शरद पवार ने बारामती से पर्चा भरा, तो क्या वह अपनी बेटी और बहू के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव?

शरद पवार ने लोकसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले पर्चा भरा। बारामती सीट से एनसीपी (शरद पवार ग्रुप) ने सुप्रिया सुले को उम्मीदवार बनाया है। एनसीपी (अजीत पवार) ने सुप्रिया के खिलाफ सुनेत्रा पवार को टिकट दिया है। इस तरह यहां मुकाबला ननद और भाभी के बीच है

अपडेटेड Apr 20, 2024 पर 10:50 AM
Story continues below Advertisement
महाराष्ट्र की बारामती सीट पर मुख्य मुकाबला सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार के बीच है।

शरद पवार (Sharad Pawar) ने 18 अप्रैल को नॉमिनेशन फाइल कर दिया। उन्होंने लोकसभा चुनावों के पहले चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले नॉमिनेशन फाइल किया। उन्होंने महाराष्ट्र की बारामती सीट से बतौर निर्दलीय पर्च भरा है। तो क्या इसका मतलब है कि NCP (SCP) के दिग्गज नेता शरद पवार बारामती से चुनाव लड़ेंगे? क्या वह अपनी बेटी सुप्रिया सुले और बहू सुनेत्रा पवार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे?

पर्चा फाइल करने वाले एक ऑटो ड्राइवर हैं जिनका नाम शरद पवार हैं

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शरद पवार एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं। वह इंडियन गिग वर्कर्स फ्रंट के हिस्सा हैं। यह फ्रंट पुणे, मावल शिरपुर सहित कई दूसरी लोकसभा सीटों से उम्मीदवार खड़े करना चाहता है। ऑटो रिक्शा चलाने वाले शरद पवार के रोल मॉडल महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार हैं। 1988 में उनकी दादी ने उनका नाम तब शरद पवार रखा था जब शरद पवार दूसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे।


शरद पवार चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया का करेंगे इस्तेमाल

ऑटोरिक्शा चलाने वाले शरद पावर को सोशल मीडिया की ताकत में भरोसा है। वह अपने चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना चाहते हैं। उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पैसा कोई समस्या नहीं है, क्योंकि गिग वर्कर्स को आसपास के लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है। पवार का कहना है कि गिग वर्कर्स की सुध लेने वाला कोई नहीं है। इसी वजह से उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

गिग वर्कर्स फ्रंट के कई लोग लड़ रहे चुनाव

कई दूसरे गिग वर्कर्स भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें पुणे से मनोज वटल, मावल से कैब ड्राइवर संतोष वालगुडे और शिरपुर से फूड डिलीवरी एग्जिक्यूटिव स्वपनिल लोंडे शामिल हैं। असंगठित क्षेत्र में अस्थायी और फ्रीलांस काम करने वाले लोगों को गिग वर्कर्स कहते हैं। महाराष्ट्र राजनीतिक रूप से काफी संवेदनशील राज्य है।

19 अप्रैल को था पहले चरण का मतदान

लोकसभा चुनावों में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को था। इस चरण में कुल 23 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हुआ। इनमें नागपुर की सीट भी शामिल थी। यहां से बीजेपी ने दिग्गज नेता नितिन गडकरी को तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले के दो चुनावों में उन्होंने इस सीट से जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें: UP Lok sabha Polls 2024: आखिर क्यों लटका है कैसरगंज और रायबरेली का मामला? BJP और Congress ने घोषित नहीं किए हैं उम्मीदवार

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।