Get App

उद्धव ठाकरे ने मुंबई के मराठी मानुष के लिए कुछ नहीं कियाः देवेंद्र फड़नवीस

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस ने शिव सेना (UBT) के मुखिया उद्धव ठाकरे पर मराठी मानुष का शोषण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने न्यूज18 के साथ खास बातचीत में कहा कि ठाकरे और उनके नेताओं की वजह से मराठी मानुष मुंबई के पास के छोटे शहरों वसई और विरार में बसने को मजूबर हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 15, 2024 पर 11:33 PM
उद्धव ठाकरे ने मुंबई के मराठी मानुष के लिए कुछ नहीं कियाः देवेंद्र फड़नवीस
फड़नवीस ने बीजेपी को लेकर विपक्ष की आलोचना को भी खारिज कर दिया

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस ने शिव सेना (UBT) के मुखिया उद्धव ठाकरे पर मराठी मानुष का शोषण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने न्यूज18 के साथ खास बातचीत में कहा कि ठाकरे और उनके नेताओं की वजह से मराठी मानुष मुंबई के पास के छोटे शहरों वसई और विरार में बसने को मजूबर हैं। उन्होंने कहा, ' ठाकरे ने मुंबई में रहने वाले 'मराठी मानुष' के लिए कुछ नहीं किया। मिलों की जमीन, चॉल या पुरानी बिल्डिंग को लेकर उन्होंने क्या किया? उन्होंने एक भी ऐसा फैसला नहीं लिया, जिसे मराठीभाषी लोगों को सहूलियत हो और वे टिक सकें।'

फड़नवीस ने BDD चॉल री-डिवेलपमेंट प्रोजेक्ट का उदाहरण दिया, जिससे उनकी सरकार ने शुरूकिया था। इसके तहत लोगों को पुरानी लोकेशन पर ही बेहतर घर उपलब्ध कराने की बात है। उनहोंने कहा, 'BDD चॉल में 95 पर्सेंट मराठी बोलने वाले लोग हैं। लोगों को अब 600 वर्ग फुट का घर मिल रहा है, जबकि पहले उनके पास सिर्फ 120 फुट का घर था। उद्धव ऐसा क्यों नहीं कर सके? उन्हें एक ऐसा शानदार प्रोजेक्ट दिखाना चाहिए, जिसके बारे में वह खुद दावा कर सकें। हमने कोस्टल रोड और मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक ((MTHL) बनाया।'

'ठाकरे ने जनादेश के साथ धोखा किया, उनकी महत्वाकांक्षाओं और अहंकार की वजह से शिव सेना में हुआ विभाजन'

फड़नवीस ने एक बार फिर दोहराया कि बीजेपी ने न तो शिव सेना को तोड़ा और न ही एनसीपी में फूट के लिए वह जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, ' हमने किसी पार्टी को नहीं तोड़ा। शिव सेना में टूट की मुख्य वजह उद्धव ठाकरे का अहंकार और महत्वाकांक्षा है। ठाकरे ने जनादेश के साथ धोखा किया और महा विकास अघाड़ी ( (MVA) के साथ गए। '

सब समाचार

+ और भी पढ़ें