Get App

TMC-Congress Alliance: ममता बनर्जी ने कांग्रेस के अरमानों पर फेर दिया पानी, बनने से पहले ही बिगड़ गई गठबंधन की कहानी

TMC-Congress Alliance: सीट-बंटवारे की सफलता पर I.N.D.I.A. ब्लॉक में खुशी थोड़े ही समय की थी, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस ने फिर से दोहराया है कि वो पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर चुनाव अकेले बिना किसी गठबंधन के लड़ेगी। कांग्रेस को ये झटका ऐसे समय लगा है, जब चर्चा तेज थी कि दीदी को मनाने के लिए ग्रैंड ओल्ड पार्टी खूब हाथ-पांव मार रही है

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 24, 2024 पर 6:00 AM
TMC-Congress Alliance: ममता बनर्जी ने कांग्रेस के अरमानों पर फेर दिया पानी, बनने से पहले ही बिगड़ गई गठबंधन की कहानी
TMC-Congress Alliance: कांग्रेस को ये झटका ऐसे समय लगा है, जब चर्चा तेज थी कि ममता बनर्जी को मनाने के लिए ग्रैंड ओल्ड पार्टी खूब हाथ-पांव मार रही है

TMC-Congress Alliance: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने एक बार फिर कांग्रेस (Congress) की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और ऐलान कर दिया कि हम अपनी बात पर अड़े हैं, यानि आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर अकेले लड़ेगी। ये बयान ऐसे समय में आया, जब शुक्रवार को दिन में ऐसी खबरें आ रही थीं कि ग्रैंड ओल्ड पार्टी और TMC के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है और जल्द ही गठबंधन का ऐलान हो सकता है। इतना ही नहीं ममता की पार्टी ने ये भी कहा कि वो असम की कुछ सीट और मेघालय की एक सीट पर भी चुनाव लड़ेगी।

ऐसी खबरें थीं कि कांग्रेस और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व वाली TMC, जो विपक्षी गुट I.N.D.I.A का हिस्सा हैं, उसने अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA का एकजुट होकर मुकाबला करने के लिए अपनी बातचीत फिर से शुरू कर दी है।

TMC ने ऐसा क्या कह दिया?

हालांकि, राज्यसभा में TMC नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा, "कुछ हफ्ते पहले...पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि टीएमसी बंगाल की सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। हम असम की कुछ सीटों और मेघालय की तुरा लोकसभा सीट पर भी मैदान में हैं। इस स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें