ नेता मनिकम टैगोर ने गुरुवार सुबह एक पोस्ट में कहा, “मैंने अपने नेता राहुल गांधी के नाम पर वोट मांगा। मुझे लगता है कि उन्हें लोकसभा में कांग्रेस का नेता होना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 06, 2024 पर 7:00 PM
क्या राहुल गांधी बनेंगे लोकसभा में विपक्ष के नेता? कांग्रेस चाहती है सदन में PM को दें सीधी टक्कर, INDIA गुट भी होगा तैयार
Loksabha Election 2024 Result: क्या राहुल गांधी बनेंगे लोकसभा में विपक्ष के नेता?

अकेले 99 सीटें जीतने वाली कांग्रेस अब संसद में विपक्ष के नेता के पद की हकदार है। लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद अब तक चुप रहे राहुल गांधी पर ये भूमिका निभाने का दबाव बढ़ रहा है। पिछली लोकसभा में, ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि सबसे पुरानी पार्टी के पास जरूरी संख्या नहीं थी। यही कारण है कि अधीर रंजन चौधरी केवल कांग्रेस के नेता थे, लेकिन नेता प्रतिपक्ष (LoP) कोई नहीं था। ये एक कैबिनेट-लेवल का पद है और LoP प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के चीफ को चुनने जैसे कई बड़े फैसले लेने वाले पैनल का भी हिस्सा होगा।

कांग्रेस के प्रदर्शन का ज्यादातर श्रेय राहुल को जाता है, और यही कारण है कि पार्टी और INDIA गुट ये चाहता है कि वो ही ये पद संभालें। वरिष्ठ नेता मनिकम टैगोर ने गुरुवार सुबह एक पोस्ट में कहा, “मैंने अपने नेता राहुल गांधी के नाम पर वोट मांगा। मुझे लगता है कि उन्हें लोकसभा में कांग्रेस का नेता होना चाहिए।"

कई नेताओं ने की ये मांग

कई दूसरे लोगों की भी ऐसी ही मांग है। नेता प्रतिपक्ष के रूप में गांधी सीधे प्रधानमंत्री से मुकाबला कर सकते हैं। कांग्रेस नेताओं का मानना ​​है कि क्योंकि 2024 का आम चुनाव मोदी Vs राहुल था, इसलिए इसे लोकसभा तक बढ़ाने में कोई नुकसान नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें