TMC-Congress Alliance: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने एक बार फिर कांग्रेस (Congress) की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और ऐलान कर दिया कि हम अपनी बात पर अड़े हैं, यानि आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर अकेले लड़ेगी। ये बयान ऐसे समय में आया, जब शुक्रवार को दिन में ऐसी खबरें आ रही थीं कि ग्रैंड ओल्ड पार्टी और TMC के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है और जल्द ही गठबंधन का ऐलान हो सकता है। इतना ही नहीं ममता की पार्टी ने ये भी कहा कि वो असम की कुछ सीट और मेघालय की एक सीट पर भी चुनाव लड़ेगी।