Credit Cards

Tamil Nadu Election 2024 Voting: तमिलनाडु की सभी 39 सीटों के लिए मतदान खत्म, 72.09 हुई वोटिंग,रजनीकांत और कमल हासन सहित दिग्गजों ने डाला वोट

Tamil Nadu Election 2024 Voting: तमिलनाडु में लोग सुबह साढ़े 6 बजे से ही मतदान केंद्रों पर जुटने लगे। धर्मपुरी लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 67.52 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दक्षिण चेन्नई सीट पर सबसे कम 57.04 प्रतिशत मतदान हुआ। कन्याकुमारी जिले के विल्वनकोड विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में 56.68 प्रतिशत मतदान हुआ

अपडेटेड Apr 19, 2024 पर 7:41 PM
Story continues below Advertisement
Tamil Nadu Election 2024 Voting: तमिलनाडु में लोग सुबह साढ़े 6 बजे से ही मतदान केंद्रों पर जुटने लगे

Tamil Nadu Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत शुक्रवार (19 अप्रैल) की शाम तमिलनाडु की सभी 39 सीटों के लिए मतदान समाप्त हो गया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 72.09 प्रतिशत मतदाताओं ने इस दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन अधिकारियों ने शाम 5 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के आधार पर बताया कि धर्मपुरी लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 67.52 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दक्षिण चेन्नई सीट पर सबसे कम 57.04 प्रतिशत मतदान हुआ। कन्याकुमारी जिले के विल्वनकोड विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में 56.68 प्रतिशत मतदान हुआ।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और उनकी पत्नी दुर्गा स्टालिन ने चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। रजनीकांत समेत अन्य प्रमुख हस्तियों ने सुबह-सुबह मतदान किया। वहीं, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ई. के. पलानीस्वामी ने अपने गृह जिले सलेम में एक मतदान केंद्र में वोट डाला।

इसके अलावा राजधानी चेन्नई में दिग्गज एक्टर रजनीकांत और कमल हासन ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया। दोनों सुपरस्टार ने सुबह चेन्नई मतदाता केंद्र पहुंच कर वोट डाला जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान उन्होंने वोट डालने के बाद मीडिया के सामने फोटो भी खिंचवाई।


अधिकारियों ने लोगों को बूथ के भीतर स्मार्टफोन/मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी जिसके बाद कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं और अधिकारियों के बीच बहस हुई। श्रीपेरुम्बुदूर के पास 1,000 से अधिक मतदाताओं वाले परंदूर गांव में लोग सुबह साढ़े 9बजे तक भी मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंचे। परंदूर समेत कुछ गांवों के निवासी अपने क्षेत्र में एक एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं।

तमिलनाडु में लोग सुबह साढ़े 6 बजे से ही मतदान केंद्रों पर जुटने लगे। मतदान के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 190 टुकड़ियों को तैनात किया गया है। तिरुवल्लूर में कट्टुपल्ली जैसे कुछ मतदान केंद्रों में सन्नाटा पसरा रहा।

EVM में खराबी की शिकायत

श्रीपेरुम्बुदूर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले तम्बाराम के समीप एक मतदान केंद्र तथा कुछ अन्य मतदान केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में तकनीकी खामी के कारण मतदान में करीब एक घंटे की देरी हुई। अधिकारियों ने बताया कि वे तकनीकी खामी को दूर करने पर काम कर रहे हैं।

कतारों में खड़े कई मतदाताओं ने कहा कि वे कड़ी धूप के कारण सुबह ही मतदान करना चाहते हैं। राज्य में कुल 3,23,233 मतदान कर्मियों और 1.3 लाख पुलिस कर्मियों को चुनावी ड्यूटी में तैनात किया गया है। राज्य में 68,321 मतदान केंद्रों पर करीब 6.23 लाख मतदाता 950 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।

ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रमुख उम्मीदवारों में द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम के दयानिधि मारन (मध्य चेन्नई), ए राजा (नीलगिरी) और कनिमोई , भारतीय जनता पार्टी के के. अन्नामलई (कोयंबटूर), एल मुरुगन (नीलगिरि) और तमिलिसाई सौंदरराजन (दक्षिण चेन्नई), पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम (रामनाथपुरम), कांग्रेस के कार्ति चिदंबरम (शिवगंगा), अन्नाद्रमुक के जे. जयवर्धन (दक्षिण चेन्नई) और अम्मा मक्कल मुन्नेत्र कषगम (एएमएमके) प्रमुख टीटीवी दीनाकरन (थेनी) शामिल हैं।

ये भी पढे़ं- Lok Sabha Chunav 2024 1st phase Live: दुनिया की सबसे छोटी महिला ने डाला वोट, शादी के बाद दूल्हा दुल्हन भी मतदान करने पहुंचे

राजनीतिक रूप से प्रतिद्वंद्वी तमिलिसाई सौंदरराजन और प्रेमलता विजयकांत के बीच यहां सालिग्रामम में एक मतदान केंद्र में मुलाकात हुई और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। उन्होंने तस्वीरें भी खिंचवाई। पड़ोसी पुडुचेरी में भी मतदान जारी है जहां कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच मुख्य मुकाबला है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।