Credit Cards

'वो मंदिर तो बेकार है', राम मंदिर पर बोले सपा सांसद रामगोपाल यादव, CM योगी ने किया पलटवार

UP Loksabha Election: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा, "हम रोज राम के दर्शन करते हैं। वो मंदिर तो बेकार का है ... मंदिर ऐसे बनाए जाते हैं। मंदिर ऐसे नहीं बनते हैं। पुराने मंदिर देख लीजिए कैसे बनते हैं, उत्तर से लेकर दक्षिण तक। ... राम मंदिर का नक्शा ठीक से नहीं बना है। वास्तु के लिहाज से ठीक नहीं बनाया गया है मंदिर"

अपडेटेड May 07, 2024 पर 12:23 PM
Story continues below Advertisement
UP Loksabha Election: राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव फिरोजाबाद सीट से सपा उम्मीदवार हैं

UP Loksabha Election: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव और सीनियर नेता रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने मंगलवार को कहा कि राम मंदिर (Ram Mandir) तो बेकार है और उसे वास्तु के लिहाज से ठीक नहीं बनाया गया है। रामगोपाल यादव ने CNN-News18 के सवाल के जवाब में ये बातें कहीं। CNN-News18 के संवाददाता ने रामगोपाल यादव से पूछा कि राम मंदिर का दर्शन एक बड़ा मुद्दा बन रहा है और प्रधानमंत्री ने बोला है कि जो लोग दर्शन करने नहीं गए वो एक तरह से राम मंदिर का अपमान कर रहे हैं। इस पर राम गोपाल यादव ने कहा, "हम रोज राम के दर्शन करते हैं।" इस पर संवाददाता ने कहा कि लेकिन आप अयोध्या के राम मंदिर नहीं गए। इस पर सपा महासचिव ने कहा, "वो मंदिर तो बेकार का है ... मंदिर ऐसे बनाए जाते हैं। मंदिर ऐसे नहीं बनते हैं। पुराने मंदिर देख लीजिए कैसे बनते हैं, उत्तर से लेकर दक्षिण तक। ये मंदिर तो आपने ..."

इस पर सवांददाता ने उन्हें टोकते हुए कहा कि वो राम मंदिर तो करोड़ो रामभक्तों की इच्छाओं के बाद बना है। इस पर रामगोपाल यादव ने कहा, "राम मंदिर का नक्शा ठीक से नहीं बना है। वास्तु के लिहाज से ठीक नहीं बनाया गया है मंदिर।"

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया पलटवार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामगोपाल यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ''समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस, दोनों का चरित्र हिंदू विरोधी और राम विरोधी है। ये वही लोग हैं जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं और जो भगवान राम के अस्तित्व को ही नकारते हैं।' उनसे यह उम्मीद करना बेमानी है कि वे भारत की आस्था का सम्मान कर सकेंगे और भारत के राष्ट्रीय नायकों का सम्मान कर सकेंगे।"


उन्होंने कहा, रामगोपाल यादव का बयान इंडी गठबंधन, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की हकीकत को दर्शाता है। साथ ही इससे पता चलता है कि ये लोग वोट बैंक के लिए भारत की आस्था से खेल रहे हैं।"

"सत्ता में आने पर जाति जनगणना करवाएंगे"

इससे पहले रामगोपाल यादव ने कहा कि सत्ता में आने पर वे जातिगत जनगणना करवाएंगे। उन्होंने कहा, "सत्ता में आ गए तो जाति जनगणना करवाएंगे। तमाम ऐसी जातियां हैं, जिनको आज तक कुछ नहीं मिला है। जाति जनगणना से सारी चीजें सामने आएंगी और वंचित जातियों को उनका हक मिलेगा।"

'व्यापारी वर्ग भी बीजेपी से नाराज"

रामगोपल यादव से जब पूछा गया कि क्या इस चुनाव में मंडल बनाम कमंडल की राजनीति हो रही है तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल नहीं। सपा महासचिव ने कहा, "ऐसा बिल्कुल नहीं है। ये लोग देश की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ने वाले लोग हैं। देश को गलत रास्ते पर ले जाने वाले लोग हैं। उनके खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। व्यापारी वर्ग तक नाराज है, जो उनका कोर वोटर हुआ करता था। आज व्यापारियों के घर पर कोई मेहमान भी आकर घंटी बजाता है, तो वे डर जाते हैं कि कहीं ये इनकम टैक्स, जीएसटी या ED वाले तो नहीं आ गए हैं। ऐसेा देश में माहौल हो गया है।"

फिरोजाबाद से उम्मीदवार है रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय

रामगोपाल यादव का बयान ऐसे समय में आया है, जब लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत यूपी की 10 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इन 10 सीटों में फिरोजाबाद लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां से राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव चुनावी मैदान में है। अक्षय यादव इस सीट को दोबारा जीतने की कोशिश करेंगे। इस सीट पर उन्होंने 2014 में जीत हासिल की थी। हालांकि 2019 में वह एक करीबी मुकाबले पर इस सीट से हार गए थे।

इन 10 सीटों पर हो रहा मतदान

तीसरे चरण के उत्तर प्रदेश की संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली सीट पर मतदान हो रहा है। इस चरण में 100 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 1.88 करोड़ मतदाता करेंगे। इनमें एक करोड़ से अधिक पुरुष मतदाता और 87 लाख से अधिक महिला मतदाता शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- जब एक वीडियो के चलते पूरी रात नहीं सो सके अमिताभ बच्चन...PM मोदी ने किया वजह का खुलासा

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।