महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस ने शिव सेना (UBT) के मुखिया उद्धव ठाकरे पर मराठी मानुष का शोषण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने न्यूज18 के साथ खास बातचीत में कहा कि ठाकरे और उनके नेताओं की वजह से मराठी मानुष मुंबई के पास के छोटे शहरों वसई और विरार में बसने को मजूबर हैं। उन्होंने कहा, ' ठाकरे ने मुंबई में रहने वाले 'मराठी मानुष' के लिए कुछ नहीं किया। मिलों की जमीन, चॉल या पुरानी बिल्डिंग को लेकर उन्होंने क्या किया? उन्होंने एक भी ऐसा फैसला नहीं लिया, जिसे मराठीभाषी लोगों को सहूलियत हो और वे टिक सकें।'